|| DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan Registration Biha, बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकर,farmer registration dbt agriculture.bihar.gov.in/pmkisan,agriculture department bihar,online bihar kisan registration ||
Kisan Registration Bihar में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सरकार की तरफ से एक और बड़ी योजना का शुभारंभ किया गया है | जिसमें बिहार के सभी किसान भाई अपना Online Kisan Registration करके कृषि संबंधी सभी उपकरण और किसान योजनाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं |
बिहार सरकार के अंतर्गत जो भी किसानों के लाभ के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं | वह उन्हें किसानों को दी जाएंगी जिनका किसान DBT Agriculture Bihar पर रजिस्ट्रेशन होगा |
बिहार कृषि विभाग की यह ज्यादा से ज्यादा कोशिश है कि वह अपने सभी किसानों को DBT Portal पर पंजीकरण करा सकें और सभी किसानों को इस Pm Kisan Yojana का लाभ दे सकें |
DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN?
❇️✅ योजना का नाम | DBT Agriculture | KRISHI INPUT AAVEDAN | Kisan Registration Bihar |
❇️✅ योजना जारीकर्ता | कृषि विभाग |
❇️✅ लाभार्थी | सभी किसान |
❇️✅ योजना का उद्देश्य | सभी किसान भाइयों को आर्थिक मदद प्रदान करना |
❇️✅ योजना प्रारंभ होने की तिथि | आवेदन शुरू है |
❇️✅ ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
-
-
RTPS Bihar 2023: application status online rtps bihar gov in
-
-
CSC Pm Kisan EKyc : PM Kisan e-KYC 2023 Online/Offline Process
क्या है DBT AGRICULTURE ?
DBT AGRICULTURE बिहार सरकार के द्वारा सभी किसान भाइयों को मिलने वाली सरकारी सेवाओं के लिए इस किसान DBT Portal का निर्माण किया गया है |
जिसके माध्यम से सीधे ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा सके| ,और जो भी सरकारी योजना में दिया जाने वाला अनुदान है | बस सीधे ही किसानों के खातों में DBT AGRICULTURE के द्वारा हस्तांतरित किया जा सके|
और इस योजना से बिहार सरकार ढेर सारी सरकारी योजनाओं को बिहार के किसान भाइयों तक पहुंचा रही है |
इसमें बीज की अनुदान राशि, कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई अनुदान योजना का लाभ, Diesel anudan Yojana का लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, इसके अलावा और भी कई सरकारी लाभ है |
जो इस DBT AGRICULTURE Portal के अंतर्गत सभी किसान भाइयों को मिल पा रहे हैं,| अगर हम आपको बताएं तो DBT AGRICULTURE Portal का लाभ केवल उन्हें किसान भाइयों को दिया जाता है| जिनका यहां पर Kisan panjikaran पहले से होता है |
तो अगर आप का यहां पर kisan panjikaran नहीं है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप यहां पर अपना kisan panjikaran या farmer registration कर सकते हैं |
DBT AGRICULTURE Bihar Registration करने के लाभ?
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं और आप सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको DBT AGRICULTURE Bihar Registration करना अनिवार्य है farmer registration करने के बाद आपको यह सभी सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं |
- यहां DBT AGRICULTURE Bihar Registration करने के बाद किसान भाइयों को बीज अनुदान योजना का लाभ मिल जाता है |
- KRISHI INPUT AAVEDAN योजना का लाभ मिल जाता है |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है|
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाता है|
- डीजल अनुदान योजना का लाभ दिया जाता है |
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ दिया जाता है |
- कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिया जाता है|
- बीज अनुज्ञापन सरकार हेतु आवेदन करके बीज अनुदान योजना का लाभ दिया जाता है |
इसके साथ साथ बिहार सरकार द्वारा मिलने वाले भविष्य में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उन सभी किसान भाइयों को मिलता रहेगा जिनका पंजीकरण DBT AGRICULTURE पर पहले से हो रखा है |
Bihar Kisan Registration जरूरी दस्तावेज ?
