Find your pan card number : खोया हुआ पैन कार्ड नंबर कैसे खोजें आसानी से घर बैठे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में क्या क्या है

Find your pan card number | Forget Pan Number | Get Pan Number 2022

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि नया पैन कार्ड बनाने में हमें कई प्रकार की समस्याएं आती है | ऐसे में अगर आप का पैन कार्ड पहले से बना हुआ है और अगर आप का पैन कार्ड कहीं पर खो गया है और आपको अपना पैन नंबर भी मालूम नहीं है तो आप अपने उस पैन कार्ड को नहीं निकलवा पाते हो |

ऐसे में आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं | जिसके माध्यम से आप अपने पैन कार्ड नंबर को फाइंड कर पाओगे या फॉरगेट कर पाओगे यानी कि अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है | फिर भी उसे आप पता कर पाओगे तो अगर आपको यह पता नहीं है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक का जरूर पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी हो जाए.

Find your pan card number 2022

सबसे पहले पैन कार्ड नंबर को FIND करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करें और निम्नलिखित तरीके स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें

  • Go This Website – https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/

ff 1

  • इस लिंक को ओपन करने के बाद सीधा आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज आएगा जिसमें आपको निम्नलिखित मांगी गई जानकारी भरनी होगी जैसे सबसे पहले आपको
  • अपना सरनेम लिखें(Write your surname )
  • फिर मेडल नेम लिखें(then type medal name )
  • उसके बाद फर्स्ट नेम लिखें(then write first name)
  • उसके बाद स्टेटस चुने( then select the status )
  • उसके बाद जेंडर चुने(and then select the gender )
  • उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ डालें(and then enter your date of birth)
  • और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपके सामने ओटीपी का मैसेज आएगा |
  • जिसमें आपने जो भी नंबर डाला होगा उस रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक इनकम टैक्स वेबसाइट की तरफ से ओटीपी भेजा जाएगा |
  • जिसमें आप के मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद जैसे ही आप वेरिफ़ाई के बटन पर क्लिक करते हो तो उसके सामने आप की डिटेल्स खुल जाती है |
  • जिसमें आपका पैन कार्ड नंबर आपका नाम आपका डेट ऑफ बर्थ आती इंफॉर्मेशन लिखी हुई होती है तो आप वहां से अपने पैन कार्ड नंबर को नोट कर सकते हैं |
  • तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड नंबर को फाइंड कर सकते हो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है और आपके काम की है तो आप नीचे कमेंट करें और इसके बारे में आपकी क्या राय है वह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं धन्यवाद

Forget Pan Number 2022

Leave a Comment