nps scheme in hindi | CSC NPS scheme | NPS Service VLE Commission | NPS PDF Form Download | Nps Online Registration | NPS-नेशनल पेंशन स्कीम ( स्वावलम्बन ) क्या है / What is NPS-National Pension Scheme (Swavalamban)?
National Pension Scheme एक ऐसी योजना है जिसके तहत अपने बुढ़ापे के लिए आर्थिक सहारे का इंतजाम किया जाता है| इस योजना की शुरुआत जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी लेकिन 2009 में यह योजना सभी वर्गों के लिए खोल सुरु कर दी गई है| इस योजना के तहत आप अपने कामकाजी उम्र के दौरान नियमित तौर पर योगदान कर सकते हैं | और कुछ सहायता रासी जमा करते है | जो आपको 60 साल के बाद आपको मासिक पेंसन के रूप मैं दी जाती है |
nps scheme in hindi Information
Scheme Name | National Pension Scheme |
Beneficiary | Indian Citizen |
Objective of the plan | Providing pension assistance in old age |
csc nps account open | Click Here |
NPS Website | Click Here |
What Is CSC NPS Scheme?
आप सभी वी0एलई0 को यह जानकर खुशी होगी कि Nps ( National Pension Scheme) एक पहले से निर्धारित योगदान सेवा निवृत्ति बचत योजना है, जिससे व्यक्ति अपने काम काजी जीवन के दौरान, व्यस्थित बचत के माध्यम से अपने भविष्य के बारे में अधिकतम निर्णय लेने में सक्षम हो सकते है। फ्यूचर प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम एक बेहतर विकल्प बन चुका है। इस स्कीम को भारत सरकार ने 1 जनवरी 2004 को लॉन्च किया था। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, अपनी मर्जी से इस योजना में शामिल हो सकता है।
कितने रुपए से NPS खाता खोल सकते हैं
500 रुपए से शुरू कर सकते हैं
अच्छी बात है कि इस योजना को 500 रुपए महीने के निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं। वहीं, निवेश की अधिकतम रकम कुछ भी हो सकती है।
अकाउंट खुलवाना है आसान
सभी CSC(कॉमन सर्विस सेंटर) पर यह सेवा कोई भी लाभार्थी प्राप्त कर सकता है।
NPS Account Opening Documents Required
1- एक एड्रेस प्रूफ।
2- एक आइडेंटिटी प्रूफ।
3- एक बैंक खाता।
4- पैन कार्ड की कॉपी।
5- एक फ़ोटो एवं हस्ताक्षर।
Two Types Of Accounts Can Be Opened In NPS?
टियर 1:- अकाउंट: इस अकाउंट को खुलवाना अनिवार्य है। इस अकाउंट में जो भी रकम जमा कर रहे हैं उसे 60 की उम्र के पहले नहीं निकाल सकते। जब आप स्कीम से बाहर जाएंगे, तब ही इसकी रकम आप निकाल सकते हैं। कुछ विशेष कार्य जैसे शादी, बिज़नेस इत्यादि में आप जमा किये हए रुपये का कुछ प्रतिशत जमा अवधि कम से कम 5 साल के बाद निकाल सकते है।
इस एकाउंट को जारी रखने के लिए कम से कम वार्षिक 1000 रुपये जमा करना जरूरी है।
टियर 2:- अकाउंट: कोई भी टियर 1 अकाउंट होल्डर इस अकाउंट को खोल सकता है और अपनी इच्छा से इसमें पैसा जमा कर सकता है और निकाल भी सकता है। यह अकाउंट सभी के लिए अनिवार्य नहीं है। यह आपकी इच्छा पर निर्भर है। इस एकाउंट को जारी रखने के लिए कम से कम वार्षिक 6000 रुपये जमा करना जरूरी है।
नोट : टियर 1 अकाउंट में कम से कम 500 रुपए और टियर 2 में कम से कम 1000 रुपए जमा कराने होंगे। अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है। जो भी पैसा इन अकाउंट में आप जमा करते हैं, उन्हें निवेश करने का जिम्मा पीएफआरडीए द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर का होता है। आप अपना फंड मैनेजर अपनी इच्छा से चुन सकते हैं और उसे बदल भी सकते हैं। अभी हाल ही में 6 दिसंबर 2018 की बैठक में भारत सरकार ने टियर-1 एकाउंट में जमा की गई राशि का 60% पर टैक्स फ्री भी कर दिया है।
NPS सर्विस में Calculator भी दिया गया जहाँ से आप स्वम् अपने अनुसार जमा क़िस्त का आंकलन कर सकते है।
NPS खाता खोलने पर VLE को कितना कमीशन मिलता है?
