Shadi Anudan Yojana : शादी हैतू ₹51000 की सहायता राशि लेना चाहते हैं तो तुरंत यहां से आवेदन करें 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में क्या क्या है

Shadi Anudan Online Form,sadi anudan,UP Shadi Anudan Status,vivah anudan status check,Vivah Anudan Online Apply,Shadi Anudan Status

Shadi anudan Yojana – का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर दिया गया है| इस Shadi Anudan Yojana के अंतर्गत बेटी की Shadi के लिए सरकार ने ₹51000 की प्रोत्साहन राशि देना शुरू कर दिया है| और जो भी परिवार गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं| वह अपनी बेटी की Shadi के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं तो आप भी विवाह Shadi Anudan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आर्थिक मदद ले सकते हैं ( UP Shadi Anudan Online Form : Vivah Anudan Status) |

? Yojana Ka NameSadi Anudan Yojana Uttar Pradesh
? StateUttar Pradesh
? Yojana Suru Ki GaiCM Akhilesh Yadav
? LabharthiAll eligible eligible girls of Uttar Pradesh
?UddeshyTo provide financial help for marriage to the needy.
? Kiske Dwara Suru Ki GaiUttar Pradesh Sarkar
? Websiteshadianudan.upsdc.gov.in

 UP Shadi Anudan Online?

बेटियों की Shadi के लिए सरकार ने विशेष Shadi Anudan शुरू किया है प्रत्येक राज्य में बेटियों की Shadi के लिए नई नई योजनाएं चलाई जाती हैं| इन योजना का लाभ ऐसे गरीब कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को दिया जाता है|जो कि अपना गुजर बसर नहीं कर पा रहे होते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह बेटियों की Shadi धूमधाम से कर सकें|

सरकार ने इसी के लिए Shadi Anudan Yojana का शुभारंभ किया है| तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं इसका पैसा सीधे ही आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है|और इसमें किसी भी प्रकार से दलालों यह सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होते हैं यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है|

About sadi anudan Yojana  in Hindi?

  • Shadi Anudan योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा 5 दिसंबर 2016 को पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया था |
  • पुत्रियों की Shadi Anudan हेतु सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए ऐसे व्यक्तियों को इस योजना में शामिल किया गया है जोकि सबसे ज्यादा गरीब है और इस योजना का लाभ उन्हीं के पास पहुंचाया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में पुत्रियों के विवाह हेतु अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
  • विवाह Shadi Anudan योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ ₹51000 और ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना का लाभ ₹40000 आर्थिक रूप से बिगड़े हुए परिवारों को दिया जाएगा |
  • मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई गई इस योजना को पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत रखा गया है यहां पर सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं और यहां पर आवेदन ऑनलाइन रूप से किया जाता है जिससे यहां पर पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनी रहती है |
  • यह योजना उन पुत्रियों को शामिल किया जाएगा और उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी |
  • Vivah Anudan में प्रत्येक परिवार और लाभार्थी को शामिल करते हुए ₹20000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के क्रियान्वयन में और पूर्ण रूप से पारदर्शिता लाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर सभी Shadi और विवाह महोत्सव में जाकर उन का अवलोकन करें और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस योजना का लाभ सभी गरीब और आर्थिक परिवारों को मिलना चाहिए यह सुनिश्चित करें |
  • Shadi Vivah Anudan योजना का लाभ लेने हेतु सभी आवेदकों को इस योजना का आवेदन Shadi की तिथि से 90 दिन पूर्व था 90 दिन पश्चात तक करना अनिवार्य होगा |

Shaadi Anudan Online Apply Eligibility?

  • शादी विवाह योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • उत्तर प्रदेश sadi anudan योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक और वर्ग की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • UP Shadi Anudan Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की वार्षिक आय ₹50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • उत्तर प्रदेश विवाह शादी अनुदान योजना का लाभ सभी जाति के व्यक्ति ले सकते हैं
vivah anudan form

Required Dacument Shadi anudan online avedan?

