Samagra id, Find Samagra Id By Aadhar Card, Registration Online, Search Family Id, or Member Name &, SSSM Id Add New Member in Samagra Portal,samagra
Samagra : मध्य प्रदेश सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास Samagra id य समग्र कार्ड होना चाहिए यह अति आवश्यक है| अगर आपके पास यह समग्र कार्ड नहीं है| तो समझ लीजिए कि आपको कोई भी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा होगा| समग्र कार्ड बनवाना बड़ा ही आसान और सरल है बस इसके लिए आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए जो कि हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं|
मध्य प्रदेश सरकार में चाहे आप को राशन लेना हो या आपको सरकारी हॉस्पिटल में फ्री में इलाज कराना हो इसके अलावा आपको पेंशन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाना हो या फिर आपके बच्चों को स्कूल में दाखिला लेना हो सभी जगह समग्र कार्ड काम में लाया जाता है इसलिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है|
अगर आप भी अपना समग्र कार्ड बनवाने के लिए यहां वहां सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं और इसके बाद आप यहां पर यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो अब आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि यहां दी गई पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और आप सीधे तौर पर अपना समग्र कार्ड बनवा पाएंगे|
तो अगर आप भी समग्र कार्ड बनवाना चाहते हैं और अपने परिवार को सभी सरकारी सेवाओं का लाभ देना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सभी प्रक्रिया को नियम फॉलो करें
Samagra Portal is a portal run by the Government of Madhya Pradesh where you get the benefit of ration card, pension, and a lot of schemes easily, so if you also want to take advantage of the services here and get your Samagra ID. So read the information given below carefully. |
समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज
Samagra id Madhya Pradesh Govt. ( बहुजन हिताय बहुजन सुखाय ) के आधार पर चलते हुए Madhya Pradesh में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु Samagra Portal का निर्माण किया गया है|
जिसके माध्यम से सभी लोगों तक इन सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके तो अगर आप भी यह लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें |
✅ योजना का नाम ✅ | SSSM Id, Add New Member in Samagra Portal |
✅ योजना जारी करता ✅ | Government of Madhya Pradesh |
✅ लाभार्थी ✅ | मध्य प्रदेश राज्य के सभी निवासी |
✅ योजना की अंतिम तिथि ✅ | अभी नहीं आई |
✅ Samgra Id Login Page ✅ | यहां क्लिक करें |
✅ ऑफिशियल वेबसाइट ✅ | Samagra.gov.in |
✅ State ✅ | Madhya Pradesh |
Samagra ID ( SSSM ID ) ?
SSSM ID मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई 9 अंको की एक पहचान संख्या है | यह सभी परिवार के सदस्यों को जारी की जाती है, राज्य के सभी निवासियों के लिए 8 अंकों वाले परिवार आईडी की मदद से उनकी जानकारी प्रदान की जाती है| यह SSSM ID और परिवार आईडी मध्य प्रदेश के व्यक्ति और परिवार की पहचान होती है |
Type Of samagra ID :
Samagra id दो प्रकार की होती हैं- Samagra Family id , samagra member Id
- ✅ समग्र परिवार आईडी (Samagra Family id ) -यह आईडी पूरे परिवार को एक ही प्रदान की जाती है इस एक आईडी से पूरे परिवार की पहचान की जाती है जिसे हम समग्र परिवार आईडी के नाम से जानते हैं |
- ✅ समग्र सदस्य आई डी ( SSSM ID )– यह आईडी परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग जारी की जाती है जिससे परिवार के सभी सदस्यों की अलग-अलग पहचान की जा सके |
samagra ID Profit ?
समग्र आईडी मिल जाने के बाद परिवार के सदस्यों को निम्नलिखित प्रकार की सरकारी सेवाएं और यह सभी लाभ दिए जाते हैं |
- ☑️ यह SSSM ID पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान और निशुल्क है,आप अपनी यह समग्र आईडी बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, और सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |
- ☑️ इस SSSM ID द्वारा अस्पतालों कार्यालयों या किसी भी सरकारी काम में आपको लाभ दिलवाएगा |
- ☑️ samagra Id एक विशेष प्रकार की पहचान है जिससे मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं मिल पाएंगी और सरकारी सेवाओं को प्रदान करने में पारदर्शिता आएगी |
- ☑️ सरकार के सभी वर्गों तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा इस samagra member Id के क्रियान्वयन से सभी व्यक्तियों की पहचान आसानी से हो पाएगी |
- ☑️ पहले कुछ नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते थे लेकिन अब समग्र आईडी से उनकी पहचान हो पाएगी और उनको इस योजना का लाभ मिल पाएगा |
- ☑️ samagra member Id रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के पहले कुछ लोग एक से दो या कई बार सरकारी सेवाओं का लाभ उठा लेते थे और उनकी पहचान नहीं की जा पाती थी लेकिन अब samagra Id के बाद ऐसे समस्त लोगों की पहचान की जाएगी और उनको एक ही बार सरकारी योजना का लाभ मिल पाएगा |
samagra ID CARD USE
- ? यह SSSM ID का प्रयोग आप BPL RATION CARD आवेदन करते समय महत्वपूर्ण रूप से प्रयोग में लाया जाता है |
- ? मध्य प्रदेश मैं स्कूल में दाखिला लेने के लिए आपसे SSSM ID की मांग की जाती है वहां पर आपको यह समग्र आईडी कार्ड आवश्यक रूप से दिखाना होता है |
- ? अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में निवास करते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं | तो आपको यहां पर किसी भी नौकरी में आवेदन करने के लिए समग्र आईडी नंबर की मांग की जाती है वहां पर आपको यह नंबर देना होता है |
आवश्यक दस्तावेज |
अगर आप किसी भी परिवार की सदस्य को Samagra Portal से जुड़ना चाहते हैं तो आपको उसके निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे |
- ✳️ पहचान प्रमाण पत्र|
- ? वोटर आईडी कार्ड
- ✳️ आधार कार्ड राशन कार्ड
- ? 10वीं मार्कशीट
- ✳️ निवास का प्रमाण पत्र |
- ✳️ पानी का बिल
- ? बिजली का बिल
- ? निवास प्रमाण पत्र इत्यादि
- ✳️ दो पासपोर्ट साइज फोटो |
- ✳️ मोबाइल नंबर |
- ? आधार कार्ड इत्यादि |
SSSM ID registration कैसे करें ?
नई SSSM ID registration करने के लिए सबसे पहले इससे जुड़े हुए संबंधित अधिकारी सभी घर जाकर इसकी सर्वे करते हैं | जैसे वह सभी घर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करते हैं|
मुखिया का नाम , सदस्यों का नाम ,आयु ,वैवाहिक संबंधित जानकारी, शैक्षिक योग्यता, यह सभी जानकारी एकत्रित करके वह सभी परिवार के सदस्यों की 9 अंको की यूनिक SSSM ID और सभी परिवार को 8 अंको की यूनिक समग्र परिवार आईडी प्रदान कर देते हैं |
HOW TO MAKE SAMAGRA ID, HOW TO APPLY FOR SSSM ID ONLINE
समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं-
1- ➡️समग्र आईडी कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं|
2-➡️ समग्र आईडी कार्ड आप ऑफलाइन आवेदन करके भी बनवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इस आवेदन को सरकारी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा उस प्रक्रिया का विवरण भी हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं|
Samagra Id card online apply?
इस प्रक्रिया के माध्यम से आप समग्र आईडी कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- – समग्र आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक ↙️करके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज जाएगा|
- – अब आपको यहां पर एक नया ऑप्शन दिखाई देगा समग्र नागरिक सेवा आपको इसके विकल्प पर क्लिक करना है|
➡️यहां पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे|
1- ⏩परिवार का पंजीकरण करें ????
2- ⏩सदस्य का पंजीकरण करें????
➡️कृपया ध्यान दें:- अगर आपके परिवार में से किसी के पास भी समग्र कार्ड नहीं बना हुआ है तो आपको यहां पर परिवार का पंजीकरण करें विकल्प का चयन करना होगा|
- – और अगर आपके परिवार में से परिवार का समग्र कार्ड बना हुआ है| तो आपको सदस्य का पंजीकरण करेंगे ऊपर क्लिक ↙️करना होगा|
- – अब आपको यहां पर अपने अनुसार परिवार का पंजीकरण करें या सदस्य का पंजीकरण करें के ऊपर क्लिक करना ↙️ होगा जैसा कि हम आपको यहां पर परिवार का पंजीकरण करें के ऊपर क्लिक करके आगे की जानकारी बताते हैं|
- – जैसे ही आप परिवार पंजीकरण के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- – यहां पर आपके सामने एक नया विकल्प दिखाई देगा रिक्वेस्ट ओटीपी टू वेरीफाई रजिस्ट्रेशन ऑन न्यू फैमिली मेंबर यहां से आपको फैमिली मेंबर का सत्यापन कराना है|
➡️DETAILS OF FAMILY HEAD
- – इसके बाद आपको यहां पर फैमिली हेड डीटेल्स की जानकारी यहां पर भरनी है|
➡️Samgra ID address detail
- – इसके बाद आपके सामने यहां पर एड्रेस संबंधी जानकारी भरनी होगी|
- – एड्रेस संबंधी जानकारी भरने के लिए आपको यहां पर अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा, उसके बाद अपने जॉन और कॉलोनी का चयन करना होगा, तथा अपना पूरा एड्रेस सही भरना होगा|
➡️samagra ID document uploads
- – समस्त आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको यहां पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
➡️Samagra Id family member add
- – अब आपको यहां पर फैमिली मेंबर को ऐड करना होगा तो आप जो फैमिली मेंबर को जोड़ना चाहते हैं उन फैमिली मेंबर का विवरण यहां पर दें|
- – इसके बाद आपको ऐड मेंबर के ऊपर क्लिक करना है और फैमिली मेंबर को यहां पर जोड़ देना है
- – इस प्रकार से समस्त जानकारी भरने के बाद आपको अपने आवेदन को सफलतापूर्वक कंप्लीट कर देना है|
find samagra ID ?
✅ create samagra family ID?
✅ Samgra ID family member add??
✅ Samgra ID mobile number add ?
✅ समग्र आईडी पर Offline मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें??अगर आप अपने समग्र आईडी पर ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करा पा रहे हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं| इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर समग्र कार्यालय के ऑफिस में जाना होगा वहां पर आपको एक एप्लीकेशन देनी होगी कि आप अपना समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं| एप्लीकेशन देने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके समग्र आईडी पर आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया जाएगा| |
✅ परिवार के सदस्यों को SSSM ID से जोड़ने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया |
किसी भी परिवार के नए सदस्य को Samagra Portal या एसएफएम आईडी से जोड़ने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भर के भी कर सकते हैं |
- ⭕ इसके लिए आपको संबंधित जुड़े हुए कार्यालय जाना होगा |????
- ⭕ वहां से आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा |
- ⭕ आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही भरे|
- ⭕ जिस भी नए सदस्य को जोड़ना चाहते हैं उसका संपूर्ण विवरण भरें|
- ⭕ इसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज उसके साथ अटैच करें |
- ⭕ इसके बाद इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को इस संबंधित कार्यालय में जमा कर दें|
- ⭕ कुछ दिनों के बाद आपकी सदस्य को आपकी समग्र फैमिली आईडी के साथ जोड़ दिया जाएगा |
Samagra ID क्यों जरुरी हैं ?
- ? निम्नलिखित बताई गई सरकारी योजनाओं में समग्र आईडी को प्रयोग में लाया जाता है|
- ⭕ पेंशन सहायता
- ? Vivah Anudan Yojana
- ? छात्रवृत्ति शिक्षा प्रोत्सा्हन
- ? बीमा सहायता
- ? प्रसूति सहायता
- ? प्रसूति अवकाश सहायता
- ? विकलांग छात्रावासी बच्चे
- ? श्रमिक संवर्ग कार्डधारी
- ? अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे
- ? मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता
- ?वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन
- ? सामाजिक सुरक्षा पेंशन के Beneficiary
अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त BPL. Family एवं प्राथमिकता के लाभांवित Beneficiary एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से Samagra Portal पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या Beneficiaries को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत Beneficiary का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओ का लाभ प्रदाय किया जाता हैं।
Samagra ID की क्या उपयोगिता है ?