सभी किसान भाइयों को अपना ऑनलाइन Kisan Registration Bihar करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इन्हें रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व अपने पास सुनिश्चित करके रख ले उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें |
- ☑️आधार कार्ड
- ☑️आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और मोबाइल साथ में होना चाहिए |
- ☑️किसान का बैंक खाता विवरण और पासबुक की फोटोकॉपी |
- ☑️अपनी भूमि का विवरण
- ☑️खसरा खतौनी की नकल
प्रिय साथियों अगर आपने यह सभी दस्तावेज एकत्रित करके रख लिए हैं तो चलिए हम जान लेते हैं कि आपको ऑनलाइन farmer registration किस प्रकार से करना है|
Online Kisan Registration Bihar | DBT Agriculture ?
Kisan Registration Bihar करने के लिए आपको यहां पर बताए गए सभी नियमों का पालन करना है उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन संपूर्ण हो जाएगा |
- Online Kisan Registration Bihar करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें आप यहां दी गई लिंक ( https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ ) पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं |☑️
- सफलतापूर्वक DBT AGRICULTURE की वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज आएगा |
- अब आपको यहां पर ऊपर पंजीकरण ( farmer registration ) लिखा दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपको उसके बाद पंजीकरण करें के ऊपर क्लिक करना है |
- इस विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
- अब आपको इस नए पेज में General User का चयन करना होगा |
- यहां अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी |
DBT Agriculture Bihar Kyc ?
Online DBT Agriculture Bihar Kyc आपको किस प्रकार से करनी है उसकी पूरी जानकारी यहां पर बताई गई है नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
- अब आपको यहां पर अपनी केवाईसी करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे |
- Demography + OTP
- Demography + BIO-AUTH
- Iris scanner
- अब आपको यहां पर पहले ऑप्शन का चयन करना है क्योंकि इस ऑप्शन के माध्यम से ही आप अपने आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सत्यापन कराकर अपने केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे | ( यहां पर आप अन्य विकल्पों का चयन तभी कर सकते हैं जब आपके पास बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट डिवाइस या इरिस स्कैनर उपलब्ध हो ) |
- इसके बाद आपको अगले पेज में अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर दिया हुआ नाम डालकर Authentication पर क्लिक करना होगा |
- अब आप के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को यहां डालना होगा |
- सही ओटीपी डाल देने के बाद वैलिडेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
- यहां पर आपको यह आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को भरना होगा |
- किसान का प्रथम नाम
- किसान का अंतिम नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
- वर्तमान उम्र साल में
- जेंडर
- जाति
- कृषक श्रेणी
- जिला
- प्रखंड
- ग्राम पंचायत
- गांव
- मोबाइल नंबर
- बैंक का नाम
- आईएफएससी कोड
- अकाउंट नंबर
- यह समस्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है |
- अब आपका किसान पंजीकरण ( farmer registration ) सफलतापूर्वक हो गया है यहां से इस प्रिंट को निकाल ले और अपने पास संभाल कर रखें भविष्य में यह आपके काम आएगा |
DBT AGRICULTURE Bihar पर इन सेवाओं के लिए आवेदन करें?
बिहार सरकार द्वारा आप सभी किसान भाइयों के लिए DBT AGRICULTURE Bihar पर यह सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिनका लाभ आप ऑनलाइन डीवीडी पंजीकरण कराकर या किसान पंजीकरण कराकर उठा सकते हैं |
- जल जीवन हरियाली खेत में जल संचय संचयन आवेदन |
- KRISHI INPUT AAVEDAN रवि मौसम ओलावृष्टि ऑनलाइन आवेदन |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन |
- पुनर्विचार हेतु आवेदन सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी |
- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट अनुदान हेतु आवेदन |
- डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन |
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन |
- कृषि यंत्रीकरण योजना हेतु आवेदन |
- बीज अनुदान योजना हेतु आवेदन |
Bihar Krishi Input Aavedan scheme
Krishi Input Aavedan स्कीम ऐसे सभी किसान भाइयों के लिए शुरू की गई है | जिनकी रवि की फसल असमय वर्षा, ओलावृष्टि ,आंधी आदि कारणों से बर्बाद हो गई है |
ऐसे सभी किसान भाइयों के लिए Krishi InputYojana में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इस योजना की अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा |
देश के लगभग सभी राज्यों में बिना मौसम बरसात , ओले गिरने के कारण बहुत से किसानों की 90 % फसल बर्बाद हो चुकी है |
ऐसे में सभी किसानों के लिए राज्य सरकार ने यह घोषणा करते हुए कहा है| कि इन सभी किसान भाइयों के लिए Krishi Input Aavedan योजना का लाभ दिया जाएगा | और हाल ही में सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है |
अगर आपकी भी फसल बर्बाद हो गई है ओलावृष्टि या वर्षा के कारण तो आप भी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं | Krishi input Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास पहले से Kisan panjikaran होना चाहिए |
अगर आपने Kisan panjikaran नहीं किया है | तो सबसे पहले ऊपर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना Kisan Registration पूरा कर ले उसके बाद ही KRISHI INPUT AAVEDAN योजना के लिए आवेदन करना शुरू करें |
Bihar Krishi input Yojana online apply?
