Pradhan Mantri Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी ) आवेदन की पूरी जानकारी |

हर इंसान का एक सपना होता है कि वह अपने लिए एक अच्छा सा घर बनाए और वह इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करता रहता है और वह अपना घर बनाने में कामयाब नहीं हो सकता है,  तो इसी के लिए हमारे श्री प्रधानमंत्री जी ने एक नई योजना का उद्घाटन किया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और शहरी आवास योजना इस योजना की मदद से सभी गरीब भाई जो कि अपना एक घर नहीं बना सकते तो वह इस प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना की मदद से अपने लिए एक घर बना सकते हैं

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply

प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सन 2024 तक सभी का अपना एक घर हो तो इस सपने को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है

  1. इस योजना में 2011 की जनगणना के अनुसार 4041 गांव को सम्मिलित किया गया है
  2. इसके लाभार्थी व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सब्सिडी दी जाएगी |
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा |
  • प्रथम चरण :-पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत 100 शहरों में माकन (आवास ) बनाए जाएंगे और यह योजना 2015 से शुरू की  कीजाएगी और 2017 तक चलेगी |
  • दूसरा चरण :-पहले चरण को पूरा होने के बाद इस योजना को 2017 से स्टार्ट किया जाएगा और इसमें 200 शहरों को कवर किया जाएगा और यह योजना 2019 तक चलेगी |
  • तीसरा चरण :-दो चरणों के पूरे हो जाने के बाद सन 2019 से शुरू किया जाएगा और इसमें बचे शहरों को कवर किया जाएगा और यह चरण मार्च तक सभी शहरों को कवर करेगा

कौन व्यक्ति पात्र होंगे Pradhan Mantri Awas Yojana Apply के |

  • इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो कि EWS और LIG की श्रेणी में आते हैं
  • EWS श्रेणी क्या है :-इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी आए तीन लाख रुपए से कम हो
  • LIG श्रेणी क्या है :- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाता है जिनकी आय 300000 से 600000 के बीच में है
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन परिवार की मुखिया के नाम से किया जाएगा यानी कि महिला के नाम से किया जाएगा |
  • अगर परिवार में किसी सदस्य के पास पक्का मकान है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं |
  • जिन व्यक्तियों का स्वयं का अपना घर नहीं है वह व्यक्ति इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Pradhan mantri awas yojana online apply ?

  • इस योजना के लिए आवेदन किसी भी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं .
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें :    Click Hare
  • इसके बाद सीधे हाथ की तरफ सिटीजन असाइनमेंट पर क्लिक करें  |
fgfhjjghkjg
  • इसमें आपको चार विकल्प दिखाई देंगे पहला  for slum dwellers (झुग्गी निवासियों के लिए )और दूसरा benefit under other 3 components (अन्य 3 घटकों के तहत लाभ) में से आपको अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनना होगा .|
    Pradhan Mantri Awas Yojana Apply
  • इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा आधार नंबर देने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • फॉर्म को खुलने के बाद आपको फोन में आपके द्वारा दी गई सामान्य जानकारी आप को उस फॉर्म में भरनी होगी |
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको कैप्चा कोड को भरना होगा और फॉर्म को सबमिट  कर देना होगा |
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपको अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी एक बार चेक करनी होगी अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तभी आप इस फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं |

Note :Visit the official website for more information

प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी

2 thoughts on “Pradhan Mantri Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी”

  1. I liқe the helpful info уou provide in your articles.
    I willl bookmark yoսr bblog аnd check agаin heгe frequently.
    І’m qhite cеrtain I wiⅼl learn mɑny new stuff
    riught herе! Ԍood luck for tһe next!

    Reply
  2. Ηi thегe, Thеre’s no doubt that yоur site coᥙld be һaving internet
    browser compatibility issues. Ԝhenever I take a lߋߋk at your site in Safari, іt
    looks fine however ᴡhen ᧐pening in Internet Explorer, іt’s got ѕome overlapping issues.

    І medely ᴡanted tο provide уօu with a quick heads uр!

    Ꭺpart fгom that, great website!

    Reply

Leave a Comment