- ↘️ Beneficiary को बार-बार आवेदन करने एवं सरकारी कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।
- ↘️ योजनाओ का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि Samagra Portal के आधार पर Beneficiary किन्ही योजनाओ हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- ↘️ शतप्रतिशत Beneficiaries के सत्यापन एवं योजनाओ के दोहरीकरण से बचा जा सकेगा।
- ↘️ अपात्र Beneficiaries को Programo से दूर किया जायेगा।
- ↘️ Beneficiary को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
- ↘️ सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात् Beneficiary को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।
- ↘️ योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। Beneficiaries को जानकारी Portal पर रहेगी।
- ↘️ Nationalized banks को नागरिकों की सत्यापित जानकारी Saving account खोलने में सहायक होगा।
How to Print samagra BPL card from mponline
- ? समग्र आईडी में आप अपने समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट कैसे करेंगे |
- ? जैसा की हम आपको बता दे आवेदक mponline samgra पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा |
- ? यह ऑनलाइन आवेदक समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है यहाँ से यह आवेदन किया जा सकता है।
- ? इसके लिए सबसे पहले होम पेज पर जाना होगा |
- ? यहाँ पर जाने के बाद होम में आपको ”यूजर मैनुअल” के विकल्प पर क्लिक करे ।|
- ? जैसे ही आप यहाँ यूजर मैनुअल पर क्लिक करेंगे तो आप इस के तहत ” समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट ‘ विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- ? अब आपको यहाँ मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी । ‘
- ? इसके बाद आप यहाँ से ‘समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट’ बटन पर क्लिक करें।
- ? अब आपका समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट हो जायेगा
? Samagra Family ID. एवं सदस्य ID. कैसे लें
- ? Samagra Family ID एवं सदस्या ID. प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय (नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत ) एवं जिला स्तअर पर भी संबंधित कार्यालयों पर संपर्क किया जा सकता हैं।
- ? Samagra Portal (http://samagra.gov.in/)???? पर अपने क्षेत्र का चयन कर आवश्यएक जानकारी एंटर करने पर Samagra Family ID. एवं सदस्यन ID. को प्राप्त किया जा सकता हैं ।
Samagra id Search करें☑️
Samagra Portal पर प्रदेश मे निवासरत समस्तस Family एवं Family के सदस्यों का Registration किया गया हैं ।
Portal पर Family एवं Family के सदस्यय के Registration के साथ ही Samagra Portal से स्वजत: ही Family के लिये 8 अंको का Samagra Family ID. एवं Family सदस्यर के लिये 9 अंको का Samagra सदस्यप ID. जनरेट हो जाती हैं|
यह Samagra Family ID एवं सदस्यस ID. किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायक होती हैं। यह दोनो Samagra Family ID एवं सदस्य ID. एक यूनिक ID. हैं।
Samagra Family ID. से लाभ :-☑️
Madhya Pradesh Govt. के द्धारा विभिन्नन Beneficiary मूलक योजनाओ का क्रियान्व यन किया जाता हैं सभी Beneficiary मूलक योजनाओ एवं सेवाओं के लिये Samagra Family ID एवं सदस्यग ID. सहायक हैं क्योंयकि यदि Beneficiary की समपूर्ण जानकारी Portal पर सत्याापित हैं।
Beneficiary यदि योजना एवं सेवा हेतु सभी शर्ते पूर्ण करता हैं तो उक्तप Beneficiary योजना का लाभ आसानी से प्राप्तत कर सकता हैं । Samagra Family ID. एवं सदस्यग ID. के आधार पर व्यकक्ति स्वंसय Samagra Portal पर जाकर अपने एवं अपने Family से संबंधित बेसिक जानकारी को देख सकता हैं |
? Madhya Pradesh. की सेंवाओं की पात्रता आधारित सेवा
Samagra Portal पर प्रदेश मे निवासरत समस्त Family एव Family के सदस्यों की जानकारी को Samagra Portal पर उपलब्ध करा दिया गया हैं | जिसमें व्यक्ति का संपूर्ण विवरण जैसे कि Name, पिता का Name, माता का Name, पति/पत्नि का Name, आयु, जन्म दिनांक, लिंग, जाति, व्वयसाय, Family एएवाय, BPL, धर्म, वैवाहित स्तर, शैक्षणिक स्तर, श्रमिक संवर्ग में पजीयन, पेंशन |