Krishi input Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीके को नियमित रूप से अपनाएं |
- सभी किसान भाई KRISHI INPUT AAVEDAN योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- जैसे ही आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी अब आपको ऊपर आवेदन करें का चयन करना है |
- इसके बाद आपको KRISHI INPUT AAVEDAN रवि मौसम पर क्लिक करना है |
- आगे बढ़ने के बाद आपके सामने एक और पर जाएगा यहां पर आपको “जनरल यूजर” का चयन करना होगा |
- यहां पर आपको अपना ( 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या बॉक्स में प्रविष्टि करें| )किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपसे यहां पर किसान की यह समस्त जानकारी मांगी जाएगी|
- किसान का प्रथम नाम
- किसान का अंतिम नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
- वर्तमान उम्र साल में
- जेंडर
- जाति
- कृषक श्रेणी
- जिला
- प्रखंड
- ग्राम पंचायत
- गांव
- मोबाइल नंबर
- बैंक का नाम
- आईएफएससी कोड
- अकाउंट नंबर
- आपको Krishi input Yojana आवेदन में यह समस्त जानकारी भरकर अपने आवेदन को सफलतापूर्वक सम्मिट कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन प्रिंट आएगा इसे आप संभाल कर रख लें अब इसमें यह आपके काम आएगा |
Krishi input anudan Yojana key points?
- Bihar Krishi input Yojana योजना बिहार के राज्य में इन जिलों मैं लागू है औरंगाबाद भागलपुर बक्सर गया जहानाबाद के मूल मुजफ्फरपुर पटना पूर्वी चंपारण समस्तीपुर वैशाली |
- सफलतापूर्वक KRISHI INPUT AAVEDAN योजना आवेदन सबमिट होने के बाद यदि कोई त्रुटि होती है तो आप यहां पर 48 घंटे के अंदर सही कर लें |
- इसके बाद आपका आवेदन जांच प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाएगा और आप अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे |
-
यह Krishi input Yojana योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर वाले किसान भाइयों के लिए तक ही दे होगी |
- अगर आपने यहां पर अपने आवेदन में कोई सुधार किया है तो एक बार अपने आवेदन को ध्यानपूर्वक पूर्वक जांच लें | एक बार आवेदन में सुधार होने के पश्चात आप अपने आवेदन में दोबारा सुधार नहीं कर पाएंगे |
- यहां पर ऐसे किसानों को चुना जाएगा “स्वयं भू-धारी ” होंगे और उन्हें यहां पर अपनी भूमि के दस्तावेज एलपीसी जमीन रसीद वंशावली जमाबंदी विक्रय पत्र वास्तविक के तिहार का सूचना पत्र यहां पर आवेदन में लगाना अनिवार्य है तो घोषणा पत्र आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं |
- कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी किसान भाइयों को दिया जाएगा जब उनके बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होगा अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते के साथ लिंक नहीं हुआ है | तो किसी भी सरकारी योजना का लाभ आपको नहीं दिया जाएगा | इसलिए अगर आधार कार्ड लिंक नहीं है , तो बैंक जाकर इसे तुरंत ही लिंक कराएं इसके बाद ही KRISHI INPUT AAVEDAN योजना में आवेदन करें |
KRISHI INPUT AAVEDAN योजना क्यों शुरू की?
Krishi input anudan Yojana अभी पायलट प्रोजेक्ट स्तर पर राज्य सरकार ने बिहार के 4 जिलों में शुरू की है जिसमें पटना वैशाली नालंदा और समस्तीपुर को शामिल किया गया है इस योजना के माध्यम से किसानों को सब्जी की जैविक खेती के लिए अधिकतम ₹6000 प्रति 30 डिसमिल इस सुविधा के माध्यम से अग्रिम अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा |
डीबीटी एग्रीकल्चर पंजीकरण करने के लिए क्या आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए?
