UP Scholarship Status 2024 : यूपी स्कॉलरशिप अभी तक नहीं मिली तो तुरंत करना है यह काम और यहां से चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Scholarship Status 2024 | upscholarship Check Student Online | scholarship last date | www.scholarships.gov.in 2024

अगर आपको UP Scholarship नहीं मिली है | तो आप UP Scholarship Status Online Check कैसे कर पाएंगे कि आप को आप की स्कॉलरशिप कब तक आपके बैंक खाते में आएगी और अगर आपको स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है |

तो उसके लिए आपको क्या करना है | और आप अपनी स्कॉलरशिप कैसे सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं | इसकी जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं | जिससे आप आसानी से UP Scholarship Status Check कर सके इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

www.scholarships.gov.in UP Scholarship Status Check 2024

✔️आर्टिकल का नामUP Scholarship Status Check 2022
✔️राज्यउत्तर प्रदेश
✔️लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थी
✔️लाभइस योजना से गरीब परिवारों को शिक्षा हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है
✔️ उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ईयर2022-23
✔️उद्देश्यआर्थिक रूप से पिछड़े हुए विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराना
✔️अधिकारिक वेबसाइटClick Here
UP scholarship Status

UP Scholarship Check 2024-25

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि प्रदेश सरकार ने सभी के लिए स्कॉलरशिप की स्कीम की शुरुआत की थी जिसमें सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है इस योजना में सभी छात्रों को सम्मिलित किया गया है जिन्होंने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं |

उनको इस योजना में शामिल किया गया है इसमें 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं और सभी स्नातक के छात्रों को और इसके अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी शामिल किया जाता है | अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो नीचे प्रक्रिया समझाइए गई है कि किस तरीके से आप अपना स्टेटस पता कर सकते हो कि आपके खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आया है या नहीं आया है | और आपकी आवेदन की क्या स्थिति चल रही है आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

  UP scholarship online check click here?

अगर यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको निचे बताई गई प्रक्रिया अपनानी होगी |

  • सबसे पहले अपनी स्कॉलरशिप के बारे में जानने के लिए “http://scholarship.up.gov.in/status2021.aspx ” वेबसाइट को ओपन करें |
UP-Scholarship Status Check
  • वेबसाइट को ओपन होने के बाद मीनू बार में जाए और स्कॉलरशिप ऑप्शन का चयन करें
  • इसके तत्पश्चात आप जिस भी कैटेगरी का स्कॉलरशिप पता करना चाहते हैं उस ऑप्शन का चयन करें
  • वहां पर आप प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक लॉगइन रिन्यूअल के ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप से आप का रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि और आपका पासवर्ड मांगा जाएगा |
  • जब आपने स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया होगा तो वहां पर आपके द्वारा पासवर्ड बनाया गया होगा और साथ में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिला होगा |
  • अतः आप यहां पर सारी इनफार्मेशन भर के नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद जैसे ही या अपना सही रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने आपकी सारी इनफार्मेशन खुलकर आ जाती है |
  • जहां पर आपका नाम आपके स्कूल का नाम आपकी जन्म तिथि आदि इंफॉर्मेशन वहां पर दी गई होगी साथ में ऊपर आवेदन की स्थिति का पता करने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन भी आ रहे होंगे आप को जिस पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप आवेदन की स्थिति पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाता है जिसमें आपके आवेदन की पूरी स्थिति बताई गई होगी |
  • और उसमें साथ में बताया गया होगा कि आपके आवेदन में कोई कमी है या नहीं है या फिर आपका आवेदन सफलतापूर्वक एक्सेप्ट कर लिया गया है और आपकी स्कॉलरशिप आपके खाते में भेज दी गई है वहां पर आप पूरी जानकारी सही तरीके से पढ़े |

 UP scholarship reject form correction Prosess ?

अगर आपके फॉर्म में कोई गलती हो गई है जिसके कारण आप की छात्रवृत्ति रुकी हुई है तो आप इस गलती का सुधार करवा सकते हैं, इस गलती का सुधार करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना होगा और यह पता करना होगा कि आप की स्कॉलरशिप क्यों नहीं आई है | और आप के फॉर्म में क्या गलती है, गलती को भलीभांति जांचने के बाद आप अपने कॉलेज या स्कूल में जाकर संपर्क करें |

कॉलेज में ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन करने के लिए अलग से पोर्टल बनाया जाता है | जहां पर स्टूडेंट द्वारा भरी गई इंफॉर्मेशन में सुधार किया जा सकता है | स्कूल में इस डाटा को अलग से सेव रखा जाता है आप अपने स्कूल में जाकर संपर्क करें, और पता करें कि कहां पर यह प्रक्रिया की जाती है | जहां पर भी यह फील्डिंग चलती है आप अपने स्कूल से संपर्क करके वहां से इस गलती का सुधार करवा सकते हैं | सुधार होने के पश्चात आप की छात्रवृत्ति सीधे आपके खाते में भेज दी जाएगी किसी भी या जानकारी या समस्या के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं |

Apply Online (Registration)Server I | Server II | Server III
UP Scholarship Status 2022Click Here
How to Fill Form (Video Hindi)Click Here
Download Date Extended NoticeClick Here
Official Laptop Free YojanaClick Here

✔️UP Scholarship Status 2024

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

✔️ Sarkari Yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

✔️Follow US On Google NewsClick Here
✔️ ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
✔️ ✅Facebook PageClick Here
✔️ ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

FAQs UP Scholarship Status 2024

UP Scholarship Status Check Kaise Kare?

आपको यूपी स्कॉलरशिप के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर लेना है |

यूपी स्कॉलरशिप आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

UP Scholarship Status Check Website http://scholarship.up.gov.in/index.aspx

अगर आपको यूपी स्कालरशिप का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?

आपको यूपी स्कॉलरशिप नहीं मिली है | तो सबसे पहले अपने फॉर्म का स्टेटस देख करके पता लगाएं कि क्या समस्या है फिर उसे सही करवाएं |

UP scholarship Helpline Number?

HelpLine Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229?

23 thoughts on “UP Scholarship Status 2024 : यूपी स्कॉलरशिप अभी तक नहीं मिली तो तुरंत करना है यह काम और यहां से चेक करें”

  1. Sir mera b.ed 1me dismabar me verify ho gya h tb bhi abhi tk nhi aaya scholarship…aage ki pdai kaise puri hogi

    Reply
  2. Mera scholarship form reject. Kr diya gaya hai.usme institution not Verified Bta rha hai.mai kya karu koi solution btaye.sir

    Reply

Leave a Comment