Beneficiary, विकलांगता, बचत खाते की जानकारी, भूमि की जानकारी भी Samagra Portal पर उपलब्ध हैं। डेटा उपलब्ध होने के उपरांत समस्त पेंशन योजनाओ के Beneficiaries का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा रहा हैं |
? Beneficiaries का सत्यापन कार्य
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत एवं प्राथमिता Family का सत्यापन कार्य भी Samagra Portal के माध्यम से किया जा रहा हैं|
प्राथमिकता Family के अंतर्गत विभिन्न-विभिन्न 22 श्रेणियों का सत्यापन कार्य Samagra Portal पर किया जा चुका हैं।
Samagra Portal पर समस्त योजनाओ एवं Programo की जानकारी उपलब्ध होने एवं नागरिकों का डेटाबेस उपलब्ध होने से ? Samagra Portal स्वतः ही व्यक्ति योजनाओ एवं Programo हेतु पात्रता रखता हैं |
Madhya Pradesh. की सेंवाओं की पात्रता मापदण्ड के आधार पर सेवाओं का लाभ दिया जा सकता हैं तथा समस्त योजनाओ का लाभ एक ही स्थान से ही उपलब्ध कराया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना हेतु पात्रता रखता हैं किंतु जानकारी के आभाव में संभव हैं |
? योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन स्वीकृति-
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं कर पाया हो अतः इस स्थिति में संबंधित जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा चुने हुए कर्मचारी स्वंय उक्त व्यक्ति के घर जाकर उस व्यक्ति को योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायेगें तथा उसे योजनाओ के आवेदन पत्र उपलब्ध करायेगें, उस व्यक्ति से आवेदन पत्र भराकर संबंधित निकाय जमा कर योजनाओ का लाभ देना सुनिश्चित करेगें तथा ? Samagra Portal पर जानकारी को अद्यतन करेगें।
समस्त Beneficiaries को योजनाओ की आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु Samagra Portal पर एक ही Saving account आवश्यक हैं, Beneficiary के Portal पर उपलब्धग बचत खाते मे ही समस्तल योजनाओ एवं Programo का लाभ सीधे ट्रेजरी के माध्य म से पहुंचाया जा रहा हैं।
Samagra Portal के उददे्श्य :
- योजना एवं Relief fund की दरों का युक्तियुक्तकरण ।
- नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना।
- विभिन्न Programo की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा Beneficiary मूलक जानकारी तथा Programo की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु Portal पर उपलब्धू कराना तथा Govt. की Beneficiary मूलक योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/Family का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
- पात्र Beneficiary को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
- सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
- Beneficiaries का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर Beneficiary जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
- सहायता प्राप्ता करने के लिये कम से कम समय लगे इस हेतु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
- अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित Beneficiary तक पहुंच बनाना।
- योजनाओ के क्रियान्वतयन में पारदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।
Samagra Portal : SSSM ID ( samagra.gov.in )
Samagra Portal पर प्रदेश मे निवास समस्त् Family एवं Family सदस्यों की संपूर्ण जानकारी जैसे कि Name, पिता का Name, जाति, व्यावसया, शिक्षा, वैवाहिक के Beneficiary , Saving account Number BPL विकलांगता, इत्यादि का डेटा उपलब्ध् हैं|
Portal की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि Portal पर जैसे ही नवजात शिशु का जन्म होगा प्रसूति सहायता दी जायेगी उस दिनांक को उसका Name Portal पर दर्ज हो जायेगा।
जैसे ही वह 3 वर्ष की आयु के समीप पहुंचेगा वह आंगनबाड़ी में प्रवेश की List के लिये उपलब्ध रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम में इसका उपयोग होगा।
- जैसे ही 5 वर्ष की उम्र में आयेगा उसे स्कूल में प्रवेश के लिये उसका List में Name उपलब्ध रहेगा। स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में बारबार छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरने की औपचारिकता से बचेगा|