जी हां अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आप बिहार सरकार की किसी भी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे आपको किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है और किसान रजिस्ट्रेशन तभी किया जाता है जब आपके पास आधार कार्ड हो |
क्या ऐसे किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल जाएगा जिनके पास आधार कार्ड नहीं है?
जी बिल्कुल नहीं ऐसे किसी भी किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा जिसके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होगा|
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप तुरंत ही नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा लें इसके बाद ही आप किसान पंजीकरण व पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
हम DBT Agriculture Bihar का आवेदन सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं?
जी हां बिहार सरकार ने DBT Agriculture Bihar आवेदन करने की सुविधा जन सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर को दे दी है |
आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाइए और बिहार DBT Agriculture Bihar सेवा का लाभ लेने के लिए वहां से आवेदन करवा लीजिए |
क्या DBT Agriculture पर आवेदन करना बिल्कुल निशुल्क?
जी हां अगर आप खुद से घर बैठे आवेदन कर रहे हैं जैसा कि हमने आपको ऊपर आवेदन करके बताया है तो आपको DBT Agriculture Bihar आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा|
लेकिन अगर आप DBT Agriculture Bihar आवेदन करवाने के लिए नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र सीएससी सेंटर पर जाते हैं तो आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन का मामूली शुल्क देना होगा
DBT Agriculture Bihar के जरिए पीएम किसान के लिए आवेदन किया जा सकता है?
जी नहीं DBT Agriculture Bihar एक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सेवा है| जो कि ग्राहक के खाते में या किसान के बैंक खाते में सीधे ही पैसे भेजने का काम करती है|
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका किसान रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है अगर आपका किसान रजिस्ट्रेशन नहीं है तो सबसे पहले अपना किसान रजिस्ट्रेशन करवाएं
Kisan panjikaran कैसे करें?
Kisan panjikaran करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बता रखी है| आप ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आसानी से अपना Kisan panjikaran कर सकते हैं |
अगर इसके अलावा आपको Kisan panjikaran करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |
सीएससी और सहज जन सेवा केंद्र क्या होते हैं?
यह सहज जन सेवा केंद्र ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप सभी प्रकार की सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं | आपको b2b और b2c सारी सेवाएं यहां पर उपलब्ध होती हैं सीएससी सहज जन सेवा केंद्र के बारे में और अधिक जानने के लिए यह दी गई लिंक पर क्लिक करें✔
CSC OR SAHAJ के माध्यम से KRISHI INPUT AAVEDAN योजना के लिए आवेदन |
अगर आपके पास सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर या सहज जन सेवा केंद्र है तो आप भी इन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
KRISHI INPUT AAVEDANऑनलाइन आवेदन करने की विधि :-
- सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट ब्राउजर खोलें और उसमें ( https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) वेबसाइट टाइप करें |
- अब आप यहां पर सीएससी यह ज्यूजर का चयन करें और अपने सीएससी आईडी यह सहज लॉगइन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें |
- इसके बाद आप अनुदान के लिए आवेदन मेनू पर क्लिक करें ,और Krishi input Yojana का चयन करें |
- अब आप यहां पर 13 अंकों का Kisan panjikaran संख्या आवश्यक रूप से भरे ,सही पंजीकरण संख्या अंकित करने के बाद आप का संपूर्ण विवरण यहां पर दिखाया जाएगा |
- आप किसान यहां पर अपनी भूमि का विवरण डिसमिल में अंकित करें 1 एकड़ में 100 डिसमिल होते हैं |
- ध्यान रखें यहां पर 30 डिसमिल के लिए ही योजना लागू है |
- सफलतापूर्वक जानकारी भरने के बाद और आवेदन की जांच करने के बाद आवेदन को सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद आपकी आवेदन संख्या आपको एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल पर भेज दी जाएगी | OR आपका आवेदन फॉर्म “Agriculture Coordinator” को सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा |
- यहां से अब आप अपने आवेदन को प्रिंट कर लें |
कैसे मिलेगा KRISHI INPUT AAVEDAN योजना का लाभ?