अगर आप Shadi Anudan Online आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करें | सभी दस्तावेजों की एक फाइल तैयार करके रखें जिससे कि आपको बाद में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |

  • Shadi Anudan Online आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
  • Vivah Anudan Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Shadi का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • बैंक पासबुक होनी चाहिए |
  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र होना चाहिए |
  • प्यारे दोस्तों Shadi Anudan लेने के लिए ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र ,बैंक पासबुक ,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड , विवाह प्रमाण पत्र यह सभी PDF में 40 KB के बीच होने चाहिए |

Vivah Anudan Form – shadi anudan online registration?

  • Vivah Anudan में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Vivah Anudan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं डायरेक्ट ही वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दी गई लिंक पर CLICK करें और Shadi Anudan की वेबसाइट ( www.shadianudan.upsdc.gov.in ) खोलें |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पे जाएगा आपको यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उस कैटेगरी का चयन करना है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं |
sadi anudan
  • अगर आप सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं तो आप पहले विकल्प का चयन करेंगे- |
  • उसके अलावा अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से आते हैं तो आप दूसरे विकल्प का चयन करेंगे –  |
  • उसके अलावा अगर आप अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं तो आप तृतीय विकल्प का चयन करेंगे –  |
  • जैसे ही आप अपनी श्रेणी का चयन कर लेते हैं तो आपके सामने Shadi Anudan Online आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है |
Vivah Anudan Status
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में Shadi का पूरा ब्योरा लिखना है और यहां पर सभी जानकारी सही सही और सत्य भरी जानी चाहिए |
  • Shadi का संपूर्ण विवरण भरने के बाद अब आपको अपनी वार्षिक आय का विवरण भरना होगा और उसके बाद अपनी बैंक का विवरण देना होगा |
  • आवेदन को सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको एक बार जांच लेना है कि क्या यहां पर जानकारी सही-सही भरी गई है या नहीं |
  • अगर आवेदन में भरी गई जानकारी सही है तो आपको जमा करें बटन पर CLICK करना होगा |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जाएगा |
  • अब आपको आवेदन पत्र संशोधन और फाइनल सबमिट करें के बटन पर CLICK करना होगा |
shadi anudan
  • इस पर CLICK करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा आप से यहां पर कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
  • सबसे पहले आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा |
  •   उसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर डालना होगा, और उसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा|
  • और कैप्चा कोड भरकर सर्च करना होग|
  • यहां से अपने आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा |
sadi anudan
  • अब आपको इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा तो उसके लिए आपको आवेदन पत्र प्रिंट के ऊपर CLICK करना होगा |
sadi anudan status
  • CLICK करने के बाद आप से यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा तो आपको यहां पर अपना sadi anudan रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा और सबमिट बटन पर CLICK करना होगा |
  • अब आप अपने आवेदन को प्रिंट निकाल सकते हैं जैसे ही आप इस आवेदन की प्रिंट निकाल लेते हैं तो आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ इस आवेदन को जिला समाज कल्याण कार्यालय मैं जाकर जमा करना होगा और वहां से इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी |

[ VIDEO ] shadi anudan online registration

Shadi Anudan status | Vivah Anudan Status Check?

  • Vivah Anudan Status देखने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ( shadianudan.upsdc.gov.in ) |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपको ( Vivah Anudan Status ) आवेदन पत्र की स्थिति के बटन पर CLICK करना होगा |
Vivah Anudan Online
  • vivah anudan status check करने के बटन पर CLICK करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
  • इसमें सबसे पहले आपसे वित्तीय वर्ष पूछा जाएगा और उसके बाद आपसे अकाउंट नंबर & रजिस्टर्ड नंबर पूछा जाएगा तो आप यहां पर अपना रजिस्टर नंबर लिखकर सर्च के बटन पर CLICK करें |
शादी अनुदान योजना
  • सर्च करने के पश्चात आपको यहां पर आपके Vivah Anudan Status की स्थिति दिखा दी जाएगी |

shadi anudan form in pdf Download ?

