Mangalwar Puja Vidhi – इस प्रकार से Mangalvar Vrat करने से हनुमान जी महाराज खुश होते हैं | हम आपको यहां पर मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी महाराज की पूजा करने की विधि बताने जा रहे हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर से दुख दरिद्रता का नाश हो और आप पर श्री हनुमान जी महाराज की कृपा बनी रहे और आपको मनोवांछित फल मिले तो आपको यह पूजा विधि अपनानी होगी |
अक्सर लोग मंगलवार को निम्नलिखित पूजन विधि के द्वारा हनुमान जी महाराज की पूजा नहीं करते हैं इसलिए हनुमान जी महाराज की कृपा उन पर नहीं बन पाती है | लेकिन हम आपको बताएं कि आप को किस प्रकार से सूर्योदय के समय हनुमान जी महाराज की पूजा करनी है Mangalvar Vrat करने की क्या विधि होती है | आपको यह पूरा विस्तार से बताने जा रहे हैं तो अगर आप भी श्री राम के भक्त हैं और हनुमान जी महाराज की पूजा करते हैं तो आपको निम्नलिखित विधि अपनाकर हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना करनी है और मंगलवार को हनुमान जी महाराज का ध्यान करना है |
मंगलवार को पूजा का समय – Mangalwar Puja Vidhi?
आपको हनुमान जी महाराज की पूजा सुबह और शाम दोनों समय करनी है सुबह प्रातः काल में और शाम को भगवान की आरती करनी है दोनों समय आरती करने से आपके ऊपर श्री राम दरबार की कृपा बनी रहती है आपको पूजा सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करना चाहिए अगर मुख्य रूप से बात करें तो पूरे दिन में सूर्यास्त के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त है |
Mangalwar Puja Vidhi मंगलवार पूजा जाप मंत्र?
आपको मंगलवार के दिन पूजा करते समय हनुमान जी महाराज को लाल चंदन की माला में 108 बार मंत्र का जाप करना है आपको निश्चित बताए गए मंत्र का जाप कर सकते हैं |
ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगलवार के व्रत में क्या सेवन करें | Mangalwar Puja Vidhi?
हनुमान जी महाराज का Mangalvar Vrat रखने वाले ऐसे सभी भक्तगण को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें मंगलवार के दिन गुण और गेहूं का भोजन ही करना चाहिए आपको इस दिन विशेष ध्यान देना है कि आप नमक ना खाएं और आप मंगलवार को मीठा भोजन ही खाएं आप चाहे तो फल और दूध भी इस व्रत में खा सकते हैं विशेष तौर पर आपको नमक ना खाने की सलाह इस व्रत में दी जाती है |
Mangalwar Puja Vidhi Jane | मंगलवार पूजा विधि?
सभी भक्तों को जो मंगलवार को हनुमान जी महाराज का Mangalvar Vrat रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं उनको विशेष ध्यान देना है कि सबसे पहले उन्हें सुबह प्रातः काल में जल्दी उठना है उसके बाद उन्हें यह स्नान करना है और उसके बाद उन्हें साफ-सुथरे लाल वस्त्र पहने हैं | अगर यह व्रत किसी पुरुष द्वारा किया जा रहा है तो पूजा के समय सिले हुए लाल वस्त्र को नहीं पहनना चाहिए |
फिर आपको घर के ईशान कोण में भगवान की चौकी को स्थापित करना है जैसे ही आप भगवान की मूर्ति या चित्र को वहां रखते हैं तथा हनुमान जी महाराज के साथ-साथ सीताराम की भी मूर्ति अवश्य रखें इसके बाद आपको हनुमान जी महाराज के सामने हाथ में जल लेकर भगवान के सामने व्रत रखने का संकल्प करें और हनुमान जी महाराज का ध्यान करते हुए भगवान से प्रार्थना करें और धूप दीप या दिया बत्ती जला कर श्री राम राजा सरकार और सीता माता की पूजा करें इसके तत्पश्चात हनुमान जी महाराज की पूजा करें |
Mangalvar Vrat Ki Vidhi : –
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको पूजा करते समय हनुमान जी महाराज को लाल वस्त्र पहनाने हैं और उसके बाद सिंदूर और लाल फूल ही उन्हें अर्पित करने हैं इसके बाद रुई में चमेली का तेल लगाकर भगवान हनुमान जी महाराज के सामने रख देवें और उसके बाद हनुमान जी महाराज की आरती सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का जाप करें उसके बाद हनुमान जी महाराज को भोग लगाएं
मंगलवार के दिन क्या दान करें Mangalwar Puja Vidhi?
आपको मंगलवार के दिन निम्नलिखित चीजों को दान करना है यह करने से भगवान की कृपा आप पर विशेष बनी रहती है और हनुमान जी महाराज अपनी कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनाए रहते हैं आपको इस दिन तांबे का बर्तन गुड़ तिल लाल कपड़े केसर मसूर की दाल सोना तांबा के बर्तन इत्यादि दान दे सकते हैं |
Mangalwar Puja vrat करने से मनोकामनाएं होती हैं पूरी?
सभी भक्तगण ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी महाराज की पूजा Mangalvar Vrat करने से हनुमान जी महाराज भक्तों के ऊपर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं | और अपने सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं इस दिन भक्तों को पूजा का स्थान साफ रखना है और पूरे मन धन से हनुमान जी महाराज का व्रत करना है |
Disclaimer-इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल आपको सूचना मात्र के लिए है ऐसे किसी भी जानकारी के लिए हम पुष्टि नहीं करते यहां किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से इस की राह जरूर लें |
✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
✅ Telegram Channel | Click Here |
✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |