बस एक क्लिक में पता करें, DAP खाद के भाव, किसानों को क्यों हो रही है यूरिया खाद की किल्लत जाने!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dap Khad price : देशभर में किसानों के लिए अपनी कृषि उपज को बढ़ाने के लिए खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है | हाल के दिनों में किसानों को खाद लेने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है | कृषि का कार्य करना और खेती किसानी करना सबसे मेहनती कार्य माना जाता है जिसमें किसानों को लाभ और हानि किस्मत के भरोसे पर होता है |

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर 70% से अधिक आबादी गांव में निवास करती है जो कि कृषि के ऊपर निर्भर रहती है यहां पर अधिकतर किसान होते हैं जो की खेती किसानी का कार्य करते हैं और किसी उपज को अच्छा रखने के लिए खाद की आवश्यकता होती है | लेकिन दिन-ब-दिन किसानों के लिए खाद के रेट ( Khad Ka Rate ) बढ़ते जा रहे हैं इसके साथ-साथ जब खेती करने का समय आता है तब किसानों के लिए समय पर खाद उपलब्ध नहीं होता है आज के इस आर्टिकल में हम खाद के नई कीमत के बारे में जानेंगे कि कैसे हम खाद की नई कीमतों के बारे में जान सकते हैं |

Dap Khad price

DAP KYA HAI?

अगर आप सभी को नहीं पता कि डीएपी क्या होता है तो आपको बता दें कि डीएपी एक रासायनिक उर्वरक है और विश्व में प्रयोग लाई जाने वाली यह एक प्रमुख खाद है डीएपी का पूर्ण नाम डाई अमोनियम फास्फेट है विश्व भर में हरित क्रांति लाने के लिए किसान इसका प्रयोग करते हैं पौधों में फास्फोरस और नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए यह एक अच्छा खाद माना जाता है इसके अंदर 18 परसेंट नाइट्रोजन और 46 परसेंट फास्फोरस होता है |

डीएपी खाद के फायदे?

किसान भाइयों को कृषि उपज और कृषि की पैदावार करने में यह एक वरदान साबित होता है डीएपी खाद फसल के मुख्य पोषक तत्व के रूप में काम करता है जो मिट्टी के संपर्क में आते ही पौधों को पोषक तत्व देना शुरू कर देता है जिससे पौधों का विकास सबसे तेज गति से होता है और जिस से अच्छी फसल की पैदावार होती है जिससे किसान अपनी भूमि को उपजाऊ बनाते हैं और सबसे ज्यादा फसल उगाते हैं |

DAP Khad Price List Today Check

अगर वर्तमान में हम डीएपी खाद की 50 किलो बोरी की बात की जाए तो यह आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी | इसके अलावा खाद की किल्लत होने पर इसमें बढ़ोतरी की जाती है और बाजार में ₹150 प्रति बोरी तक इसके दाम बढ़ा दिए जाते हैं इसके बाद किसानों को 50 किलोग्राम बैग की कीमत के लिए लगभग 13 से ₹50 प्रति बैग के हिसाब से भुगतान करने होते हैं |

डीएपी की कीमत ( DAP Khad Price?

लगातार डीएपी खाद की कीमतें बढ़ती जा रही है पिछले कुछ सालों की तुलना में डीएपी खाद की कीमत में ज्यादा उछाल आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले मई 2021 में डीएपी खाद की कीमतों ने ₹1900 का आंकड़ा छू लिया था लेकिन बाद में फिर यह 12:00 सौ में मिलने लगी जैसे जैसे किसानों की मांग बढ़ती जाती है तो इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है |

पिछले कुछ सालों की तुलना में डीएपी खाद की कीमत में ₹300 से लेकर ₹600 तक की बढ़ोतरी हो गई है फिर भी किसानों को दुगने और कितने दाम पर डीएपी खाद को खरीदना पड़ रहा है |

महत्वपूर्ण लिंक – IFFCO Urea – DAP Latest Price

???? iffco urea 50 kg priceClick Here
???? ✅DAP 50 kg priceClick Here
???? ✅Facebook PageClick Here
???? ✅InstagramClick Here
????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैंClick Here
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
???? ✅TwitterClick Here
???? ✅Website Click Here

Dap 50 kg price

Leave a Comment