Shadi Anudan Form को डाउनलोड करने के लिए यहां दी गई लिंक पर CLICK करें और पीडीएफ में Shadi Anudan आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें |

इस आवेदन को डाउनलोड करने के बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सफलतापूर्वक भर लें | और यह आवेदन के माध्यम से ही आप कंप्यूटर पर ऑनलाइन आवेदन करें जिससे के ऑनलाइन आवेदन करते टाइम आप सभी जानकारी को सही-सही भरे और आपसे कोई गलती ना हो पाए |

कब तक मिल जाता है sadi Anudan Yojana का पैसा?

सभी आवेदन करता यह जानना चाहते हैं कि कब तक Sadi Anudan योजना का पैसा बैंक खाते में भेज दिया जाता है| तो जैसा कि हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से इसके लिए 30 से 60 दिन का समय निर्धारित किया गया है| या फिर आपको इस योजना का लाभ मिलने में 90 दिन का भी समय लग सकता है| यह सभी कार्य प्रणाली आपके ग्राम विकास अधिकारी और आवेदन सत्यापित करता सभी अधिकारियों के ऊपर निर्धारित की जाती है|

जैसा कि हम आपको बता दें कि यह योजना उत्तर प्रदेश में चलाई जाती है और आपको सीधे शब्दों में बताएं तो अगर आपको जल्दी काम कराना है तो इसके लिए आपको खुद से अपनी कार्यवाही को पूरा करना होगा तभी आपको जल्द से जल्द का पैसा मिल सकता है|

जैसे ही आप Sadi Anudan के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन को पूरा करने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति को समय-समय पर देखते रहना है उसके बाद यह आवेदन जिस भी अधिकारी के पास जांच प्रक्रिया में जाता है और अगर वहां पर लंबित रहता है या कुछ समय तक वहां पर रुका रहता है तो तुरंत आपको उस अधिकारी से संपर्क करना है और उसे बताना है कि यह आपने आवेदन किया हुआ है और जल्द से जल्द इस आवेदन को प्रमाणित कर दें और आगे भेज दें|

अगर आप ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो आपका विवाह अनुदान का पैसा 1 महीने के अंदर ही बैंक खाते में भेज दिया जाता है और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आपके पैसे को आने में 60 से 90 दिन का समय भी लग सकता है और हो सकता है फिर भी आपको पैसा ना मिले क्योंकि यह अधिकारियों की मिलीभगत होती है जोकि करप्शन के चक्कर में आवेदन को आगे नहीं भेजती है और उस पर कार्य नहीं हो पाता है सरकार ने इस की ऑनलाइन व्यवस्था भी कर दिए लेकिन अभी भी जो भी अधिकारी है यह दलाली करना नहीं छोड़ते इसीलिए लोगों को परेशानियां होती हैं|

कैसे मिलेगा Sadi Anudan का पैसा जल्द से जल्द?

अगर आप Sadi Anudan का पैसा जल्द से जल्द चाहते हैं तो जैसा कि मैंने आपको बताया है कि आपको समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति को चेक करते रहना है और जिस भी अधिकारी के पास आपका आवेदन लंबित होता है तुरंत उस से संपर्क करना है और उस से आग्रह करना है कि वह इस आवेदन को सत्यापित करके आगे भेज दे अगर मैं अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो तुरंत ही आपको उस अधिकारी की शिकायत कर देनी है जिससे आपको पैसा जल्द से जल्द मिल जाएगा|

 

Sadi Anudan का पैसा नहीं मिल रहा है कहां शिकायत करें?

