Earthquake : भारत के इन शहरों में आया भूकंप, जान मान नुकसान की खबर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Earthquake : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उत्तर प्रदेश के जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए लोगों का कहना था कि भूकंप के झटके इतने थे कि घर के अंदर रखी चीज है | अचानक से हिलने लगी आखिर किन कारणों से भूकंप आता है और भारत में कहां-कहां पर भूकंप आया है उसकी जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं | अगर आपको नहीं पता तो आपको यहां पर भूकंप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे आने वाले भूकंप से आप भी सतर्क हो सके |

Earthquake in these cities
न्यूज़ earthquake today lucknow 2022

Earthquake in these cities?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार की रात को भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए अचानक रात के करीब 1:00 बजे के बाद लोगों को यह झटके महसूस होने लगे जानकारों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई |

जैसे ही लोगों को लगभग रात के 1:12 के बाद भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घर के बाहर निकलने लगे लोग काफी घबराए हुए थे क्योंकि घर के अंदर की चीज है अचानक हिलने लगी थी जिनमें फ्रिज और कूलर में कंपन उत्पन्न हो गया था |

इन शहरों में आया था भूकंप?

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में निम्नलिखित शहरों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए लोगों ने बताया कि इन शहरों में लखनऊ, लखीमपुर -खीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती ,बाराबंकी ,गोरखपुर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, इसके अलावा नेपाल के सटे हुए और भी कई शहर में इस भूकंप के झटके को महसूस किया गया |

क्या आपने सीतापुर में आए भूकंप के झटके महसूस किए हैं?

रात करीब 1:16 बजे कान्हा के पैदा होते ही सीतापुर में जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया और कान्हा के पैदा होने से पहले ही झटके महसूस किए गए। बताया गया है कि झटका इतना जोरदार था कि बाद में घरों में रखे रेफ्रिजरेटर और कूलर काफी देर तक हिलते रहे। ऐसा कोई समय नहीं था जब सभी रिश्तेदारों और रिश्तेदारों को कुछ ही समय में जगह-जगह से फोन आने लगे। कई लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके आने के कुछ समय बाद तक चले। इसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई। इसके परिणामस्वरूप लोग लंबे समय तक जागते रहे।

क्या उत्तराखंड भी झेल रहा है झटके?

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हल्के झटके महसूस किए गए, जिसे रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप मापा गया, जिसे पहले दिन में महसूस किया गया था। राष्ट्रीय नागरिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया।

Earthquake Today Lucknow – महत्वपूर्ण लिंक

earthquake today lucknow 2022Click Here
earthquake in lucknow date20-08-2022
Live earthquake today Lucknow time1:16 
UP Earthquake intensity5.2
earthquake today Uttar Pradesh 2022Click Here
earthquake in Lucknow 2015Click Here
Earthquake

Leave a Comment