What Is Bank Swift Code, Swift Code Kya Hota hai 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What Is Bank Swift Code,find swift code,बैंक स्विफ्ट कोड, Swift Code Kya Hota Hai,swift code bank of baroda,swift code sbi bank,swift code bank of india,swift code search,swift code for icici bank,swift code full form,hdfc swift code,what is swift code of axis bank

प्यारे दोस्तों स्विफ्ट कोड एक ऐसा कोड होता है जिसका प्रयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे का हस्तांतरण करने के लिए किया जाता है| जैसे कि आपको पता है कि जब आप भारत के अंदर पैसा भेजते हैं तो वहां पर IFSC Code का प्रयोग करते हैं| इसी प्रकार से जब भारत के बाहर पैसा भेजना होता है| तो उसके लिए स्विफ्ट कोड का प्रयोग किया जाता है|

सभी बैंक के जो विदेशों में पैसा भेजने या प्राप्त करने का काम करती हैं उनके पास स्विफ्ट कोड होता है| और वह इस स्विफ्ट कोड के द्वारा आसानी से पैसा प्राप्त कर सकते हैं या कहीं दूसरे बैंक में भेज सकते हैं|

Bank Swift Code कैसा होता है उदाहरण?

कई लोगों को Bank Swift Code समझने में परेशानी होती है तो हम आपको बता दें की स्विफ्ट कोड से आपको सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती है कि यह स्विफ्ट कोड किस देश का है और किस बैंक का है और इसके अलावा यह बैंक किस शहर में स्थित है इस प्रकार से स्विफ्ट कोड आपको सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करा देता है जिससे आसानी से पैसा हस्तांतरण हो जाता है|

Bank Swift Code Kaise Banta है उदाहरण से समझे?

जैसा कि हम आपको उदाहरण के लिए एक स्विफ्ट कोड लिख रहे हैं जिस स्विफ्ट कोड में आपको जानकारी प्राप्त हो जाती है कि यह स्विफ्ट कोड किस देश का और किस बैंक का है|

SBININBB270

  • जैसा कि उदाहरण के लिए आपको एक स्विफ्ट कोड ऊपर लिख दिया गया है इसमें पहले चार अक्षर का मतलब है कि यह स्विफ्ट कोड किस बैंक का है|

बैंक स्विफ्ट कोड

  • इसके बाद अगले दो कैरेक्टर यह दर्शाते हैं कि इस स्विफ्ट कोड का देश कौन सा है|
  • इसके बाद आगे के दो अक्षर यह दर्शाते हैं कि इस बैंक की लोकेशन कहां की है वह आपको उस बैंक की स्थिति दर्शाती है|
  • अतः आप अंत में देखेंगे आखिरी के तीन नंबर आपको यह दर्शाते हैं कि यह बैंक का नाम क्या है और यह बैंक कहां
  • स्थित है इस प्रकार से एक स्विफ्ट कोड के द्वारा बैंक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है और आसानी से आप कहीं से भी पैसे का हस्तांतरण कर पाते हैं|

swift code full form kya hoti hai?

कई लोगों को स्विफ्ट कोड की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम आपको बता दें कि स्विफ्ट कोड का फुल फॉर्म (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) यह होता है

स्विफ्ट कोड के क्या फायदे हैं?

जैसा कि आपको बता दें कि भारत के ज्यादातर लोग विदेशों में काम करते हैं इसके अलावा कई लोग एक देश से दूसरे देश में यात्रा करते रहते हैं| और जब भी उन्हें वहां पर पैसे की आवश्यकता होती है या अपने किसी दोस्त सुधार या किसी कंपनी को पैसा भेजना होता है तो वह इसके लिए स्विफ्ट कोड का प्रयोग करते हैं|

स्विफ्ट कोड से पैसा भेजना काफी ज्यादा सरल और आसान है सभी बैंक स्विफ्ट कोड का प्रयोग करती हैं तो अगर आपको कहीं पर भी पैसा भेजना है तो स्विफ्ट कोड आपके लिए काफी लाभदायक और फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर करने के लिए यह आपके काम आ सकता है इससे पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है|

ब्लॉगर और यूट्यूब और करते हैं स्विफ्ट कोड का प्रयोग?

जैसा कि आपको बता दें कि जितने भी भारत में यूट्यूब पर और ब्लॉगर काम कर रहे हैं उन सभी के लिए स्विफ्ट कोड की आवश्यकता होती है क्योंकि जो भी उनकी कमाई होती है अगर वह प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए उनको स्विफ्ट कोड देना होता है इसलिए सबसे ज्यादा स्विफ्ट कोड का प्रयोग भारत के यूट्यूब पर या इसके अलावा किसी अन्य देश के युटुब और ब्लॉगर इसका प्रयोग करते हैं|

How To Get Bank Swift Code?

कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि हम स्विफ्ट कोड कहां से प्राप्त करेंगे तो हम आपको यहां पर स्विफ्ट कोड प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

स्विफ्ट कोड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

स्विफ्ट कोड को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी लेकिन ध्यान रखें स्विफ्ट कोड को ऑनलाइन प्राप्त करने के बाद एक बार उसकी जानकारी बैंक से अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा आपको समस्या आ सकती है|

  • ऑनलाइन स्विफ्ट कोड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउजर खोलें|
  • अब ब्राउज़र में आप गूगल को खोलें|
  • इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में अपने बैंक का नाम लिखें और उसके अंत में स्विफ्ट कोड लिखें|
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की सूची निकल कर आ जाएगी अब आपको यहां से अपने जिले के अंदर या अपने नजदीकी क्षेत्र में आने वाले बैंक के स्विफ्ट कोड को चुनना है|
  • अब आपको यहां पर अपने बैंक का Swift Code दिखाई देगा आप उस स्विफ्ट कोड को कॉपी कर ले या निकाल कर रख ले|
  • इसके बाद आप इस स्विफ्ट कोड को आसानी से प्रयोग कर सकते हैं स्विफ्ट कोड प्राप्त करने के बाद इसका सत्यापन जरूर कर लें|


बैंक द्वारा स्विफ्ट कोड प्राप्त करें?

Bank Swift Code प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है| इसके बाद आपको वहां पर बैंक मैनेजर से संपर्क करना है और उनसे Bank Swift Code के बारे में पूछना है| अगर बैंक मैनेजर स्विफ्ट कोड के बारे में आपको जानकारी नहीं देते हैं तो उनसे कहे कि उच्च अधिकारी से बात करें| इसके बाद बैंक अधिकारी आपको स्विफ्ट कोड की जानकारी प्राप्त करके बता देंगे अगर बैंक अधिकारी स्विफ्ट कोड की जानकारी देने में असमर्थ हैं तो आप इसके लिए अपने नजदीक बड़े शहर की बैंक से संपर्क करें|

अगर आपको ऑनलाइन स्विफ्ट कोड प्राप्त भी हो जाता है तो उसे एक बार बैंक में ले जाकर बैंक में बताएं जिससे बाद में समस्या आने पर बैंक मैनेजर आपकी मदद कर सके|


Bank Swift Code प्रयोग करने से पहले मुख्य बातों का ध्यान रखें?

अगर आप Bank Swift Code का प्रयोग कर रहे हैं तो पहले यह समझ ले कि स्विफ्ट कोड पूर्ण रूप से सही है या नहीं है क्योंकि अगर आपका स्विफ्ट कोड गलत हो जाता है तो आपका पैसा किसी दूसरे बैंक में चला जाता है और फिर वह पैसा आपका अटक सकता है क्योंकि बैंक 1 से 2 महीने का टाइम लेती है उस पेमेंट का सत्यापन करने के लिए इसके बाद अगर उस पेमेंट का सत्यापन नहीं होता है तो बैंक उस पैसे को वापस से भेज देती है जहां से वह पैसा आया हुआ है| इसलिए आप स्विफ्ट कोड डालते समय सही स्विफ्ट कोड डालें|


स्विफ्ट कोड के द्वारा आपको पैसा भेज दिया है पर आपको प्राप्त नहीं हुआ क्या करें?

अगर आपके मित्र रिश्तेदार या किसी कंपनी ने स्विफ्ट कोड के द्वारा विदेश से आपको पैसा भेज दिया है लेकिन आपको पैसा प्राप्त नहीं हुआ है तो इस स्थिति में आपको उस बैंक से संपर्क करना है जिस बैंक का स्विफ्ट कोड आपने प्रयोग किया हुआ है|

ध्यान रखें प्रत्येक बैंक में जिस Bank Swift Code प्रयोग हुआ है उसके लिए अलग से एक डिपार्टमेंट बनाया जाता है जो कि विदेश से आए हुए पैसे का लेखा-जोखा अपने पास रखता है जब आप उस अधिकारी को जाकर वह बात बताएंगे और में ट्रांजैक्शन स्लिप उसे दिखाएंगे जो कि किसी कंपनी ने या आपके दोस्त रिश्तेदार ने आपको दी है| तो वह अधिकारी आपके पैसे को सत्यापन करेगा और सत्यापन करने के बाद आपको यह बता सकता है कि आपका पैसा आपको कब तक मिलेगा या कहां रुका हुआ है|

गलत Bank Swift Code डाल दिया है पैसा कहां जाएगा?

अगर आपने गलत स्विफ्ट कोड डाल दिया है और आपका पैसा वहां से निकल गया है तो आपको सबसे पहले यह पता करना है कि वह स्विफ्ट कोड किसी दूसरी बैंक का है या नहीं अगर वह स्विफ्ट कोड किसी भी बैंक का नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है वह आपका पैसा ट्रांसफर नहीं होगा और आपका पैसा वहां से नहीं निकलेगा जिस व्यक्ति या कंपनी ने पैसा भेजा होगा वहीं पर पैसा कुछ समय के बाद वापस चला जाएगा|

लेकिन मान लीजिए आपने किसी दूसरे स्विफ्ट कोड का प्रयोग कर लिया है जो कि सही है लेकिन किसी दूसरे बैंक का है या किसी दूसरे जगह के बैंक का है तो आपको उस स्थिति में परेशान नहीं होना है क्योंकि जो आपस में बैंक खाता संख्या प्रयोग करेंगे पैसा उसमें ही ट्रांसफर होगा लेकिन अगर फिर भी ऐसा नहीं होता है तो आपने जिस बैंक के स्विफ्ट कोड का प्रयोग कर लिया है आपको उस बैंक में संपर्क करना है आपको कुछ टाइम लगेगा और कुछ दिक्कत होगी लेकिन पैसा आपका कहीं नहीं जाएगा|

 

प्यारे दोस्तों स्विफ्ट कोड के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं उसके अलावा आप स्विफ्ट कोड के बारे में और क्या जानना चाहते हैं वह भी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं हम आपके सवालों के जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दें धन्यवाद

Find swift code,Find swift code,Find swift code,

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google News

Click Here

? ✅Whatsapp Group Join Now

Click Here

? ✅Facebook Page

Click Here

? ✅Instagram

Click Here

?✅ Telegram Channel 

Click Here

? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New

Click Here

? ✅Twitter

Click Here

? ✅Website 

Click Here

 

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

bank swift code

 

How do I find the swift code for my bank?

Bank Swift Code Find करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाए ,उसके बाद गूगल खोलें,उसके बाद अपने बैंक का नाम लिखें और अपने शहर का नाम लिखें और उसके बाद स्विफ्ट कोड लिखें और सर्च करें,अगर आपके बैंक का स्विफ्ट कोड होगा तो आपको वहां पर दिखाई देगा इसके अलावा आप बैंक में जाकर भी स्विफ्ट कोड देख सकते हैं|

swift code ka full form kya hota hai?

स्विफ्ट कोड का फुल फॉर्म (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) यह होता है

What does swift code use?

Swift code is used to transfer money from one country to another.

What is a Swift Code?

SWIFT code is the identity of any person, if you are sending money to another country, then it has a medium SWIFT code. You can send money directly from one country to another bank account using the SWIFT code.

Leave a Comment