Paytm BC agent Registration : पेटीएम बीसी एजेंट बने और घर बैठे 10 से ₹15000 महीना कमाएं 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में क्या क्या है

|| Paytm BC Agent Registration 2024 | What is Paytm Payment Bank, Paytm payment bank csp Apply, paytm bc agent app, How To Become A Paytm BC Agent, पेटीएम बीसी एजेंट कैसे बने |

Paytm BC Agent बन कर आप अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं | और घर बैठे आसानी से 10 से ₹15000 महीना कमा सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं |  Paytm BC Agent कैसे बन सकते हैं तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता होगा कि Paytm ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए और भारत सरकार की मदद करने के लिए और वित्तीय सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अपने Paytm Payment Bank की शुरुआत की है इसकी मदद से सभी ग्राहकों को वित्तीय लेन-देन में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और वह घर बैठे अपनी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे |

Paytm payments Bank CSP अपने दूरदराज के शहरों में अपनी वित्तीय सेवाओं को मुहैया करवाएगी जिसमें सभी ग्राहकों को बैंक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें आप अपना खाता भी खुलवा सकते हैं | और जिसमें आपको ब्याज भी मिलेगा जिन ग्रामीण इलाकों में व्यक्ति अपना खाता नहीं खुलवा पाते थे| अब इसकी वजह से वह बड़ी ही आसानी से अपने डिजिटल लेनदेन कर पाएंगे जिससे कि उन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा |

आइए जान लेते हैं कि आप एक Paytm payments Bank BC AGENT कैसे बन सकते हैं और इसके लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए |

Paytm payments Bank BC AGENT Link?

Artical Name Paytm BC agent
Service Name Paytm payments Bank BC AGENT
लाभार्थी भारत की सभी जिम्मेदार नागरिक
Service Type Banking Service
Paytm BC agent Registration Click here
Paytm payment Bank Login Click here
PAYTM Service Agent Apply

paytm bc apply 2020

 

Service Paytm Bc?

  • A/C Open
  • Full KYC Activation.
  • wallet TopUp.
  • Cash Deposit.
  • Cash Withdraw.
  •  AEPS

Paytm Payment Bank?

Paytm Payment Bank अपनी सेवाएं पूरे भारत भर में आसानी से उपलब्ध करा रहा है हम आपको बता दें यह एक लघु श्रेणी का बैंक होता है जिसे हम पेमेंट्स बैंक के नाम से जानते हैं भारत में और भी कई कंपनियों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला हुआ है यह लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया जाता है|

Paytm Payment Bank बाकी सभी बैंकों की तरह काम करता है लेकिन पेमेंट बैंक का काम डिजिटल प्रकार से लेनदेन करना होता है यह अपने सभी काम डिजिटल रूप में करते हैं| इसलिए पेमेंट बैंक का अधिकतम लेनदेन ₹100000 तक का ही होता है | इसी प्रकार से पेटीएम पेमेंट बैंक भी इस क्षेत्र में काम कर रहा है और अपनी सभी सेवाएं लोगों तक उपलब्ध करा रहा है|

Benefits of Paytm BC agent?

अगर आप Paytm payment Bank BC agent बन रहे हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे|

  • Paytm payment Bank BC agent बनने के बाद आप अपनी दुकान पर ही बैंक खाते खोल पाएंगे |
  • Paytm Bank खाता निशुल्क खोला जाएगा |
  • यह पेटीएम पेमेंट बैंक का खाता खोलने पर आप ग्राहक को ATM CARD भी उपलब्ध करा पाएंगे |
  • ग्राहक आपके पास आकर अपने पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में पैसा जमा और निकाल सकता है |
  • आपको प्रत्येक जमा और निकासी के ऊपर अच्छा कमीशन दिया जाएगा |
  • पेटीएम पेमेंट बैंक खाता खोलने के ऊपर आपको पेटीएम की तरफ से कमीशन दिया जाएगा |
  • यह पेटीएम पेमेंट बैंक खाता मात्र अंगूठा लगाकर ही खुल जाता है इसमें किसी भी बैंक की कागजी कार्रवाई नहीं होती है |
  • पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट बनने के बाद ग्राहक आपके यहां खाता खुलवाने के बाद चेक बुक भी प्राप्त कर सकता है |
  • आप पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसा जमा करने के बाद ग्राहकों को इस पर ब्याज भी दिया जाता है |

Paytm Bc agent Apply- Paytm Bc Registration Video?