काफी लोग इससे परेशान होते हैं कि उन्होंने विवाह अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और फिर भी उनका पैसा नहीं मिल रहा है तो उन्हें कहां शिकायत करनी चाहिए तो हम आपको बता दें कि अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हुई है और अगर कोई भी अधिकारी आपकी नहीं सुन रहा है तो आपको इसके लिए शिकायत दर्ज करानी है और यह शिकायत आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज करा सकते हैं या इसके अलावा आप इस प्रकार की शिकायतों को जनसुनवाई के पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं जो कि लिखित रूप में आपकी वहां पर शिकायत दर्ज होती है और आपको वहां पर शिकायत की रसीद भी दी जाती है|

Vivah Anudan योजना और Sadi Anudan योजना में क्या अंतर है?

विवाह अनुदान योजना Sadi Anudan योजना दोनों का नाम सुनकर लोगों के मन में यह विचार आता है कि यह दोनों योजनाएं अलग-अलग है और इन दोनों का लाभ कैसे मिल पाएगा तो हम आपको बता दें कि अगर आप इन योजना का नाम सुनते हैं तो यह दोनों योजनाएं एक ही होती हैं| लेकिन लोग इन्हें दो अलग-अलग नाम जबकि यह दोनों योजनाएं एक ही नाम से जानी जाती हैं चाहे आप इसको विवाह योजना कहे चाहे आप इसको शादी अनुदान योजना कहें दोनों योजनाएं एक ही हैं|

sadi Anudan Yojana हेतु दलाल पैसे मांग रहे हैं कहां शिकायत करें?

Sadi Anudan योजना हेतु अगर आप से कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करता है या आपसे इस योजना हेतु पैसे लेता है तो आप उसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिससे उसके ऊपर कार्यवाही हो जाएगी और मैं आपसे पैसा नहीं ले सकेगा|

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि कहां पर उसकी शिकायत करनी है तो आप उसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर कर सकते हैं और इसके साथ साथ ही उसकी शिकायत को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी देख सकते हैं या आप लिखित रूप से शिकायत को दर्ज कर जिला अधिकारी के निवास पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या फिर रजिस्ट्री के माध्यम से भेज दें जिससे उस अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी जो आपसे शादी अनुदान योजना हेतु पैसों की मांग कर रहा है

Sadi Anudan Yojana के लिए क्या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

Sadi Anudan योजना के नाम पर आजकल सबसे ज्यादा लूट हो रही है जिसके लिए गरीब व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लूटा जाता है अगर वह सरकारी अधिकारियों के चक्कर लगाते हैं तो बिना पैसे का कोई भी काम वहां पर नहीं किया जाता है इसी के चलते हुए सरकार ने इस की ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है अब आपको इस योजना के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन भी करना है और ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसका सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा|
किसी भी व्यक्ति को ऑफलाइन तरीके से कोई भी आवेदन देने किसी भी अधिकारी के चक्कर नहीं लगाने होंगे ना ही किसी अधिकारी की दस्तक करवाने होंगे और ना ही उस पर मोहर लगवानी होगी आपको केवल ऑनलाइन आवेदन कर देना है उसके बाद सारा काम अधिकारियों का होता है वह अपने स्तर पर जांच करके अनुदान योजना का लाभ पहुंचा देते हैं|

कहां से कराएं शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन?

अगर आप आवेदन करना नहीं जानते हैं और शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा कॉमन सर्विस सेंटर पूरे भारत भर में काम कर रहे हैं पूरे भारत भर में 400000 कॉमन सर खोले गए हैं जिन पर जाकर आप आसानी से शादी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं|

शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन कराने का कितना चार्ज लेगा|

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर से शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करा रहे हैं तो आपको वहां पर ₹20 से लेकर ₹50 तक का शुल्क लिया जा सकता है| इतने शुल्क में आपको वहां पर शादी अनुदान योजना का आवेदन कर दिया जाएगा और आपको उसका प्रिंट आउट दे दिया जाएगा|

नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोजें?

