Judge Kaise Bane : अगर आपका भी सपना है कि आप जज या न्यायाधीश बने और न्यायधीश बनकर देश की सेवा करें तो हम आपको यहां पर आज कैसा टिकल में बताएंगे कि आपको न्यायाधीश बनने के लिए कौन सी परीक्षा की तैयारी करनी होगी और इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए |
अगर आपको Judge Ki Salary के बारे में पता नहीं है तो हम आपको इसकी सैलरी के बारे में भी बताएंगे जो कि हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी करके अच्छा पैसा कमाए और अपने घर का पालन पोषण करें |
जज को कानून की सभी जानकारी होती है और वह न्यायपालिका के रूप में कार्य करता है जो देश के सभी नागरिकों को न्याय दिलाता है जिससे देश में कानून व्यवस्था बनी रहती है तो आइए जानते हैं कि आपको न्यायाधीश बनने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी होगी-
न्यायधीश या जज कौन होता है ( What is Judge Hindi )
सबसे पहले तो हम यह जानते हैं कि आखिर न्यायधीश या जज कौन होता है तो देश में बढ़ते हुए अपराधों के चलते हुए अपराधों की सही और गलत की पहचान करता है और अपराधी के खिलाफ अपराध का सही और गलत का निर्णय करता है उसे हम न्यायधीश या जज कहते हैं |
यह न्यायपालिका का एक अधिकारी होता है जो दोनों पक्षों के वकील और गवाहों और सबूतों के आधार पर सही और गलत का निर्णय लेकर अपराधी को सजा देता है और निर्दोष व्यक्ति को दोष से मुक्त कर देता है |
जज बनने की आयु सीमा
अगर आप न्यायाधीश या जज बनने की सोच रहे हैं जो कि एक महत्वपूर्ण पद होता है और संपूर्ण कानून व्यवस्था का बोझ इनके कंधों पर कंधों पर होता है इसलिए इनकी आयु में भी विशेष ध्यान दिया गया है एक न्यायाधीश बनने की कम से कम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए.
जज बनने की योग्यताएं
अगर आपका न्यायाधीश बनने का सपना है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताएं रखनी होंगे अगर आपके पास यह योग्यताएं होती हैं तो आप न्यायाधीश बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप अपना न्यायाधीश बनने का सपना पूरा कर सकते हैं जिनमें से निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास होनी चाहिए.
- आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए
- अगर आप जज बनना चाहते हैं तो आपके आयु 62 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आपके पास 7 वर्ष का कानून का अनुभव होना चाहिए
- आप एक ईमानदार और आत्मविश्वास ही व्यक्ति होने चाहिए
- आपके पास सही और गलत को समझने की क्षमता होनी चाहिए
जरूरी दस्तावेज
- एलएलबी ग्रेजुएशन की डिग्री
- 12th पास की मार्कशीट
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- वकालत का 7 वर्ष का अनुभव
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- इत्यादि.
न्यायाधीश बनने की क्या प्रक्रिया है ( procedure to become a judge )
Judge Kaise Bane : आपको जज या न्यायाधीश बनने के लिए आपके पास कानून की डिग्री होनी चाहिए आपने कानून में स्नातक किया हो जिसके लिए आपको सबसे पहले बारहवीं कक्षा के बाद CLAT की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा और जिसके बाद आप 5 वर्ष का BALLB का कोर्स कर सकते हैं या इसके अलावा आपने पहले से ग्रेजुएशन कर ली है तो आप 3 वर्ष का LLB का कोर्स कर सकते हैं और कानून की ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं जिसे हम लॉ की डिग्री भी कहते हैं |
डिग्री मिलने के बाद आप एक वकील के रूप में अपने आप को पंजीकृत करा लीजिए और उसके बाद आप वकालत का कार्य शुरू कर सकते हैं और आप 7 साल वकालत का अनुभव ले सकते हैं. उसके बाद आप जज की बनने की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं |
इसके अतिरिक्त Judge Kaise Bane इसके लिए अलग-अलग राज्यों में कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें न्यायाधीशों का चयन और उनकी नियुक्तियां की जाती हैं अगर आप इन परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं और इन्हें पास करते हैं तो भी आप न्यायाधीश बन सकते हैं |
जज बनने के लिए परीक्षाएं ( judge exam )
Judge Kaise Bane : आपको बता दें कि देशभर में जज बनने के लिए प्रत्येक राज्य में उनकी एक स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन है जो न्यायाधीशों की भर्ती हेतु परीक्षाएं आयोजित कराती है हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसकी नियमावली में कुछ बदलाव हो सकते हैं लेकिन आपको न्यायाधीश बनने की परीक्षा 3 चरणों में संपन्न करनी होती है |
- सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
judge PRE EXAM प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में प्रथम परीक्षा और द्वितीय परीक्षा संपन्न कराई जाती है जिसमें पहला पेपर जनरल नॉलेज का होता है जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है और यह 150 अंकों का होता है |
दूसरा पेपर लॉ का होता है जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है और यह 300 अंकों का पेपर होता है |
जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तब आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं |
judge MAIN EXAM मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में जज बनने के लिए पांच पेपर कराए जाते हैं
- जिसमें पहला पेपर जनरल नॉलेज का होता है जिसमें 3 घंटे का समय दिया जाता है और यह पेपर कुल 150 अंकों का होता है |
- दूसरा पेपर लैंग्वेज का होता है जिसमें 3 घंटे का समय दिया जाता है और यह पेपर कुल 200 अंकों का होता है |
- तीसरा पेपर LAW-1 ( SUBSTANTIVE LAW ) का होता है जिसके लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और यह पेपर कुल 200 अंकों का होता है |
- चौथा पेपर LAW – 2 ( PROCEDURE AND EVIDENCE ) का होता है जिसमें 3 घंटे का समय दिया जाता है और कुल अंक 200 होते हैं |
- पांचवा पेपर LAW – III (PENAL, REVENUE AND LOCAL LAWS) का होता है जिसमें 3 घंटे का समय दिया जाता है और कुल अंक 200 होते हैं |
न्यायाधीश की सैलरी कितनी होती है ( Judge Ki Salary )
Judge Kaise Bane 2022 प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह अच्छा पैसा प्राप्त करके अपने घर का जीवन यापन कर सके और प्रत्येक व्यक्ति जज की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं जज का पद एक सबसे ज्यादा सम्मानीय पद होता है और इसके साथ साथ जज बनने के बाद आपको अच्छी सैलरी में प्रदान की जाती है |
तो आपको बता दें कि हाई कोर्ट के मुख्य जज की सैलरी 2.5 लाख रुपए होती है इसके अतिरिक्त अन्य जजों की सैलरी 2.25 लाख रुपए होती है इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सैलरी ₹2.8 लाख रुपए होती है और अन्य जजों की सैलरी 2.5 लाख रुपए पर महीना होती है इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट जज की सैलरी ₹50000 से लेकर ₹80000 के मध्य होती है.
महत्वपूर्ण लिंक – Judge Kaise Bane
???? ✅ Judge Kaise Bane | Click Here |
????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैं | Click Here |
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
???? ✅Website | Click Here |
Judge Kaise Bane 2022
-
रावण के पैर के नीचे दबा,यह नीले रंग का आदमी कौन है? इस रहस्य को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
-
आपको जरूर घूमना चाहिए “झांसी का किला” जहां रहती थी रानी लक्ष्मी बाई, इतिहास देखें
-
बड़ी खबर : जानिए अब आप Saving Account मैं कितने पैसे जमा कर पाएंगे, क्या है टैक्स विभाग का नियम
-
Forest Guard Bharti 2022 : वन विभाग में निकली बंपर भर्ती आवेदन की प्रक्रिया जाने और जल्दी फॉर्म भरें
-
Chagres On UPI Payment : यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगने से मचा हड़कंप,जानिए चार्ज लगने के नियम?
FAQs Judge Kaise Bane 2022?
Judge Kaise Bane 2022
न्यायाधीश बनने के लिए आपके पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए और 7 वर्ष का वकालत का अनुभव होना चाहिए उसके बाद आप राज्य द्वारा जारी की गई परीक्षाओं को पास करके न्यायाधीश बन सकते हैं
Judge Banne Ke Liye Kya age honi chahiye?
अगर आप जज बनना चाहते हैं तो आपकी कम से कम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए |
जज बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आपके पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए और आपको 7 वर्ष का वकालत का अनुभव होना चाहिए |
भारत में सबसे ऊंचा न्यायिक पद कौन सा है?
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का सबसे ऊंचा न्यायिक पद है .
क्या Law की डिग्री के बिना जज बन सकते हैं?
जी नहीं आपके पास Law की डिग्री होनी चाहिए तभी आप जज बन सकते हैं