Paytm Bc Registration Video – अगर आप भी पेटीएम पेमेंट बैंक खोलकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं और 10 से ₹15000 महीना कमाना चाहते हैं |  तो आप इस वीडियो को देख कर अपना पेटीएम पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

PayTm Payment Bank Kya Hai?

पेटीएम पेमेंट बैंक को लाइसेंस प्राप्त है इसलिए यह एक अधिकृत बैंक के जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई है अगर आप भी पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ते हैं | तो इसके साथ जुड़कर आप भी अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना स्वयं का बचत खाता खुलवाना चाहते हैं तो यहां पर आप डिजिटल रूप से अपने मोबाइल के द्वारा ही अपना खाता खुलवा सकते हैं|

Paytm Payment Bank BC अपनी फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध कराता है जिसके जरिए आप ग्रामीण क्षेत्र से जुड़कर आसानी से पेटीएम पेमेंट बैंक की फ्रेंचाइजी लेकर अपने गांव कस्बों के लोगों तक यह सेवाएं उपलब्ध करा सकते है|

Paytm Payment Bank का काम सभी गांव को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है जिससे डिजिटल रूप से सबसे ज्यादा लेन-देन हो सके पेटीएम पेमेंट बैंक आपको किस प्रकार से खोलना है और इसकी क्या जानकारी है वह हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं| |

Who can become a Paytm BC Agent?

अगर आप भी आ जाना चाहते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक सेवा शुरू करने के लिए क्या-क्या पात्रताए होनी चाहिए तो उसके संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं|

  1. पेटीएम पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपके पास एक दुकान या आउटलेट होना चाहिए |
  2. Paytm Payment Bank BC Agent बनने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए |
  3. यह Paytm Payment Bank BC Agent बनने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए |
  4. आपको पेटीएम पेमेंट बैंक खोलने के लिए एक स्मार्ट फोन और लैपटॉप होना चाहिए |
  5. अगर आप Paytm Payment Bank BC Agent बन रहे हैं तो आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए |
  6. Paytm Payment Bank BC Agent बनने के लिए आपको बैंकिंग संबंधित सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए |

सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों के किसी भी व्यक्ति, किरण / मेडिकल / मेले के व्यक्तिगत मालिक मूल्य दुकानों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत कार्यकर्ता जो बैंकों से जुड़े हैं, सभी बीसी एजेंट बन सकते हैं

PAYTM और अधिक जानकारी के लिए आप PAYTM की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं|

Paytm ATM Install Earn Money?

प्यारे दोस्तों अगर आप PAYTM KA ATM लगाकर अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और घर बैठे मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है|

PAYTM KA ATM लगवाने के लिए या पेटीएम पेमेंट बैंक एटीएम सर्विस लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी|

  • सबसे पहले आपको Paytm Payment Bank BC Agent  बनना होगा|
  • जैसे ही आप पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट बन जाते हैं तो आपको पेटीएम द्वारा पेमेंट बैंक सर्विस प्रदान की जाती है
  • पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस के अंदर आपको PAYTM KA ATM सेवा प्रदान की जाती है
  • आप इस PAYTM KA ATM सर्विस की मदद से अपने ग्राहकों का पैसा जमा और निकाल सकते हैं
  • आप अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक का बैंक खाता खोल सकते हैं और जब भी मैं पैसा निकालने आएगा तो आप उसको पैसा निकाल कर दे सकते हैं
  • आपको यहां पर पैसा जमा और निकासी करने पर अच्छा कमीशन दिया जाएगा |

PAYTM KA ATM की सेवा सभी राज्यों में शुरू की गई है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं|

PaytM Payments Bank BC Agent Apply?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक बीसी एजेंट आप दो तरीके से बन सकते हैं पहला तरीका आप अपने नजदीकी Paytm अधिकारी से संपर्क करके Paytm Payment Bank BC Agent बन सकते हैं| जो आपको पूरी जानकारी देंगे और साथ ही साथ आपको एक Paytm payments Bank CSP AGENT  भी बना देंगे |और दूसरा तरीका आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी अपने एरिया के Paytm Payment Bank अधिकारी से संपर्क करके भी एक Paytm BC AGENT बन सकते हैं लेकिन दोनों कंडीशन में यही रहेगा कि आपको Paytm Payment Bank Paytm अधिकारी द्वारा ही बनाया जाएगा हम नीचे आपको दोनों तरीके बताने जा रहे हैं आप कोई भी तरीका अपना कर Paytm Payment Bank खोल सकते हैं

What is Paytm Payment Bank, Paytm payment bank csp Apply, How To Become A Paytm BC Agent, पेटीएम बीसी एजेंट कैसे बने |

Paytm BC Agent Document Required

अगर आप Paytm Payment Bank csp बनने जा रहे हैं तो आपके पास यह निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए अगर नहीं है| तो आप इन सभी दस्तावेजों को एकत्रित करके रख ले क्योंकि जब आप पेमेंट बैंक बीसी एजेंट बनेंगे तो आपसे यह दस्तावेज मांगे जाएंगे|

  1. Aadhar card
  2. pancard
  3. photo
  4. shop photo
  5. email id
  6. mobile number

 Paytm payment bank BC agent How to apply ?