अगर आपको पता नहीं है कि आपके नजदीकी में कौन सा कॉमन सर्विस सेंटर खुला हुआ है तो आप इसकी जांच बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|
अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल में जाना है और वहां पर आपको सर्च करना है नियर बाई कॉमन सर्विस सेंटर जैसे ही आप इतना लिखकर सर्च करते हैं तो आपको गूगल मैप पर अपने नजदीकी के सभी कॉमन सर्विस सेंटर की सूची आ जाएगी इसके बाद आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं|

क्या हम स्वयं अपना कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं|

जी हां अगर आप स्वयं का कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं| तो आपके लिए सुनहरा मौका है आप आसानी से अपना खुद का कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी स्थापित करके यह सभी प्रकार के ऑनलाइन काम शुरू कर सकते हैं जहां पर आपको काम करने का अच्छा कमीशन दिया जाता है तो कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आपको कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी के लिए यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन करें|⏪

 

 

⏪⏪राज्य अनुसार शादी अनुदान योजना वेबसाइट⏩⏩

Andhra Prades Sadi AnudanClick HERE
Arunachal Pradesh Sadi Anudan Click HERE
Assam Sadi AnudanClick HERE
Bihar Sadi AnudanClick HERE
Chhattisgarh Sadi AnudanClick HERE
Goa Sadi AnudanClick HERE
Gujarat Sadi AnudanClick HERE
Haryana Sadi AnudanClick HERE
Himachal Pradesh Sadi AnudanClick HERE
Jammu and Kashmir Sadi AnudanClick HERE
Jharkhand Sadi AnudanClick HERE
Karnataka Sadi AnudanClick HERE
Kerala Sadi AnudanClick HERE
Madhya Pradesh Sadi AnudanClick HERE
Maharashtra Sadi AnudanClick HERE
Manipur Sadi AnudanClick HERE
Meghalaya Sadi AnudanClick HERE
Mizoram Sadi AnudanClick HERE
Nagaland Sadi AnudanClick HERE
Odisha Sadi AnudanClick HERE
Punjab Sadi AnudanClick HERE
Rajasthan Sadi AnudanClick HERE
Sikkim Sadi AnudanClick HERE
Tamil Nadu Sadi AnudanClick HERE
Tripura Sadi AnudanClick HERE
Uttarakhand Sadi AnudanClick HERE
Uttar Pradesh Sadi AnudanClick HERE
West Bengal Sadi AnudanClick HERE
Andaman & Nicobar Islands Sadi AnudanClick HERE
Chandigarh Sadi AnudanClick HERE
Dadra & Nagar Haveli Sadi AnudanClick HERE
Daman & Diu Sadi AnudanClick HERE
National Capital Territory of Delhi Vivah Anudan StatusClick HERE
Lakshadweep Sadi AnudanClick HERE
Puducherry Sadi AnudanClick HERE

Contact Number Shadi Anudan Online

सामान्य अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति हेतु संपर्क सूत्र

Tollfree Number – 1800 419 0001

अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Deputy Director – 0522 2288861

Tollfree Number- 1801 805 131

अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Deputy Director – 0522 228 6199

Shadi Anudan  योजना के महत्वपूर्ण बिंदु |

Vivah Shadi Anudan  Yojana के बारे में पूछे जाने वाले सवाल |

Q.1 क्या shadi anudan आवेदन फॉर्म को समाज कल्याण विभाग में जमा कराना अनिवार्य है |

Ans.- जी हां अगर आप शादी विवाह अनुदान आवेदन फॉर्म को और समस्त दस्तावेजों को समाज कल्याण विभाग में जमा नहीं कराएंगे तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा |

Q.2 कितने दिन के अंदर आवेदन को समाज कल्याण विभाग में जमा कराना होता है |

Ans- 10 से 15 दिन के भीतर आपको इस आवेदन पत्र को समाज कल्याण विभाग में जमा जमा कराना होता है इसके बाद इस आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा |

Q3- क्या आवेदन करने के बाद सीधा ही पैसा खाते में आ जाता है |

Ans- नहीं सबसे पहले आपके आवेदन को सत्यापन किया जाता है आपके ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा इसका सत्यापन कराया जाता है उसके बाद ही आवेदन की राशि बैंक खाते में भेजी जाती है |

