Vigyan Chalisa : पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जरूर याद रखना चाहिए यह विज्ञान चालीसा, हो जाएगी बड़ी से बड़ी मुश्किल दूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vigyan Chalisha Pdf : विज्ञान चालीसा ( Science Lent ) अगर आपने इसके बारे में अभी तक नहीं सुना तो हम आपको यहां पर बता दें कि आप सभी विद्यार्थियों को Vigyan Chalisa को याद कर लेना चाहिए अगर आप एक विद्यार्थी हैं | और आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या आप पढ़ाई में रुचि रखने वाले विद्यार्थी हैं तो आपको विज्ञान चालीसा याद होना चाहिए यह आपकी जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है और साइंस को याद रखने में मदद करता है |

अभी तक आपने इससे पहले हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, शिव चालीसा इत्यादि सुने होंगे लेकिन आपने Vigyan Chalisha के बारे में नहीं सुना होगा विज्ञान चालीसा के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि यह आपको विज्ञान के बारे में जानकारी देता है | विज्ञान में किसका जन्म कब हुआ है और किस वैज्ञानिक द्वारा किस का निर्माण किया गया है यानी किसका आविष्कार किया गया है | यह इस Vigyan Chalisa में बताया गया है अगर आपको यह विज्ञान चालीसा याद हो जाता है तो आपको अच्छा फायदा हो जाता है |

vigyan chalisha Pdf , Science Lent

क्या है विज्ञान चालीसा?

अगर आपको नहीं पता कि विज्ञान चालीसा क्या है तो हम आपको बता दें कि विज्ञान चालीसा में विज्ञान के सभी आविष्कारों के बारे में बताया गया है किस वैज्ञानिक द्वारा कौन सा आविष्कार किया गया है वह इस में जानकारी दी गई है अगर आपको विज्ञान चालीसा याद हो जाता है तो यह एक ऐसी ट्रिक है जिसमें आप बहुत से वैज्ञानिकों के नाम जान सकते हैं उसके अलावा किस वैज्ञानिक किस चीज का जन्मदाता है वह भी आपको विज्ञान चालीसा से याद रखने में आपको मदद मिल सकती है |

अगर हम आपको साल भाषा में बताएं तो यह विज्ञान के एक्सपेरिमेंट और विज्ञान के आविष्कार को याद रखने की एक अच्छी तकनीकी है जो विज्ञान चालीसा में अपनाई गई है |

vigyan chalisha Pdf – Science Lent

जय न्यूटन विज्ञान के आगर,
गति खोजत ते भरि गये सागर ।…

ग्राहम् बेल फोन के दाता,
जनसंचार के भाग्य विधाता ।

बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा,
मित्र एडीशन परम प्रवीना ।

बायल और चाल्स ने जाना,
ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।

नाभिक खोजि परम गतिशीला,
रदरफोर्ड हैं अतिगुणशीला ।

खोज करत जब थके टामसन,
तबहिं भये इलेक्ट्रान के दर्शन ।

जबहिं देखि न्यट्रोन को पाए,
जेम्स चैडविक अति हरषाये ।

भेद रेडियम करत बखाना,
मैडम क्यूरी परम सुजाना ।

बने कार्बनिक दैव शक्ति से,
बर्जीलियस के शुद्ध कथन से ।

बनी युरिया जब वोहलर से,
सभी कार्बनिक जन्म यहीं से ।

जान डाल्टन के गूँजे स्वर,
आशिंक दाब के योग बराबर ।

जय जय जय द्विचक्रवाहिनी,
मैकमिलन की भुजा दाहिनी ।

सिलने हेतु शक्ति के दाता,
एलियास हैं भाग्यविधाता ।

सत्य कहूँ यह सुन्दर वचना,
ल्यूवेन हुक की है यह रचना ।
कोटि सहस्र गुना सब दीखे,
सूक्ष्म बाल भी दण्ड सरीखे ।

देखहिं देखि कार्क के अन्दर,
खोज कोशिका है अति सुन्दर ।
काया की जिससे भयी रचना,
राबर्ट हुक का था यह सपना ।

टेलिस्कोप का नाम है प्यारा,
मुट्ठी में ब्रम्हाण्ड है सारा ।
गैलिलियो ने ऐसा जाना,
अविष्कार परम पुराना ।

विद्युत है चुम्बक की दाता,
सुंदर कथन मनहिं हर्षाता ।
पर चुम्बक से विद्युत आई,
ओर्स्टेड की कठिन कमाई ।

ओम नियम की कथा सुहाती,
धारा विभव है समानुपाती ।
एहि सन् उद्गगम करै विरोधा,
लेन्ज नियम अति परम प्रबोधा ।

चुम्बक विद्युत देखि प्रसंगा,
फैराडे मन उदित तरंगा ।
धारा उद्गगम फिरि मन मोहे,
मान निगेटिव फ्लक्स के होवे ।

जय जगदीश सबहिं को साजे,
वायरलेस अब हस्त बिराजै ।

अलेक्जेंडर फ्लेमिंग आए,
पेन्सिलिन से घाव भराये ।

आनुवांशिकी का यह दान,
कर लो मेण्डल का सम्मान ।
डा रागंजन सुनहु प्रसंगा,
एक्स किरण की उज्ज्वल गंगा ।

मैक्स प्लांक के सुन्दर वचना,
क्वाण्टम अंक उन्हीं की रचना ।

फ्रैंकलिन की अजब कहानी,
देखि पतंग प्रकृति हरषानी ।

डार्विन ने यह रीति बनाई,
सरल जीव से सॄष्टि रचाई ।

परि प्रकाश फोटान जो धाये,
आइंस्टीन देखि हरषाए ।

षष्ठ भुजा में बेंजीन आई,
लगी केकुले को सुखदाई ।

देखि रेडियो मारकोनी का,
मन उमंग से भरा सभी का ।

कृत्रिम जीन का तोहफा लेके,
हरगोविंद खुराना आए ।

ऊर्जा की परमाणु इकाई,
डॉ. भाषा के मन भाई ।

थामस ग्राहम अति विख्याता,
गैसों के विसरण के ज्ञाता ।

जो यह पढ़े विज्ञान चालीसा,
देइ उसे विज्ञान आशीषा ।

विज्ञान चालीसा – Science Lent कैसे याद रखें

आपको हनुमान चालीसा यह दुर्गा चालीसा की तरह ही Vigyan Chalisha को पढ़ना है | पढ़ने के बाद जवाब उसका लगातार अभ्यास करेंगे तो यह विज्ञान चालीसा आपको याद हो जाएगा | फिर जब भी आपको किसी चीज की आवश्यकता होगी या किसी विज्ञान के आविष्कार कि जानने की जरूरत होगी तब आप इस Vigyan Chalisha को मन में याद करेंगे और बाय आपके दिमाग में आसानी से आ जाएगी किस प्रकार से आप इस विज्ञान चालीसा को आसानी से याद रख सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – vigyan chalisha Pdf – Science Lent

???? Follow US On Google NewsClick Here
???? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
???? ✅Facebook PageClick Here
???? ✅InstagramClick Here
????✅ Telegram Channel Click Here
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
???? ✅TwitterClick Here
???? ✅Website Click Here

Leave a Comment