अगर आप Paytm Payment Bank BC Agent बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहां पर बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा |

  • सबसे पहले Paytm Payment Bank आवेदन करने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|????
  • सफलतापूर्वक Paytm Payment Bank ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाने के बाद ऑनलाइन Paytm Payment Bank के लिंक पर क्लिक करें|
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

paytm ba

  • Paytm Payment Bank आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
  • अब अब आपको इस आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा|
  • सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें |
  • अब अपना पूरा नाम भरे |
  • अब आप यहां पर अपना पूरा कंपलीट एड्रेस भरें |
  • इसके बाद आप यहां पर अपना पिन कोड डालें |
  • पिन कोड डालने के बाद अपने राज्य का चयन करें |
  • इसके बाद अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पहले से कोई आउटलेट है या दुकान है तो आप यस पर क्लिक करें अन्यथा नहीं पर क्लिक करें|
  • नीचे आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपके पास पहले से कोई बैंकिंग केंद्र है अगर है तो यस करें और नहीं है तो NO पर चैकमार्क लगाएं |
  • अब आपको यहां पर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका Paytm Payment Bank BC Agent के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा|

अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर पेटीएम की तरफ से कॉल आएगा जिसमें आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा|

संपूर्ण वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको Paytm Payment Bank BC Agent बना दिया जाएगा और आपको इसका यूजर आईडी पासवर्ड प्रदान कर दिया जाएगा|

Paytm netbanking Login?

Paytm netbanking Login करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |

  • सबसे पहले आप “ Paytm netbanking Login”  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको ” Paytm netbanking Login ” का पेज आएगा |

Paytm netbanking Login

  • अब आपको यहाँ अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है |
  • जैसे ही आप यहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है |
  • इसके बाद आपका ” Paytm netbanking Login ” हो जाएगा |
  • अब आप Paytm netbanking Login  में अपने पेटीएम के सभी काम कर सकते हैं |

How To Login paytm payment bank bc agent?

पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट लोगिन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं|

  • प्रिय एजेंट पेटीएम पेमेंट बैंक बीसी एजेंट लोगिन करने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • सफलतापूर्वक लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन का पेज आ जाएगा|
  • अब आपको यहां पर अपना Paytm BC agent login ID और पासवर्ड डालना है|
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है|
  • सफलतापूर्वक पेटीएम बीसी एजेंट लॉगइन होने के बाद आपको इसका इंटरफेस दिखाई देगा|
  • अब आप यहां से पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं|

how to login paytm payment bank bc agent

PayTM  Bank BC Agent, Paytm bc agent app?

  1. If you want to become a Paytm Payment Bank csp, then you can also become a Paytm BC Agent by applying online.
  2. For this, you will have to go to the official website of Paytm.
  3. After the opening of this website, you will see a form in which your mobile number, your name, your shop name, your shop address, your district, your state, your PIN code and what kind of shop you are opening.
  4. And you will be filled with captcha code and after filling all this information you will have to submit that form successfully.
  5. After the successful filling of the form, you will get a call from the Paytm Officer, in which all the information will be verified from you.
  6. SO After Verification of further Information, Paytm Officer will come to your shop, where all Your KYC process will be completed, &after which you will be made Paytm Payment Bank BC Agent.

Paytm Complete your KYC without Aadhaar

This facility is available only at select locations,as RBI guidelines require verification of original documents to be done by our Employees
Please carry your PAN* and any ONE of the below documents for verification
1. Driving License**    2. Passport    3. Voter ID card    4. NREGA Job card

Find the schedule of our authorized Bank representatives below:

Paytm bc agent app, Paytm bc agent app, Paytm bc agent app, Paytm bc agent app,

 