- DEO स्तर पर आपने आपकी जांच के उपरांत आवेदक को योजना की राशि एवं अन्य जानकारी आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी |
- DEO स्तर पर अनुशंसा के उपरांत आवेदक अपना Kisan panjikaran पावती आधार संख्या पंजीकरण मोबाइल नंबर के साथ अपने प्रखंड पंचायत स्तर पर उपलब्ध पंजीकृत विक्रेता के अनुदान का लाभ ले सकता है |
- अनुदान प्राप्ति के लिए आवेदक को विक्रेता स्तर पर पावती और Kisan panjikaran मोबाइल नंबर ले जाना अनिवार्य होगा |
- अनुदान प्राप्ति के लिए विक्रेता द्वारा आवेदक के मोबाइल संख्या पर ओटीपी दिया जाएगा जिसके माध्यम से आवेदन विक्रेता से आवश्यक कृषि इनपुट कुल राशि और उसकी वैधता के अनुरूप बिना नगद दिए खरीद सकते हैं|
राजस्थान के इन जिलों में हुआ है भारी नुकसान?
राजस्थान के विभिन्न इलाकों में ओलावृष्टि और वर्षा के चलते हुए भारी नुकसान हुआ है जिससे के यहां के किसान भाइयों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि यहां की फसल ज्यादा से ज्यादा बर्बाद हो गई है |
- बाड़मेर, अलवर, दौसा ,भरतपुर, हनुमानगढ़ ,गंगानगर, जोधपुर, जयपुर ,करौली माधोपुर, बूंदी ,बीकानेर ,झुंझुनू, चूरू, में सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका सरकार द्वारा जताई गई है |
- जिला ,अलवर ,बाड़मेर ,दौसा ,भरतपुर, हनुमानगढ़ ,गंगानगर, जोधपुर ,जयपुर ,करौली, सलाई जोधपुर, में लगभग 30% से ज्यादा फसल नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है |
- इसी प्रकार से यहां की 2 तहसीलों रामगढ़ और अलवर में 63 – 74 फीस दी तक फसल नुकसान हो गया है |
- अलवर के 4 गांव में लगभग 35 परसेंट से 80 परसेंट तक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है |
बिहार के 11 जिलों में Krishi Anudan Yojana का मिलेगा लाभ?
बिहार सरकार ने अपने सभी जिलों में हुई ओलावृष्टि और वर्षा के कारण KRISHI INPUT AAVEDAN योजना का लाभ घोषणा की है इन राज्यों में शामिल है |
औरंगाबाद ,भागलपुर ,जहानाबाद ,बक्सर ,मुजफ्फरपुर, कैमूर, पूर्वी चंपारण ,पटना ,समस्तीपुर ,वैशाली ,रवि फसल का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हुआ है |
dbt agriculture.bihar.gov.in/pmkisan
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग?
आप सभी किसान भाइयों को dbt agriculture bihar पोर्टल के माध्यम से ढेर सारी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं |
यह dbt agriculture bihar पोर्टल हर राज्य के लिए अलग अलग बनाए जाते हैं इसके लिए आपको अपने राज्य के dbt agriculture bihar पोर्टल की जानकारी प्राप्त करनी है |
और उसी dbt agriculture bihar पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
जैसे हम यहां पर dbt agriculture bihar के बारे में बात कर रहे हैं इसके अलावा उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ,राजस्थान एग्रीकल्चर , महाराष्ट्र एग्रीकल्चर ,गुजरात एग्रीकल्चर, इत्यादि राज्यों ने भी अलग-अलग DBT AGRICULTURE पोर्टल बनाए हुए हैं |
Bihar can check the status of all applications on DBT Agriculture.?
प्यारे साथियों अगर आप बिहार राज्य से आते हैं अगर आप एक किसान हैं| और आपने किसी भी कृषि संबंधी योजना के लिए आवेदन किया है|
और आपको यह पता नहीं है कि हम इस आवेदन की स्थिति कहां से जानेंगे तो इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ के अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं |
- 1#- जल जीवन हरियाली योजना खेत में जल संचय यथा जल स्थल संचय आवेदन की स्थिति जाने और प्रिंट करें |
- 2#- कृषि इनपुट सब्सिडी योजना रवि मौसम आवेदन की स्थिति जाने और प्रिंट करें |
- 3#- कृषि इनपुट योजना सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें |
- 4#- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्थिति जाने |
- 5#- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करें|
- 6#- PM KISAN भुगतान की स्थिति चेक करें|
- 7#- पीएम किसान आधार में संशोधन स्थिति जाने |
- 8#- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी स्थिति जाने |
- 9#- सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी रिजेक्ट हुए आवेदनों की स्थिति जाने |
- 10#- डीजल अनुदान योजना आवेदन प्रिंट करें |
- 11#- डीजल अनुदान योजना आवेदन स्थिति देखें |
- 12#- Online डीजल अनुदान रवि योजना के बारे में जाने |
- 13#- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें|
- 14#- ऑनलाइन सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें|
- 15#- ऑनलाइन डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें |
dbt agriculture bihar gov in सभी किसान भाइयों के लिए नोटिस?
