Top Electric Vehicle Companies In India -अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर बताएंगे कि मार्केट में नंबर वन पर रहने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल कौन सी है | और जो सबसे ज्यादा इस महीने मार्केट में बेची गई है इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है | जैसा कि आपको पता होगा कि इलेक्ट्रिक मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की होड़ में लगे हुए हैं और इसके साथ-साथ कई कंपनियां इलेक्ट्रिक बाजार में कदम रख रही हैं और अपने नए नए स्कूटर मार्केट में उतार रही हैं |
ऐसा ही हम आपको यहां पर बता दें कि इस बार मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक टॉप पोजीशन पर आ गई है हालांकि पिछले महीने यह इलेक्ट्रिक व्हीकल थोड़ा सा खिसक गई थी लेकिन अब फिर से इसे एक नंबर पर रख दिया गया है |
पिछले महीने की तुलना में किसने सबसे ज्यादा गाड़ियां किस महीने में बेची हैं और इसी के साथ साथ हीरो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पहले नंबर पर आ गया है |
Hero Electric best selling EV company in India?
जुलाई के महीने में हीरो इलेक्ट्रिक फिर से नंबर वन पोजिशन पर आ गया है जुलाई के महीने में हीरो इलेक्ट्रिक ने 8786 यूनिट की सेल करी है वहीं पर जून के महीने में इन्होंने 6504 यूनिट को बेचा था तो पिछले महीने में हीरो इलेक्ट्रिक तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी लेकिन अब यह फिर से नंबर वन पोजिशन पर आ गई है |
टॉप टेन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ( top electric vehicle companies in india )
यहां पर आपको उन सभी कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में अपनी जगह बनाई है जिनकी सूची आपको नीचे दी जा रही है |
ओकाया नंबर 10 पर?
top electric vehicle : जैसे कि आपको पता है कि ओकाया एक ट्रक मार्केट में आ चुकी है पहले यह बैटरी बनाती थी लेकिन इसने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने शुरू कर दिया है और इसने टॉप टेन में अपनी जगह बना ली है जुलाई के महीने में इन्होंने 1076 यूनिट को बेचा था वहीं पर जून के महीने में 761 यूनिट को इनके द्वारा बेचा गया है |
Aura Benling 9 नंबर पर?
कुछ दिनों पहले यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी 10 वीं पोजीशन पर जगह बनाई थी लेकिन अब यह नौवें नंबर पर आ गया है जुलाई के महीने में इनके द्वारा 1166 यूनिट को बेचा गया है और वहीं पर जून के महीने में 959 यूनिट इनके द्वारा बेची गई थी |
एथर एनर्जी नंबर आठ पर?
इस बार एथेर एनर्जी की पोजीशन घटकर 5:00 से आठवें स्थान पर आ गई है जैसा कि आपको बता दें कि जुलाई के महीने में इन्होंने 1279 यूनिट बेची हैं जबकि जून के महीने में इनके द्वारा 3829 यूनिट को बेचा गया था |
Revolt है नंबर 7 पर?
यह भी एक टॉप इलेक्ट्रिक कंपनी है जोकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है और इस बार इसने अपनी जगह नंबर 7 पर बनाई हुई है पिछले महीने आठवें स्थान पर थी और अब यह सातवें स्थान पर आ चुकी है जुलाई के महीने में इनके द्वारा 2316 यूनिट को बेचा गया था और वहीं पर जून के महीने में 2424 यूनिट को बेचा गया है |
बजाज ऑटो है नंबर 6 पर?
आपको बता दें कि इस बार फिर से बजाज ऑटो इतनी महंगी होने के बावजूद भी नंबर 6 पर अपनी जगह बनाई हुई है जुलाई के महीने में इनके द्वारा 2418 यूनिट को बेचा गया था और जून के महीने में 1798 यूनिट को बेचा गया था |
OLA इलेक्ट्रिक नंबर पांच पर?
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की डिमांड इतनी ज्यादा होने के कारण भी इसने अपनी जगह नंबर 5 वीं पोजीशन पर बनाई हुई है बात करें जुलाई के महीने की तो जुलाई में इसके द्वारा 3852 यूनिट को बेचा गया था | और जून के महीने में 5886 यूनिट बेची गई थी |
TVS IQUBE नंबर चार पोजीशन पर?
आपको बता दें इस बार TVS IQUBE नंबर चौथे पोजीशन पर रहे | और जुलाई के महीने में इनके द्वारा 4244 यूनिट को बेचा गया और वहीं पर जून के महीने में 1946 यूनिट को बेचा गया था |
AMPERE इलेक्ट्रिक नंबर 3 पोजीशन पर?
आपको बता दें कि आप एंपियर भी नंबर 3 की पोजीशन पर आ गया है जुलाई के महीने में इनके द्वारा 6312 यूनिट को बेचा गया था और उसके बाद जून महीने में 6541 यूनिट को बेचा गया है |
ओकीनावा नंबर दो पोजीशन पर?
ओकीनावा को बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है जो कि काफी लंबे सालों से अपने सबसे अच्छे क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है किसी के अनुसार इसकी जगह नंबर दो पोजीशन पर बनी हुई है जुलाई के महीने में इनके द्वारा 8093 यूनिट को बेचा गया था वही जून के महीने में 6944 यूनिट को बेचा गया है |
?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??
top electric vehicle companies | Click Here |
? Follow US On Google News | Click Here |
? ✅Whatsapp Group Join Now | Click Here |
? ✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
?✅ Telegram Channel | Click Here |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
? ✅Website | Click Here |
सहारा इंडिया पैसा रिफंड को लेकर हुआ नोटिस जारी देखें कब पैसा मिलेगा
रोड पर दौड़ती दिखी यह “दो टुकड़ों में बटी पहिए वाली फर्राटेदार साइकिल
सरसों के तेल के दाम में हुई भारी गिरावट : सरसों के तेल के नए दाम जाने
पंजाब बैंक घर बैठे मोबाइल से अपनी पासबुक चेक करें
व्हाट्सएप पर भेजे गए सभी डॉक्यूमेंट को आसानी से प्रिंट करना सीखें सही साइज में एकदम ओरिजिनल