Home Remedy Remove Dark Neck : काले निशान का रामबाण उपाय इन 4 तरीकों से मिलेगा तुरंत छुटकारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Home Remedy Remove Dark Neck? गर्मियों की धुप लोगों को बहुत ही परेशान करती है ऐसे में शरीर के ऊपर कई प्रकार के काले दाग धब्बे या डाक सर्किल इस गर्मी और धूप की वजह से बन जाते हैं| कई बार ऐसा होता है कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं देते लेकिन ज्यादातर लोगों को यह एक मुश्किल का कारण बन जाते हैं क्योंकि आपने अक्सर देखा होगा कि काले लोगों को समाज में थोड़ा सा नीचे नजरों से देखा जाता है और गोरे लोगों को अक्सर ही अच्छा देखा जाता है |

तो अगर आप भी धूप के कारण काले घेरे या अजीब तरह के देखने वाले काले दाग धब्बों से परेशान हैं तो हम आपको यहां पर इस समस्या का छुटकारा लेकर आए हैं जिससे आप घर बैठे ही अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकते हैं |

गर्दन के काले दाग

Home Remedy Remove Dark Neck : गर्मियों की स्थित चिल्लाती धूप में इन काले दाग धब्बों से बचने के लिए आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय काफी फायदेमंद होते हैं और लोगों को यह के फायदे साबित भी होते हैं| कई बार गर्दन पर जो काले दाग बन जाते हैं तो इसके लिए लोग कई प्रकार के तरकीब अपनाते हैं |

लेकिन यहां पर हम आपको तेज धूप से बचने के कुछ आसान उपाय बताएंगे और आप इन गर्दन पर लगने वाले काले दाग धब्बों को कैसे हटा सकते हैं उसके घरेलू रामबाण उपाय यहां पर बताएंगे जिससे आप इन्हें आसानी से दूर कर सकें इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको बताई गई है |

Home Remedy Remove Dark Neck

एलोवेरा से होंगे गर्दन के काले दाग धब्बे दूर?

ऐसे व्यक्ति जिनको अभी तक एलोवेरा जेल के बारे में पता नहीं है जिससे ग्रामीण भाषा में गवार पट्ठा कहा जाता है इसके बहुत सारे फायदे होते हैं | एलोवेरा के जल को लगाकर गर्दन के दाग धब्बे आसानी से दूर किए जा सकते हैं इसके अलावा शरीर के अनेक हिस्सों पर इसकी मालिश करके आसानी से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं |

अगर आपने अपने घर पर एलोवेरा का पेड़ लगाया हुआ है तो आप इन के पत्तों को काटकर उसके बीच में आपको जो जेल मिलता है उस जेल से आपको मालिश करना है |

तो जिस हिस्से में काले दाग धब्बे हैं या गर्दन पर आपको काले निशान पड़ गए हैं धूप के कारण तो एलोवेरा के इस जेल की मालिश करने से इन काले दाग धब्बों से भी आप छुटकारा पा सकते हैं कई बार बाबा रामदेव ने भी अपने उपचारों में एलोवेरा के कई फायदे बताए हैं |

कैसे करें एलोवेरा से मालिश ( Home Remedy Remove Dark Neck )

अगर आपके पास एलोवेरा है और आप गर्दन के या शरीर के अन्य हिस्से के काले दाग धब्बे दूर करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं |

  • सबसे पहले आपको एलोवेरा के पत्ते या एलोवेरा के जेल को लेना है |
  • अगर आपने एलोवेरा के पत्ते लिए हैं तो उसे छीन कर उसका जेल निकाल ले |
  • अब आपके गर्दन या आपके शरीर के जिस हिस्से पर काले दाग धब्बे निशान है उस पर उस जेल को लगाएं |
  • यहां पर आपको लगातार 20 से 25 मिनट तक एलोवेरा की पत्तियों को छीलकर हल्की-हल्की मालिश करती रहनी है |
  • ऐसा आपको लगभग 1 महीने तक करना है |
  • इसके बाद आप देखेंगे कि आपको इस एलोवेरा की पत्तियों से कितना फायदा हुआ है |
benefits of aloe vera

Home Remedy Remove Dark Neck?

इसके अलावा हम आपको यहां पर यह गर्दन के काले दाग धब्बे निशान हटाने के लिए कुछ और उपाय बता रहे हैं जिनके प्रयोग करके आप आसानी से घर बैठे इन से छुटकारा पा सकते हैं

मुल्तानी मिट्टी का करें प्रयोग

मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करके आसानी से काले दाग धब्बे हटाए जा सकते हैं आपको इसे रात में पानी में भिगो कर रख देना है और सुबह इसका पेस्ट बना लेना है आप चाहे तो इसे दूध में भिगोकर भी रख सकते हैं उसके बाद इसका एक पेस्ट बना लें और उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद इसे निकाल दें और अपना मुंह धो लें इससे आपके यह काले धब्बे निशान के आसानी से दूर हो सकते हैं |

नींबू का रस क्या करें प्रयोग –

एक नींबू विटामिन सी का एक समृद्ध स्रोत है। यह विटामिन त्वचा पर काले धब्बे को हल्का करने में मदद करता है। यदि आपको स्पॉट ट्रीटमेंट की समस्या हो रही है, तो प्रभावित क्षेत्र पर कुछ सेकंड के लिए नींबू के रस को मलने की कोशिश करें। सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें। दाग हटाने के लिए घोल का इस्तेमाल हफ्ते में 3 से 4 बार किया जा सकता है।

छाछ का करें प्रयोग-

काले धब्बों को दूर करने में छाछ के इस्तेमाल से एक फायदा होता है। 4 चम्मच छाछ और 2 चम्मच टमाटर के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 15 मिनट तक लगाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

Aloe Vera Gel Other benefits?

वैसे तो कई जगह एलोवेरा के कई फायदे ( Aloe Vera benefits ) देखे गए हैं लेकिन इनमें से कुछ फायदे निम्न प्रकार हैं जिनकी जगह आप एलोवेरा का प्रयोग करके लाभ उठा सकते हैं |

  • एलोवेरा में एंटी बैक्टीरिया और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जिससे यह शरीर के अंदर छोटे-मोटे समस्याओं को आसानी से सही कर देता है जैसे जलने काटने या कीड़े के काटने के छोटे-मोटे घाव को यह आसानी से सही कर सकता है |
  • जिन व्यक्तियों में खून की कमी होती है तो ऐसे व्यक्तियों को एलोवेरा के सेवन से खून की कमी भी दूर होती है और शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता भी इससे बढ़ जाती है |
  • शरीर के अंदर एलोवेरा खून में शर्करा की मात्रा के स्तर को भी नियंत्रित करके रखता है कई प्रकार की गंभीर समस्याएं जैसे जोड़ों के दर्द फटी एड़िया काले दाग धब्बे पेट की खराबी डायबिटीज इत्यादि समस्याओं में भी यह लाभदायक होता है |

Disclaimer – जैसा कि आपको ऊपर सलाह और उपचार के बारे में बताया गया है यह एक जानकारी मात्र है | आपको इस बात पर अमल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लेना है ऐसे किसी भी जानकारी के लिए hinditime.org उत्तरदाई नहीं है |

?? Sarkari yojana – Home Remedy Remove Dark Neck?

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here
Home Remedy Remove Dark Neck

Leave a Comment