sbi fd premature withdrawal : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया FD को कैसे तोड़े, ऑनलाइन घर बैठे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sbi fd premature withdrawal penalty : अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपनी एचडी खोली हुई है और आप उसे FD को समय से पहले बंद करना चाहते हैं और अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को प्रीमेच्योर विड्रोल कर सकते हैं |

अगर आप यह प्रक्रिया ऑनलाइन करना चाहते हैं और वह भी बिना बैंक जाए घर बैठे तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सीख पाएंगे कि आप फिक्स डिपाजिट अकाउंट को घर बैठे प्रीमेच्योर विड्रोल कैसे कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें!

sbi fd premature withdrawal

कुछ लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या हम स्टेट बैंक आफ इंडिया में की गई फिक्स डिपाजिट अकाउंट को समय से पहले बंद कर सकते हैं या नहीं तो आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया यह सेवा प्रदान करता है कि आप जरूरत पड़ने पर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को बंद कर पाए और मुसीबत के समय अपने पैसे को निकाल पाए लेकिन इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी देनी होती है इसके बाद ही आप इस पैसे को बैंक में निकाल सकते हैं |

sbi fd premature withdrawal penalty

अगर हम स्टेट बैंक आफ इंडिया में द्वारा की गई फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को बंद करने पर लगाई गई पेनल्टी की बात करें तो इसके ऊपर बैंक द्वारा आपसे कुल रकम के ऊपर 0.5% के साथ 1.5% तक आपको चार्ज देना पड़ सकता है इसलिए जब भी आप अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को बंद कारण तो एक बार इस अकाउंट को कैलकुलेट जरूर कर ले की बैंक आपसे कितना पैसा पेनल्टी के रूप में ले रहा है |

sbi fd premature withdrawal online

अगर अब आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को बंद करना चाहते हैं और पैसा निकालना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर SBI Yono App को खोल लेना है |
  • इसके बाद आपको अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से से लॉगिन कर लेना है |
  • फिर आपको sbi fd के ऊपर जाना है |
  • यहां पर आपको अपनी सभी स्टेट बैंक आफ इंडिया में की गई FD दिखाई देंगे |
  • यहां पर जिस भी अकाउंट को आप क्लोज करना चाहते हैं तो आपको sbi fd premature withdrawal के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब आपके यहां कंफर्म के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको दिखाया जाएगा कि बैंक द्वारा आपको कितना पैसा काट कर लौटाया जाएगा |
  • तो यहां पर आपको sbi fd premature withdrawal penalty काटने के बाद अमाउंट दिखाई देगा |
  • इसके बाद आप इससे सहमत हैं तो ओट से सत्यापन कारण और आगे बढ़े |
  • फिर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा |

sbi fd premature withdrawal time

आपको समय के बारे में भी बताएंगे कितने समय पर आप अपने फिक्स डिपाजिट अकाउंट को प्रीमेच्योर विड्रोल कर सकते हैं तो यह आप बैंकिंग के समय पर ही कर सकते हैं जब बैंक खुला होगा तभी आप यह काम कर सकते हैं अगर बैंक बंद हो गया होगा या कोई छुट्टी का दिन होगा तो आप उसे समय अपने एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को प्रीमेच्योर विड्रोल नहीं कर सकते हैं या आप अपनी FD को नहीं तोड़ सकते हैं इसलिए आपको बैंकिंग के समय में ही यह कार्य करना होगा |

महत्वपूर्ण लिंक – sbi fd premature withdrawal

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

Leave a Comment