PayTM KYC?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली वॉलेट सेवाएं प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स के RBI दिशानिर्देशों के तहत संचालित होती हैं। इन दिशानिर्देशों के लिए आवश्यक है कि ग्राहक को न्यूनतम केवाईसी के लिए वॉलेट जारी किया जाना चाहिए। इसके अलावा, न्यूनतम केवाईसी 24 महीनों के लिए वैध है। 24 महीनों से परे वॉलेट का उपयोग करने के साथ-साथ वॉलेट के पूर्ण लाभों का लाभ उठाने के लिए, पूर्ण केवाईसी को पूरा करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा प्रदान की गई बचत खाता सेवाओं (वैकल्पिक) का लाभ उठाने के लिए, पूर्ण केवाईसी को पूरा करना होगा।

अपना केवाईसी पूरा करने के लिए यहां क्लिक करें।

What Is minimum PAYTM KYC 

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, आपको अपने वॉलेट को सक्रिय करने के लिए न्यूनतम KYC पूरा करने की आवश्यकता है। न्यूनतम केवाईसी को पूरा करने के लिए आपको पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड में से किसी एक का अपना नाम और विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करनी होगी।

न्यूनतम केवाईसी आपको पेटीएम वॉलेट के लाभों के लिए आंशिक पहुंच प्रदान करता है। न्यूनतम केवाईसी वॉलेट के साथ आप

  • Paytm को स्वीकार करने वाले 10 मिलियन + व्यापारी को भुगतान कर सकते हैं
  • किसी भी ऐप / वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं
  • प्रति माह ₹ 10,000 तक का संतुलन बनाए रखें
  • किसी मित्र के बटुए में पैसे नहीं भेज सकते
  • बैंक को धन हस्तांतरित नहीं कर सकते
  • 1,00,000 तक का बैलेंस नहीं रख सकता
  • बचत खाता नहीं खोल सकते
  • RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, न्यूनतम केवाईसी केवल 24 महीनों के लिए वैध है। वॉलेट का पूरा लाभ पाने के लिए और 24 महीनों से अधिक उपयोग जारी रखने के लिए, आपको अपना पूर्ण केवाईसी पूरा करना होगा।

How to Complete Minimum Paytm KYC

यदि आपका न्यूनतम केवाईसी पूरा नहीं होता है, तो आप बाईं ओर खुलने वाले फ्लाईआउट मेनू में अपने नाम के खिलाफ विस्मयादिबोधक चिह्न देखेंगे। आपके नाम पर टैप करने से आप प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि आपका वॉलेट सक्रिय नहीं है। बैनर पर टैप करने से आपको स्क्रीन पर ले जाया जाएगा, जहां आप अपना नाम और विशिष्ट पहचान संख्या किसी भी पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड प्रदान कर सकते हैं।

इन विवरणों को जमा करने पर, आप न्यूनतम केवाईसी ग्राहक बन जाएंगे और आपका वॉलेट सक्रिय हो जाएगा।

अपना न्यूनतम केवाईसी पूरा करने के लिए यहां क्लिक करें।

यदि मैं अपना न्यूनतम केवाईसी पूरा नहीं करता तो क्या होगा?
वॉलेट का उपयोग करने के लिए न्यूनतम केवाईसी आवश्यक है। न्यूनतम केवाईसी के बिना UPI मनी ट्रांसफर के लिए पेटीएम का उपयोग करना और क्रेडिट / डेबिट कार्ड और नेट-बैंकिंग का उपयोग करके खरीदारी करना अभी भी संभव है।

यदि मेरा न्यूनतम PAYTM KYC समाप्त हो जाता है तो क्या होगा?

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, आपका न्यूनतम केवाईसी 24 महीने में समाप्त हो जाएगा जब तक कि आप इन-पर्सन वेरिफिकेशन के साथ पूर्ण केवाईसी पूरा नहीं करते। समाप्ति के बाद, आप अपने वॉलेट में पैसे नहीं जोड़ पाएंगे या शेष राशि को अपने बैंक खाते में स्थानांतरित नहीं कर पाएंगे। हालाँकि आप 10 मिलियन + मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के लिए अपने मौजूदा वॉलेट बैलेंस का उपयोग जारी रख सकते हैं और साथ ही पेटीएम स्वीकार करने वाले ऐप / वेबसाइटों पर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। आप UPI मनी ट्रांसफर के लिए पेटीएम का उपयोग जारी रख सकते हैं और क्रेडिट / डेबिट कार्ड और नेट-बैंकिंग का उपयोग करके खरीदारी कर सकते हैं।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा न्यूनतम PAYTM KYC पूर्ण है और यह कब समाप्त हो रहा है?