नोट – अगर आप सभी वी0एल0ई0 प्रत्येक दिन 5 एकाउंट को खोलने का टारगेट रखते हैं तो वह 5 * 167 = 835 रोजाना , जिससे की आपकी इनकम 25050 महिना हो सकती है।
वी0एल0ई0 को सभी खातें खोलने पर 167 रुपये और मासिक राशि जमा करने पर 16 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है।
National Pension Scheme Eligibility ?
राष्ट्रीय पेंशन योजना सरकार द्वारा प्रायोजित एक पेंशन योजना है जिसमें एक पात्र नागरिक सेवानिवृत्ति के बाद लाभ प्राप्त करने के लिए नियमित आधार पर पेंशन खाते में योगदान कर सकता है। राष्ट्रीय पेंशन योजना जनवरी 2004 में शुरू की गई थी और 2009 से 18-60 के बीच के सभी वर्गों के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी। राष्ट्रीय पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक अपनी सेवानिवृत्ति के बाद निवेश पर एक अच्छा रिटर्न अर्जित करें। ।
प्रान (PRAN ) कार्ड क्या है और इसका क्या फुल फॉर्म है
P – परमानेंट
R – रिटायरमेंट
A – अकॉउंट
N – नंबर
nps scheme in hindi पेंशन कार्ड किसका बना सकते है?
गवर्नमेंट सर्वेंट और MNC कंपनी में काम करने बाले वे लोग जिनकी सैलरी से PF
(प्रोविडेंट फण्ड )
कटता है , इन्हे छोड़कर हम सभी लोगो के प्रान कार्ड बना सकते है ( व्यबसाई ,
मजदूर,किसान , दुकानदार, प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोग , ड्राइवर ,
असंघठित क्षेत्र के वे सभी लोग आदि
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
NPS-नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होनी चाहिए
- सब्सक्राइबर पंजीकरण फॉर्म।
- फोटो आईडी प्रमाण।
- जन्म तिथि (DOB) का प्रमाण।
- निवास का प्रमाण।
CSC NPS scheme के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए |
- राष्ट्रीय पेंशन योजना सभी भारतीय नागरिकों, दोनों निवासियों और अनिवासी भारतीयों के लिए खुली है। फिर भी, नीचे सूचीबद्ध पात्रता मानदंडों को पूरा किया जाना चाहिए:
- आवेदन के समय ग्राहक की आयु कम से कम 18 वर्ष और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- पंजीकरण फॉर्म पर सूचीबद्ध केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के नियमों और शर्तों का पालन ग्राहक को फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से पहले करना चाहिए।
CSC nps scheme in hindi PDF Form करने के लिए यहां क्लिक करें |
CSC NPS scheme online apply process step by step
- Step 1: एक स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) आवेदन पत्र प्राप्त करें। यह किसी भी बिंदु पर मौजूद है – सेवा प्रदाता (पीओपी-एसपी) और एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन उपलब्ध है।
- आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विवरण सही तरीके से भरे गए हैं। PRAN एप्लिकेशन की एक प्रति नीचे दी गई है:
- Step 2: प्रैस-सर्विस प्रोवाइडर (POP-SP) के निकटतम बिंदु पर PRAN आवेदन पत्र जमा करें।
- Step 3: लिंक का उपयोग करके PRAN एप्लिकेशन को ट्रैक करें: click here
- Step 4:पहली योगदान पर्ची जमा करें। न्यूनतम रु। पंजीकरण के लिए आवेदन करने के समय 500 का योगदान दिया जाना चाहिए।
- इसके अलावा, एनसीआईएस (निर्देश पर्ची) प्रस्तुत की जानी चाहिए, जिसमें पीआरएएन खाते की ओर किए गए भुगतान का विवरण होगा।
nps scheme in hindi?
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://hinditime.org के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Hinditime
?? Sarkari Yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??
? Follow US On Google News | |
? ✅Whatsapp Group Join Now | |
? ✅Facebook Page | |
| |
?✅ Telegram Channel | |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | |
| |
? ✅Website |
प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें
NPS Service VLE Commission,NPS Service VLE Commission,NPS Service VLE Commission
- SBI yono app money withdrawal ATM machine without ATM card |
- How To Get EWS Certificate Form | EWS Reservation Certificate
- CST QST Rail Pass online apply | रेलवे पास लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- Shala darpan Portal,rajshaladarpan.nic.in,Shaladarpan Login
- Parivarik labh yojana Online Form,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना