Axis bank aadhar update,manipal technologies ltd axis bank csp,csc banking,axis bank aeps account opening,csc hdfc bank csp,axis figw,axis bank csp near me,bank mitra csp,csc axis login,
अगर आप AXIS BANK CSP 2022 लेना चाहते हैं, तो अब आपके लिए यह बड़ा ही आसान हो गया है आप सीएससी के माध्यम से Axis Bank CSP स्थापित कर सकते हैं जो कि बिल्कुल निशुल्क है| कुछ दिनों पहले CSC SPV का Axis Bank के साथ एग्रीमेंट साइन हुआ था जिसमें यह तय किया गया था कि अब Axis Bank की सेवाएं सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत भी दी जाएगी और यह प्रक्रिया तेजी से रही है|
अगर आप भी Axis Bank CSP Open की सोच रहे हैं तो सीएससी के माध्यम से इसे अप्लाई कर दें कुछ चुनिंदा राज्यों में किस-किस से बात हो गई है और इसके चयन हेतु सफलतापूर्वक चयनित कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि वह इस योजना के लिए पात्र है या नहीं|
Name of Service | CSC AXIS BANK CSP |
Issuing Service | CSC e-governance |
Official Website | Click Here |
Axis Bank CSP Apply | Click Here |
CSC CENTER OPEN AXIS BANK CSP
CSC SPV ने हाल ही में Axis Bank के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंकिंग सुविधाओं और केंद्रों की कमी है, वहां ऑनलाइन कियोस्क बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। CSC का यह प्रयास देश के एकांत और आंतरिक क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के कारण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।(CSC SPV SIGNS AGREEMENT WITH AXIS BANK CSP open In CSC)
सीएससी केंद्र संचालकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है अब सीएससी केंद्र संचालक अपने केंद्र पर Axis Bank का मिनी बैंक खुल पाएंगे इसके लिए सीएससी का Axis Bank के साथ समझौता हो गया है जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सीएससी संचालकों को Axis Bank CSP लेने के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे और आप भी आवेदन करके Axis Bank CSP खोल पाएंगे Axis Bank CSP Open के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जो कि आपको नीचे बताए जा रहे हैं
Axis Bank CSP Apply Document Requirement:-
Axis Bank CSP केंद्र खोलने के लिए आपको यहां पर बताए गए सभी दस्तावेजों को बनवाना होगा तभी आप Axis Bank CSP खोल पाएंगे जो कि दस्तावेज आपको नीचे बताए जा रहे हैं
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पुलिस वेरिफिकेशन
- चार पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर इत्यादि
किन लोगों को मिलेगा AXIS BANK CSP
AXIS BANK CSP सीएससी के माध्यम से दिया जा रहा है| इस योजना में ऐसे लोगों का चयन किया जा रहा है जो पहले से किसी भी बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले रहे हैं और बड़े बैंकिंग सेवा में कार्य करने के इच्छुक हैं|
जैसा कि आपको पता है की सीएससी के अंदर दी जाने वाली सेवाएं सरल और आसान होती हैं और यह सेवाएं घर-घर प्रदान हो ऐसी सी एस सी की पहल होती है| तो इसी प्रकार से Axis Bank CSP कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाएगी जिसके लिए उसे कोई भी शुल्क नहीं देना होगा|
AXIS BANK CSP के लिए CSC VLE का चयन कैसे किया जाएगा?
AXIS BANK CSP Apply करने के लिए सीधे तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का चयन किया जा रहा है इसके लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित कराया जाता है कि वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
और अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप तुरंत ही Axis Bank CSP लेने के लिए आवेदन कर दें आवेदन करते ही आपका Axis Bank CSP एक्टिवेट कर दिया जाता है और आपको उसमें सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ मिलने लगता है|
CSC Axis Bank CSP में क्या सेवाएं मिलती हैं?
- अगर आप Axis Bank CSP खोल लेते हैं तो आपको सीधे तौर पर निम्नलिखित सेवाओं का लाभ दिया जाता है|
- कैश विड्रोल
- कैश डिपाजिट
- मनी ट्रांसफर
- अकाउंट ओपनिंग
- जनधन खाता अकाउंट ओपनिंग
- एफडी अकाउंट ओपनिंग
- आरडी अकाउंट ओपनिंग
- लोन अकाउंट ओपनिंग
- ईकेवाईसी
- आधार लिंक
इसके अलावा और कई प्रकार की सेवाएं आपको यहां पर देखने को मिल जाती हैं|
CSC AXIS BANK CSP Registration?
अगर आप Axis Bank CSP लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें यहां पर वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए सीएसी द्वारा चयनित किया गया है अगर आपको इसमें चयनित नहीं किया गया है तो आप Axis Bank CSP लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा जिसके लिए आपके ओटीपी के माध्यम से आपको सत्यापन नहीं कराया जा सकता है|
CSC AXIS BANK CSP Online APPLY?
- Axis Bank CSP अप्लाई करने के लिए यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें|?
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा|
- आपको सबसे पहले यहां पर अपनी सीएससी आईडी डालनी है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा|
- इसके बाद आपको यहां पर ओटीपी का सत्यापन कराना है|
- ओटीपी सत्यापन कराने के बाद आपके सामने Axis Bank CSP अप्लाई करने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- अब आपको यहां पर आवेदन में मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरनी है|
Note- अगर आपके सामने आवेदन फॉर्म नहीं खुलता है तो आपको अपने ब्राउज़र की सेटिंग को सही करना होगा क्योंकि यहां पर केवाईसी के माध्यम से आपका अकाउंट ओपनिंग कराया जाता है|
- सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसे सबमिट कर दें|
- अब आपको यहां पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
- तो आपको यहां पर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकलेगा जिसे आपको अपलोड करना है|
- और इसके बाद आपको यहां पर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना है|
- समस्त दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक समेट हो जाएगा|
- अब आपको इन सभी दस्तावेज को प्रिंट निकाल कर अपने नजदीकी Axis Bank में जमा कराना होगा|
- ध्यान दें यह आवेदन आपको 15 दिन जमा करा देना है अन्यथा आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा|
- इसके बाद आपका Axis Bank CSP स्टार्ट हो जाएगा|
Bank Mitra एग्जाम देने वाले ही ले सकते हैं सीएसपी?
जैसा कि हम आपको बता दें अगर आपने Axis Bank CSP Bank Mitra बनने के लिए आवेदन किया है या आपने इसके अलावा किसी और बैंक के Bank Mitra बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bank Mitra का एग्जाम देना जरूरी है सीएससी अपने पोर्टल पर Bank Mitra का एग्जाम कराती है|
सीएससी Bank Mitra का एग्जाम देने के लिए आपको सीएससी Bank Mitra पोर्टल पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड करना होता है रजिस्टर्ड करने के बाद वहां पर आपको कुछ मामूली शुल्क जमा करना होता है मामूली शुल्क जमा करने के बाद आपका वहां पर पंजीकरण हो जाता है|
सफलतापूर्वक Bank Mitra का रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आप Bank Mitra के रूप में कार्यरत हो सकते हैं|
Bank Mitra सीएसपी बनने के लिए जरूरी दस्तावेज|
Bank Mitra सीएसपी संचालक बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से होने चाहिए|
- आधार कार्ड|
- पैन कार्ड|
- बैंक पासबुक|
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट|
- आईआईबीएफ Bank Mitra सर्टिफिकेट|
- ईमेल आईडी|
- मोबाइल नंबर|
यह समस्त दस्तावेज आप को एकत्रित करके रखने होंगे अगर आप एक Bank Mitra संचालक बनना चाहते हैं तो|
CSC Bank Mitra Apply करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी जो कि हम आपको नीचे नियमित रूप से बताएं जा रहे है|
CSC BANK MITRA REGISTRATION |
- CSC Bank Mitra Apply करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा|
- यहां पर क्लिक करने के बाद आप CSC Bank Mitra Apply के Page पर पहुंच जाएंगे|
- अब आपको यहां पर न्यू Bank Mitra Apply के बटन पर क्लिक करना होगा|
- और आपको न्यू Bank Mitra का चयन करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- आपको इस आवेदन में संपूर्ण जानकारी सही-सही भर देनी|
- सफलतापूर्वक आवेदन को भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है|
- इसके बाद आपको यहां पर कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं|
- आधार कार्ड,पैन कार्ड, पुलिस वेरिफिकेशन, आईआईबीएफ सर्टिफिकेट,बैंक पासबुक इत्यादि
- यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आप Bank Mitra Apply करने के पात्र बन जाएंगे|
Bank Mitra बनने संबंधी जरूरी सवाल?
सीएससी Bank Mitra कौन बन सकता है?
कोई भी आम व्यक्ति जिसके पास कॉमन सर्विस सेंटर हो वह आसानी से Bank Mitra बन सकता है लेकिन उसके लिए Bank Mitra बनने हेतु ऊपर बताई गई सभी पात्रता ओं को पूरा करना आवश्यक है|
सीएससी Bank Mitra बनने के लिए क्या आयु होनी चाहिए
अगर आप Bank Mitra लेना चाहते हैं और एक सीएसपी संचालक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
Bank Mitra सीएसपी संचालक बनने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
न्यू Bank Mitra Apply करने के लिए और Bank Mitra बनने के लिए आपको इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है और उसके अलावा आपको कंप्यूटर का भी अनुभव होना चाहिए|
क्या Bank Mitra बनने के लिए पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है?
जी हां अगर आप Bank Mitra लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है इसके बिना आप का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होता है|
Bank Mitra बनने के बाद आपको क्या सैलरी दी जाती है?
जी नहीं किसी भी बैंक द्वारा अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि आप को सैलरी दी जाएगी लेकिन कुछ बैंक के आपकी ट्रांजैक्शन को देखते हुए आप को सैलरी तय करते हैं अगर आप उनके साथ अच्छा काम करते हैं तो मैं आपको एक नियत तौर पर सैलरी दे देती है|
Bank Mitra सीएसपी लेने में कितना समय लग जाता है?
Bank Mitra सीएसपी स्थापित करने में सामान्यता 15 दिन से 30 दिन तक का समय लग जाता है और यह बाकी का बैंक के ऊपर निर्धारित होता है अगर वह वहां पर काम जल्दी कर देते हैं तो जल्दी आपका Bank Mitra बन जाता है|
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://hinditime.org के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Hinditime
?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें?? |
|
? Follow US On Google News | Click Here |
? ✅Whatsapp Group Join Now | Click Here |
? ✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
?✅ Telegram Channel | Click Here |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
? ✅Website | Click Here |
axis csp
UCO Bank CSP
Open karna chahta hai