सभी किसान भाईयों एवं बहनों, हम आपको सूचित करते है कि कृषि विभाग के द्वारा अनुदान की राशि का भुगतान आपके आधार संख्या के माध्यम से आधार लिंक खाते में सीधे ही भेजी जाती है | कृषि विभाग का कोई भी व्यक्ति कभी आपको फोन नहीं करता है |
और न ही आपसे आपका ए० टी० एम नंबर ,पिन नंबर ,ओ० टी० पी० या पासवर्ड साझा करने के लिये कहता है | भले ही कॉल करने वाला व्यक्ति कृषि विभाग के कर्मचारी होने का दावा करता हो | इन विवरणों का उपयोग कर कोई भी आपके बैंक खाते से सारे पैसे निकाल सकता है |कृपया जालसाजो से सावधान रहें , कृषि विभाग,बिहार सरकार |
जिला स्तर पर कृषि इनपुट योजना का सत्यापन dbt agriculture bihar gov in?
- जिला स्तर पर कार्यालय सभी डीईओ को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा|
- जिसके माध्यम से डीईओ dbt agriculture bihar gov in पर जाकर लॉगइन करेंगे |
- और यहां पर सभी डीईओ कोऑर्डिनेटर द्वारा सत्यापित ऑनलाइन आवेदन को अनुशंसित करेंगे |
- दिए गए पासवर्ड को 48 घंटे के अंदर बदलना अनिवार्य होगा |
- पासवर्ड का बदलाव ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा |
- डीईओ के लॉगइन अकाउंट में उनके पंचायत के कॉर्डिनेटर द्वारा सत्यापित रद्द किए गए आवेदन दिखाए जाएंगे |
- सत्यापित आवेदन डीईओ द्वारा अनुशंसित किया जाएगा |
- साथ ही साथ आवेदक का अनुशंसा किसी विभाग द्वारा समय-समय पर दिए गए आवश्यक निर्देशों के अनुसार किया जाएगा |
आवेदक के सत्यापन के लिए डीईओ को 24 घंटे का समय दिया जाएगा?
- अन्यथा इसकी सूचना स्टेट कृषि विभाग को एसएमएस के माध्यम से की जाएगी |
- आवेदन जमा करने के समय 24 घंटे के पश्चात भी अनुशंसा के लिए जमा किए गए आवेदन पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकेंगे |
- एवं वैसे आवेदनों का पेंडिंग लिस्ट कृषि विभाग के ऑनलाइन सूचित किया जाएगा |
- DEO स्तर पर अनुशंसा में गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में आवेदक भविष्य में राज्य कृषि विभाग स्तर पर अपील कर सकेंगे |
- आवेदक एवं आवेदन में दिए गए जानकारी सही पाए जाने की स्थिति में आवेदन को आवश्यक टिप्पणी के साथ Form पर अनुशंसित करेंगे |
जिनकी सूचना आवेदक और कोऑर्डिनेटर को एसएमएस के माध्यम से की जाएगी ?
- अनुशंसित आवेदक का सूची स्टेट कृषि विभाग स्तर पर ऑनलाइन भी दी जाएगी |
- इस स्तर पर अनुशंसा के समय e-sign की सुविधा भविष्य में दी जाएगी और सत्यापित आवेदनों को अनुशंसित करने के लिए अनिवार्य होगा|
- सत्यापित आवेदन के मे त्रुटि पाए जाने की स्थिति में आवश्यक टिप्पणी के साथ आवेदन करेगा इसकी सूचना आवेदक को s.m.s. के माध्यम से की जाएगी |
- और इसकी जानकारी कोऑर्डिनेटर को ऑनलाइन दी जाएगी |
- आवेदन रद्द होने की स्थिति में आवेदक को या तो फिर से सही आवेदन देना होगा या समीक्षा अपील के माध्यम से की जाएगी |
क्या मोबाइल से Kisan panjikaran किया जा सकता है ?