- 18 वर्ष से ऊपर की कन्या जो BPL.श्रेणी की है को उन्हें Vivah सहायता की List में वह उपलब्ध रहेगी।
- जो Beneficiary गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो वह पेंशन के लिये पात्रता की श्रेणी में आयेगा।
- किसी भी Family में यदि काम करने वाले पुरूष की मृत्यु होती है और उसके मृत्यु के तुरन्त बाद राष्ट्रीय Family सहायता के साथ-साथ उसकी विधवा पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत होने लगेगी।
- 22 पात्रता श्रेणियों में आने वाले समस्तक पात्रता Family को राष्ट्रीचय खाद्य सुरक्षा का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Samagra Portal पर नए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Samagra Portal पर नए बच्चों का Registration क्यों जरूरीः- Madhya Pradesh. Govt. योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत जन्मी मृत्यु रजिस्ट्री करण अधिनियम, 1969 की धारा 12/17 तथा Madhya Pradesh. जन्म्-मृत्युप रजिस्ट्री करण नियम, 1999 के नियम 8/13 के अंतर्गत जारी किया जाता हैं |
किसी भी नवजात शिशु के जन्म का Registration करवाना कानूनन जरूरी हैं-
वर्तमान में Madhya Pradesh. Govt. की विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन Samagra Portal के माध्यम से किया जा रहा हैं, तथा जन्म के उपरांत से ही Madhya Pradesh. Govt. की महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ दिया जाना प्रांरभ कर दिया जाता हैं। Samagra Portal पर प्रदेश में निवासरत समस्त Family का डेटा उपलब्ध हैं इसी कारण डेटा अपडेशन होना अतिआवश्याक हैं |
नवजात शिशु जन्म लेता हैं तो उसका Samagra Portal पर Registration-
यदि किसी Family में कोई नवजात शिशु जन्म लेता हैं तो उसका Samagra Portal पर Registration होना अतिआवश्यक हैं अन्यथा वह Govt. की विभिन्न योजनाओ के लाभ से वंचित हो सकता हैं। Samagra Portal पर जन्म का Registration करने से भविष्य में पात्रता के अनुसार किसी भी सेवा का लाभ सीधे बच्चे को दिया जा सकता हैं |
बिना किसी सत्यापन के अर्थात् एक बार Samagra Portal पर सत्यापित होने के उपरांत जन्म दिनांक हेतु प्रमाणिक रहेगा।
Registration कौन कर सकेगें– जहां Family निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय नए बच्चों को Samagra Portal पर Registered कर सकेगें।
SSSM ID Registration किस आधार पर कर सकेगें-
जिस बच्चे का संबंधित निकाय द्वारा जन्म certificate उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा Registration किया जायेगा।
Online Samagra Portal Registration हेतु आवश्य क जानकारीः-
Family Samagra ID पिता का Name , पिता की Samagra ID माता का Name, माता की Samagra ID जन्म स्थान, जन्म दिनांक, जन्म certificate जारी करने की दिनांक इत्यादि जानकारी को Samagra Portal पर सत्यापित करना आवश्यक होगा।
व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद Samagra Portal पर कैसे मृतक घोषित करें
Samagra Portal पर Registered व्यक्ति का किसी भी कारण से (प्राकृति/अप्राकृतिक) देहांत हो जाता हैं तो व्यक्ति को Samagra Portal पर मृत घोषित करना आवश्यक हैं |
जिससे यदि व्यक्ति Madhya Pradesh. Govt. की योजनाओ का लाभ प्राप्त कर रहा हो तो स्वतः ही Portal के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ से व्यक्ति का Name हटा दिया जायेगा।
Samagra Portal पर व्यक्ति को मृत घोषित करने से Family सदस्य से उसका Name हटा दिया जायेगा तथा यदि Family किसी प्रकार की अनुग्रह सहायता या बीमा सहायता के अंतर्गत आता हैं तो उसे उक्त लाभ प्रदान किया जायेगा।
MP Samagra Portal पर मृत जानकारी को प्रमाणिक जानकारी मानकर Family को पात्रता अनुसार अन्य लाभ जैसे कि राष्ट्री य Family सहायता, बीमा सहायता एवं अंत्येवष्टि सहायता का लाभ भी दिया जा सकेगा जिसकी जानकारी Samagra Portal पर उपलब्ध हो जायेगीं एवं समस्त मृत व्यक्तियों का डेटाबेस भी Samagra Portal पर उपलब्ध रहेगा उनकी मृत्यु संबंधी जानकारी सहित।
Registration कौन कर सकेगें-