यदि आपका न्यूनतम केवाईसी पूरा हो गया है, तो आपको सबसे ऊपर ब्लू स्ट्रिप पर पेटीएम होम पेज पर एक केवाईसी आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करने पर आप अपनी न्यूनतम केवाईसी समाप्ति तिथि का विवरण देख पाएंगे। यदि आपकी न्यूनतम केवाईसी की समय सीमा समाप्त हो गई है, तो इसका उल्लेख इस स्क्रीन पर किया जाएगा।

PAYTM Full KYC क्या है और Full KYC पूरा करने के क्या फायदे हैं?

अपना व्यक्ति-सत्यापन पूरा करने के बाद आप पूर्ण केवाईसी ग्राहक बन सकते हैं। पूर्ण केवाईसी सत्यापित ग्राहक बनने से, आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

  • आपके वॉलेट में जितना पैसा रखा जा सकता है, वह to 10,000 से 00,000 1,00,000 तक अपग्रेड हो जाता है
  • आपके बटुए खाते पर कोई खर्च सीमा नहीं
  • आप किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के योग्य हो जाते हैं
  • अपना पूरा केवाईसी पूरा करने के लिए यहां क्लिक करें।

paytm bc agent app,paytm bc agent app,paytm bc agent app

Q. What is Paytm Bc Agent?

 पेटीएम पेमेंट बैंक पेटीएम के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आप समस्त बैंकिंग सेवाएं का लाभ उठा सकते हैं यह आपको बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है पेटीएम पेमेंट बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है|

Q. पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्यों काम नहीं कर रहा है?

PayTM PAYMENY BANK सामान्य रूप से काम कर रही है लेकिन इसका प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा है इसलिए इसकी सेवाएं निरंतर रूप से ग्राहकों के पास नहीं पहुंच रही है जल्द ही अपनी सेवाओं में सुधार करेगा और यह सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा|

Q. मैं पेटीएम भुगतान बैंक शाखा कैसे खोल सकता हूं?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक खोलने के लिए हमने आपको ऊपर संपूर्ण तरीका बताया है आप इस तरीके को अपनाकर पेटीएम पेमेंट बैंक खोल सकते हैं|
1. सबसे पहले आप पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
2. वेबसाइट पर जाने के बाद एजेंट बनने के लिए आवेदन करें|
3. सफलतापूर्वक आवेदन को भरने के बाद सबमिट कर दें |
इस प्रकार से आप एक पेटीएम बीसी एजेंट बन सकते हैं |

Q. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पासकोड क्या है?

PayTM PAYMENY BANK का पासकोड सभी ग्राहक अपने मोबाइल में बनाते हैं तो अगर आप अपना पेटीएम पासवर्ड भूल गए हैं तो आप उसे फॉरगेट कर सकते हैं और यहां पर नया पासपोर्ट तैयार कर सकते हैं|

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google News

Click Here

? ✅Whatsapp Group Join Now

Click Here

? ✅Facebook Page

Click Here

? ✅Instagram

Click Here

?✅ Telegram Channel 

Click Here

? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New

Click Here

? ✅Twitter

Click Here

? ✅Website 

Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

FAQ Paytm Payment Bank CSP?

What is Bc agent in Paytm?

Paytm Payments Bank is launched by Paytm through which you can avail all banking services. It provides banking services to you. Paytm Payments Bank has been issued a license by Reserve Bank of India.

Why Paytm payments bank is not working?

Paytm Payments Bank is functioning normally but its publicity is not spreading so its services are not continuously reaching the customers, soon it will improve its services and it will start working properly

How can I open Paytm payments Bank branch?

We have told you the above method to open Paytm Payments Bank, you can open Paytm Payments Bank by adopting this method.
1. First of all, visit the official website of Paytm Payment Bank.
2. After going to the website, apply to become an agent.
3. Submit successfully after filling the application.
In this way, you can become a Paytm BC agent.

What is Paytm payments Bank passcode?

Paytm payment bank passcode is made by all customers in their mobiles, so if you have forgotten your Paytm password, you can forget it and prepare a new passport here.

24 thoughts on “Paytm BC agent Registration : पेटीएम बीसी एजेंट बने और घर बैठे 10 से ₹15000 महीना कमाएं 2024”

  1. Looking For Renting Unused ICIC Personal Ban/K Acco/Unts, No Tricks, No Invest. 0.5% (7k-14k) Daily Commssion Rewards, Talk To Me On Facebook Or Whatsapp
    अप्रयुक्त ICIC व्यक्तिगत बैंक खातों को किराए पर लेना, कोई चाल नहीं, कोई निवेश नहीं। 0.5% (7k-14k) दैनिक कमीशन पुरस्कार, अधिक जानकारी के लिए मुझसे फेसबुक या व्हाट्सएप +

Leave a Comment