जी हां अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना Kisan panjikaran करना चाहते हैं| और बिहार सरकार की दी जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं| तो आप आसानी से अपने मोबाइल से DBT Agriculture पोर्टल पर जाकर अपना Kisan panjikaran कर सकते हैं |
आपने यहां पर इन सब के बारे में जाना ?
dbt agriculture bihar gov in | KRISHI INPUT AAVEDAN | Kisan Registration Bihar बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | dbt agriculture bihar gov in, dbt agriculture registration, kisan registration bihar, bihar kisan registration, kisan registration online bihar, kisan registration bihar 2019, kisan registration bihar 2018, bihar kisan,dbt agriculture.bihar.gov.in/pmkisan
आप यहां पर इन नीचे बताई गई dbt agriculture bihar gov in योजना के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
|
Krishi input Yojana Bihar?
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट Hinditime.org के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Hinditime
?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें?? |
|
? Follow US On Google News |
|
? ✅Whatsapp Group Join Now |
|
? ✅Facebook Page |
|
|
|
?✅ Telegram Channel |
|
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New |
|
|
|
? ✅Website |
इन्हें भी पढ़ें:-
- UP Shadi Anudan Online Form: Vivah Anudan Status
- Bhulekh UP, Khasra, Khatoni, Uttar Pradesh Land Record Verification 2020
- Apna Khata Rajasthan | e Dharti Rajasthan Online Dekhen
- Modi air conditioner Yojana | प्रधानमंत्री योजना के तहत हर गरीब परिवार मैं लगेगा AC
- Anyror Gujarat Land Records: Bhulekh Gujarat Bhu Naksa
- SSA Gujarat Online Hajri: SSA Gujarat org Attendance Portal
प्यारे दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें | और अगर आप अपनी योजना संबंधी जानकारी के लिए हमसे संपर्क करना चाहते हैं या अपने सवाल यह सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
FAQ Kisan Registration Bihar?
क्या है कृषि इनपुट अनुदान योजना ?
हाल ही में ओलावृष्टि और वर्षा के कारण हुई रवि की फसल नुकसान के लिए सरकार अनुदान राशि प्रदान कर रही है इसके लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के नाम से शुरू किया गया है |
dbt agriculture bihar gov in क्या है ?
डीबीटी एग्रीकल्चर के द्वारा सभी किसान भाइयों को सभी सरकारी योजनाएं और अनुदान राशियां प्रदान की जाती हैं |
क्या कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है ?
जी हां जिन किसान भाइयों का Kisan registration Bihar नहीं होगा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |
क्या हम अपनी Kisan panjikaran संख्या फॉरगेट कर सकते हैं ?
जी हां अगर आप अपनी Kisan panjikaran संख्या भूल गए हैं तो अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं |
Kisan panjikaran संख्या कैसे खोजें ?
1 .सबसे पहले dbt agriculture bihar gov in की वेबसाइट पर जाएं |
2. अब आप यहां पर Kisan panjikaran रिकॉर्ड खोजें का चयन करें |
3. अब आप यहां पर अपना
Mobile Number
Aadhar Number
Registration id
इनमें से कुछ भी डाल कर सर्च के बटन पर क्लिक करें |
4. सर्च पर क्लिक करने के पश्चात आपको यहां पर अपनी पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी |
What is dbt ( direct benefit transfer )
डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) भारत सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं जैसे एलपीजी सब्सिडी, मनरेगा भुगतान, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति आदि का लाभ और सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना है।
बिना dbt agriculture bihar gov in पर रजिस्ट्रेशन किए किसान को इन सेवाओं का लाभ मिल सकता है
जी नहीं अगर किसान DBT Agriculture पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करेगा तो उसे किसी संबंधी किसी भी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा वह इन सरकारी सेवाओं से वंचित हो जाएगा |
Nice Information, thanks for sharing.
dbtbihar registration nhi ho rha ye site kab tak khulega
sir bahut hi achhha jankari hai thanks for share information…
Input anudan krif ka punar vichar aayga ya nhi.
Kb bteyga
Kc ko mila kr rkhiye tb koe fayda hoga. Nhi to sirf aplay hi krte rhiyga