जहां Family निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय व्यक्तियों को उनकी मृत्यु के उपरांत Samagra Portal पर मृत घोषित कर सकेगें, जो कि पूर्णतः प्रमाणित होगा। Registration किस आधार पर कर सकेगें- जिस व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा म्त्यु certificate उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा व्यक्ति को Samagra Portal पर मृत घोषित किया जा सकता हैं।
Portal पर Registration हेतु आवश्याक जानकारीः-
Family Samagra ID., मृत व्यक्ति का Name , मृत व्यक्ति की Samagra ID., लिंग, मृत्यु दिनांक, मृत्यु का कारण, मृत्युर का स्था न , माता –पिता का Name एवं Samagra Portal ID. , स्था,यी पता , पंजीकरण संख्याक (Samagra ID) पंजीकरण दिनांक, जारी करने की दिनांक इत्यादि जाकनारी को Samagra Portal पर सत्यापित करना आवश्यक होगा।
छूटे हुए Family को MP Samagra Portal पर Registere
यदि कोई Family Samagra Portal पर Registered नहीं हो पाया हैं तो उक्त Family Samagra Portal पर अपने Family एवं Family सदस्यों का Registration करने हेतु अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगा |
जहां संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय यह पूर्णतः सुनिश्चित करेगें कि उक्त व्यक्ति का Name पूर्व से ही MP Samagra Portal पर उपलब्ध ना हों।
Name उपलब्ध होने की दशा में उक्त व्यक्ति को MP Samagra Portal ID उपलब्ध करायेगें किंतु पूर्णत Portal पर सत्यापित करने के उपरांत। यदि व्योक्ति का Registration Samagra Portal पर नहीं हैं तो कार्यालयों द्वारा उस व्यक्ति को Samagra सर्वे का प्रारूप (दोना प्रारूप- Family एवं Family सदस्य) निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा । उपरांत व्यक्ति समस्त जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भरकर तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
महत्वपूर्ण दस्तावेज-
जैसे कि BPL. certificate, Cast Certificate, अंत्योदय कार्ड , श्रमिक संवर्ग Registered श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु certificate, विकलांगता certificate, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण certificate जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यतक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर उपलब्ध कराना होगा,
उपरांत संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करेगें तथा Portal पर Registration कर संलग्न प्रमाण के आधार पर व्यकक्ति की समस्त जानकारी को Portal पर सत्याबपित करेगें जिससे उक्तं व्य क्ति योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्ता कर सकें।
Samagra Portal पर Registered Family में नवीन सदस्यों को कैसे जोड़े
Samagra Portal पर Registered किसी Family सदस्य की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं अर्थात् उस सदस्य का Registration Samagra Portal पर नही हो पाया हो तो वह व्यक्ति अपने क्षेत्र के संबंधित जनपद पंचातय/नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगें जहां जनपद पंचायत/नगरीय निकाय कार्यालय यह सुनिश्चित करेगें कि व्यक्ति की जानकारी MP Samagra Portal पर उपलब्ध नहीं हैं ,
तथा यह स्पष्ट करेगें कि क्या व्यक्ति का सर्वे के समय सर्वे नहीं किया गया था या संबंधित निकाय द्वारा MP Samagra Portal पर व्यक्ति का Registration नहीं किया गया कारण का स्पष्ट उल्लेख कर व्यक्ति से समस्त जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भराकर तथा
महत्वपूर्ण दस्तावेज-
जैसे कि BPL. certificate, Cast Certificate, अंत्योदय कार्ड , श्रमिक संवर्ग Registered श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु certificate, विकलांगता certificate, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण certificate जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यपक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कराकर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करेगें तथा Portal पर Family सदस्य के रूप में Registration करेगें।
Vivah के उपरांत कन्या का एक Family को छोडकर दूसरे Family में जाने पर ?
