Pradhan Mantri AC Yojana – प्रधानमंत्री योजना के तहत हर गरीब परिवार मैं लगेगा AC पूरी जानकारी देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

|| Pradhan Mantri AC Yojana | Modi air conditioner Yojana | Free AC Yojana ||

Pm Air Conditioner Yojana के अंतर्गत आने वाले AC 30 से 35 %बिजली बचाएंगे मोदी सरकार ने गरीब व्यक्तियों के लिए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है जैसा कि आपको पता है कि गर्मियों के मौसम में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए AC योजना का शुभारंभ किया है | जिसमें हर गरीब परिवार एयर कंडीशनर का मजा ले सकेगा और यह AC सस्ते दामों में मुहैया कराया जाएगा | (Modi air conditioner Yojana

मोदी सरकार ने यह फैसला गर्मियों को देखते हुए लिया है उनका कहना है कि बाजार के मुकाबले इस योजना के अंतर्गत कमजोर और गरीब वर्ग के व्यक्तियों को AC 15 से 20% पीसदी सस्ते मुहैया कराए जाएंगे | और इसके साथ जो भी नए AC आएंगे यह कम से कम बिजली पर चलेंगे जिससे बिजली की बचत होगी और सभी गरीब परिवार AC का मजा ले सकेंगे और यह AC काफी अच्छी क्वालिटी के होंगे और AC बनाने का ठेका EESL कंपनी को दे दिया गया है जिसने हाल ही में मोदी सरकार के लिए एलईडी बल्ब का निर्माण किया था और गरीब लोगों सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए थे वहीं कंपनी AC बनाने का काम करेगी और लोगों को सस्ते दामों में एयर कंडीशनर का मजा देगी |

Pradhan Mantri AC Yojana Highlights

Artical NamePm Air Conditioner Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री एयर कंडीशनर (एसी) योजना
लांचअभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई
घोषणा की गई केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित विभागसमाज कल्याण विभाग – बिजली विभाग
modi AC YOJNA

Pm Air Conditioner Yojana के अंतर्गत आने वाले AC 30 से 35 %बिजली बचाएंगे

मोदी सरकार की PM AC Yojana में एक और बड़ा बयान करते हुए कहा है | कि आप AC को अब एक क्लिक में ही अपने घर से आर्डर लगा सकते हैं इनके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर या कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे जैसे ही इन AC की बिक्री शुरू होती है | तो इनके लिए आने वाले महीनों में बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और ग्राहक इसके लिए घर बैठे ही आर्डर लगा पाएंगे और साथ में यह भी जानकारी निकल कर आई है कि यह AC ग्राहक सीधे कंपनी से खरीद पाएंगे |

इसलिए इन AC  के दाम और बाजार में बिकने वाले AC की तुलना में 20 से 30 फ़ीसदी तक सस्ते रहेंगे इन कंपनियों में बड़ी-बड़ी AC बनाने वाले कंपनियों के भी नाम शामिल है जैसे पैनासोनिक,ब्लूस्टार,गोदरेज,एलजी इत्यादि और इसी के चलते यह नए AC 3 से 5 स्टार रेटिंग में रहेंगे जिससे यह कम से कम बिजली की खपत करेंगे और लोगों को अच्छी कूलिंग देंगे

Modi Ac yojna

किन लोगों को मिलेगा PM MODI air conditioner Yojana का लाभ?

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले AC में पात्र व्यक्तियों को शामिल किया जाना है जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन है सुनने में जानकारी आ रही है की घर के जिस व्यक्ति के नाम पर बिजली का कनेक्शन है उसी के नाम पर ग्राहक AC बुक करा सकता है |

इसके अलावा और कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा जिससे इस योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना बिजली का कनेक्शन कराएंगे और इस योजना के अंतर्गत अगले 2 साल तक दो लाख लोगों को AC बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है AC खरीदने के लिए आपको बिजली के बिल की फोटोकॉपी दिखानी होगी जिसके बाद ही आपको AC दिया जाएगा

modi-AC-Yojna-2019-apply

कैसे आर्डर लगा पाएंगे ( AC ) air conditioner

Pradhan mantri AC Yojnana का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अगले महीने से इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी और इसके ग्राहक घर बैठे इसी का आर्डर लगा पाएंगे और 2 से 3 घंटे में एसी उनके घर में पहुंचा दिया जाएगा और साथ में इसका इंस्टॉलेशन भी करा दिया जाएगा हाल ही में सुनने में आ रहा है | कि इस योजना को इतना सरल और आसान बना दिया जाएगा कि सभी गरीब परिवार के व्यक्ति इस AC योजना का लाभ उठा पाएंगे |

और साथ ही में जानकारी निकल कर आ रही है | कि जो आपको योजना के अंतर्गत AC मुहैया कराया जाएगा इसके कंप्रेसर की 5 साल तक की गारंटी रहेगी जिसमें कोई भी खराब होने की गुंजाइश नहीं रहेगी किसी भी समस्या आने पर इंजीनियर द्वारा इसे तुरंत ही बदल दिया जाएगा |

Leave a Comment