Q4- क्या शादी के 90 दिन बाद भी आवेदन किया जा सकता है |

Ans – जी नहीं शादी विवाह के 90 दिन के पश्चात आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा इसको स्वता ही निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए 90 दिन से पहले आवेदन अवश्य कर दें |

Q5 -एक परिवार में दो पुत्रियों से ज्यादा इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Ans- जी नहीं इस योजना का लाभ केवल एक परिवार में दो पुत्रियों को ही दिया जाता है उससे ज्यादा को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |

Q6- Shadi Anudan योजना हेतु आवेदन करने के लिए पुत्री की आयु कितनी होनी चाहिए |

Ans- इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर रहे आवेदन कर्ता की पुत्री की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

Q7- विवाह शादी अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर्ता की आय कितनी होनी चाहिए |

Ans- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |

shadi anudan, shadi anudan online, shadi anudan status, shadi anudan up, upsdc shadi anudan, sspy shadi anudan, shadi anudan online form, shadi anudan online registration,Vivah Anudan Status,Vivah Anudan Status,Vivah Anudan Status,शादी अनुदान,शादी अनुदान,शादी अनुदान,शादी अनुदान,

UP shadi anudan Yojana 2023?

प्यारे दोस्तों यहां पर जानकारी आपकी मदद के लिए बनाई गई है अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और अगर आपके मन में यहां पर कोई सवाल या सुझाव है तो आप इसके लिए हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा |

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

ध्यान दें यहां दी गई जानकारी केवल आपके ज्ञान के लिए है यहां पर किसी भी बात पर अमल करने से पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर एक बार जरूर जांच कर लें और आपको यहां पर कोई भी गलती यह कमी पाई जाती है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम तुरंत ही उसे हटा देंगे यह सही कर देंगे यहां पर किसी भी गलती के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है

शादी अनुदान योजना

इन्हें भी देखें :- 

दोस्तों कमेंट बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या अपना बैंक खाता या आधार नंबर ना डालें इससे ठगी करने वाले व्यक्ति आपको अपना शिकार बना सकते हैं

FAQ sadi anudan Yojana?

Shadi Anudan Yojana क्या है?

गरीब परिवार की पुत्रियों के लिए शादी हेतु दी जाने वाली सहायता राशि विवाह अनुदान कहलाती है सरकार पुत्रियों की शादी हेतु ₹50000 रकम प्रदान कर दी है |

Shadi Anudan योजना हेतु आवेदन करने के लिए पुत्री की आयु कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर रहे आवेदन कर्ता की पुत्री की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

क्या शादी के 90 दिन बाद भी आवेदन किया जा सकता है?

जी नहीं शादी विवाह के 90 दिन के पश्चात आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा इसको स्वता ही निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए 90 दिन से पहले आवेदन अवश्य कर दें |

vivah anudan status check किया जा सकता है?

जी हां अगर आपने शादी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

विवाह sadi anudan योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर्ता की आय कितनी होनी चाहिए?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |

क्या sadi anudan योजना मैं आवेदन करने के बाद सीधा ही पैसा खाते में आ जाता है?

नहीं सबसे पहले आपके आवेदन को सत्यापन किया जाता है आपके ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा इसका सत्यापन कराया जाता है उसके बाद ही आवेदन की राशि बैंक खाते में भेजी जाती है |

कितने दिन के अंदर आवेदन को समाज कल्याण विभाग में जमा कराना होता है?

10 से 15 दिन के भीतर आपको इस आवेदन पत्र को समाज कल्याण विभाग में जमा जमा कराना होता है इसके बाद इस आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा |

1 thought on “Shadi Anudan Yojana : शादी हैतू ₹51000 की सहायता राशि लेना चाहते हैं तो तुरंत यहां से आवेदन करें 2024”

Leave a Comment