कन्या Vivah उपरांत अपने Family को छोडकर पति के घर जाती हैं जिसके कारण उस कन्या का Name स्वंय के SSSM ID सदस्य से हटाकर पति के SSSM ID में सदस्य के रूप में किया जाना होता हैं,
पति के घर पर Family सदस्य के रूप में Samagra Portal पर Registration करने हेतु आवश्यक हैं कि कन्या की जानकारी Samagra Portal पर पूर्व से ही उपलब्ध रहे तथा कन्या की शादी की जानकारी भी Samagra Portal पर उपलब्ध रहे यह आवश्यक नहीं हैं कि कन्या ने मुखयमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लिया हैं या नहीं।
Vivah Registration Samagra Portal पर आवश्यक क्यो ?
Madhya Pradesh. Govt. के अनुसार Vivah के उपरांत Vivah का Registration किया जाना अनिवार्य हैं। Vivah certificate आपके Vivah का प्रमाणीकरण होता हैं तथा यह आपको Vivahित प्रमाणित करता है। Vivah certificate Vivah प्रमाणीकरण, Name बदलने की दशा में लाभदायी होता हैं |
अतः Samagra Portal पर Vivah उपरांत Vivah का Registration होना आवश्यक हैं जिससे कन्या का Family Samagra ID. पति के Family ID ( SSSM ID ). से मैप किया जा सकें। Registration कौन कर सकेगें- जहां Family निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/वार्ड कार्यालय Vivah उपरांत Samagra Portal पर Vivah का Registration कर सकेगें।
New SSSM ID Registration किस आधार पर कर सकेगें-
जिस कन्या के Vivah के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा Vivah certificate उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा कन्या के Vivah संबंधी जानकारी को अद्यतन किया जा सकता हैं।
SSSM ID Portal पर Registration हेतु आवश्याक जानकारीः-
Family Samagra ID कन्या का Name , कन्या की Samagra ID , पिता का Name, पिता की Samagra ID ( SSSM ID )., माता का Name, माता की Samagra ID., जन्म दिनांक, Vivah दिनांक, वर का Name, वर के पिता का Name, Vivah स्थान का Name, इत्यादि जाकनारी को Samagra Portal पर सत्यापित करना आवश्याक होगा।
समग्र पोर्टल कांटेक्ट ( SSSM ID)
Name :- B Chandrashekhar
Mission Director
(Directorate of Social Justice)
पेंशन योजनाओं, योजनाओं, परिवार कार्ड से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया ईमेल करें:
mdcmsssm@gmail.com
पता :-सामाजिक न्याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
फोन :- 0755- 2558391
फेक्स 2552665
samagra id, samagra, samagra portal, samagra shiksha, samagra shiksha portal, samagra id by name, samagra shiksha abhiyan, samagra portal id, samagra id portal, shiksha samagra, samagra shiksha portal login, samagra login, samagra pension, samagra id search, samagra kite, samagra it@school
?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??
? Follow US On Google News | Click Here |
? ✅Whatsapp Group Join Now | Click Here |
? ✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
?✅ Telegram Channel | Click Here |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
? ✅Website | Click Here |
FAQ?
What is samagra portal?
It is one of the Government of Madhya Pradesh government to provide complete social security to the most vulnerable, poor, elderly, laborers, disabled, as well as girls, widows and abandoned women and dependent children and sick members of the society living in Madhya Pradesh. Important initiative
क्या मध्य प्रदेश के निवासी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
जी हां समग्र पोर्टल और समग्र आईडी मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए ही मान्य है
समग्र परिवार आईडी और समग्र मेंबर आईडी क्या अलग-अलग है ?
जी हां समग्र परिवार आईडी एक परिवार की पहचान होती है और समग्र मेंबर आईडी उस परिवार के सदस्य की एक पहचान होती है |
SSSM ID Registration किस आधार पर कर सकेगें?
Family Samagra ID.,
कन्या का Name ,
कन्या की Samagra ID.,
पिता का Name,
पिता की Samagra ID ( SSSM ID ).,
माता का Name,
माता की Samagra ID.,
जन्म दिनांक, Vivah दिनांक, वर का Name, वर के पिता का Name, Vivah स्थान का Name,
इत्यादि जाकनारी को samagra portal पर सत्यापित करना आवश्याक होगा।
क्या परिवार के सभी सदस्यों का समग्र आईडी कार्ड बन सकता है ?
जी हां! आप परिवार के सभी सदस्यों का समग्र आईडी कार्ड बनवा सकते हैं