Jaya Kishori Biography in Hindi : जया किशोरी कौन है पूरा जीवन-परिचय जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaya Kishori Biography in Hindi : अगर आप जया किशोरी के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जय किशोरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाले हैं ऐसे सभी व्यक्ति जो भगवान में मान्यता रखते हैं वह जय किशोरी के बारे में अवश्य ही जानते होंगे क्योंकि जय किशोरी सोशल मीडिया टीवी इत्यादि पर चर्चित रहती हैं |

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि जय किशोरी कौन है और इनका जन्म स्थान क्या है तो हम आपको जय किशोरी से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी यहां पर विस्तार से बताएंगे जिससे आप जय किशोरी के जीवन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जान सके| पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें

jaya kishori

Overview – Jaya Kishori Biography in Hindi

आर्टिकल का नामJaya Kishori Biography in Hindi
पूरा नामजया शर्मा
शार्ट नेमजया किशोरी
जन्म स्थानसुजानगढ़,राजस्थान
जन्मतिथि13 जुलाई, 1995
व्यवसायकलाकार और संगीतज्ञ

जया किशोरी का परिचय ( Jaya Kishori )

छोटी सी उम्र में ही जया किशोरी जी को भागवत गीता, नरसी का भात इस प्रकार की और भी प्रसिद्ध कथा को सुना कर मैं चर्चा में आ गई और प्रसिद्ध हुए. जय किशोरी का नाम जय शर्मा है और उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान राज्य में हुआ था इनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था |

आजकल जया किशोरी को कौन नहीं जानता जया किशोरी के प्रशंसकों की लिस्ट काफी लंबी है क्योंकि इन्होंने लाखों लोगों के मन में अपनी जगह बनाई हुई है | यह एक कथावाचक और संगीतज्ञ है उसके साथ साथ यह एक अच्छी मोटिवेशन स्पीकर भी हैं जो लोगों को श्री कृष्ण भक्ति से जुड़ी हुई कथाओं का वाचन करती रहती हैं और इनके फॉलोअर की संख्या लाखों में है |

Jaya Kishori family | जया किशोरी जी का परिवार

अगर आप यह जानने में रुचि रखते हैं कि जया किशोरी जी के परिवार में और कौन-कौन हैं तो यहां पर हम आपको जया किशोरी जी के परिवार के बारे में बेसिक से कुछ जानकारी दे देते हैं | जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया है | इनकी एक बहन है जिसका नाम चेतना शर्मा है |

Jaya Kishori Father Nameशिव शंकर शर्मा
Jaya Kishori Mother Nameसोनिया
स्कूल कॉलेजमहादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स
Jaya Kishori husband nameअविवाहित
वर्तमान निवास स्थानकोलकाता
बहन का नामचेतना शर्मा
जातिब्राह्मण
धर्महिंदू
विवाह की स्थितिअविवाहित
Profession ( व्यवसाय )संगीत कलाकार

Jaya Kishori education जया किशोरी की शिक्षा

अगर हम जया किशोरी की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी से की है उसके बाद इन्होंने बीकॉम किया है | ऐसा बताया जाता है कि जया किशोरी जी को संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोत तम,रामाष्टकम्, मधुराष्टकम् जैसे कई स्रोतों को गाकर लोगों के मन को मन मुग्ध किया है |

ऐसा बताया जाता है कि जया किशोरी जी ने अपनी 10 साल की उम्र में ही कई धार्मिक गीतों को गाकर जैसे सुंदरकांड और इसके अलावा राधा कृष्ण जी के कई गीत गाकर लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई है इसलिए उनके प्रशंसकों की लंबी लाइन लगी रहती है |

Jaya Kishori Age | जया किशोरी की आयु

अगर हम Jaya Kishori Age की बात करें तो इस समय Jaya Kishori Age लगभग 25 वर्ष हो सकती है क्योंकि जया किशोरी की जन्म तिथि 13 जुलाई 1995 है |

जया किशोरी जी के प्रसिद्ध भजन | Jaya Kishori Song

आप सबको पता होगा कि जया किशोरी अपने भजनों से लोगों को खुश कर देती हैं क्योंकि इनके भजन सुनकर लोगों को बड़ी प्रसन्नता मिलती है इन्होंने अपने कई भजन गाए हुए हैं जिनमें से कुछ वजन के बारे में हम आपको यहां पर बताने वाले हैं आप भी चाहें तो जया किशोरी के इन भजन को सुनकर प्रसन्नता का अनुभव कर सकते हैं |

  • काली कमली वाला मेरा यार है
  • दीवानी में श्याम की
  • सजन मेरो गिरधारी
  • तुम बिन नजरों का
  • छाप तिलक
  • यह तो प्रेम की बात है उधो
  • हे स्वर की देवी
  • शिव तांडव
  • मुख में हो राम नाम
  • ओम नमः शिवाय
  • राधिका गोरी से बिरज की छोरी से
  • किशोरी कुछ ऐसा
  • श्याम बड़ा अलबेला
  • मीठे रस से भरो री
  • तुमने डाली एक नजर

Jaya Kishori husband name

वर्तमान में जया किशोरी अविवाहित हैं अभी Jaya Kishori husband name नहीं है बाद में इसे अपडेट किया जाएगा |

जया किशोरी सोशल मीडिया | jaya kishori social media

जया किशोरी को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है अगर आप भी जया किशोरी से जुड़ना चाहते हैं और उनके मधुर भजन को सुनना चाहते हैं या उनके द्वारा सुनाई जाने वाली भागवत को सुनना चाहते हैं तो आप यहां से जया किशोरी जी की सभी प्रकार की कथाएं आसानी से सुन सकते हैं और यहां पर आपको जया किशोरी द्वारा आने वाले सभी कथाओं की जानकारी मिलती रहेगी |

jaya kishori websitehttp://www.iamjayakishori.com/
Jaya Kishori Facebook Click Here
Jaya Kishori Twitter @iamjayakishorij
Jaya Kishori InstagramClick Here
jaya kishori contact numberClick Here
Jaya Kishori YouTube channelClick Here

जया किशोरी को कहां से मिली किशोरी की उपाधि

अगर आपको यह नहीं पता कि जया किशोरी जी को कहां से किशोरी की उपाधि मिली है क्योंकि इनका नाम जया शर्मा था लेकिन बाद में इनको किशोरी की उपाधि इनके गुरु ने उन्हें प्रदान की इनका भगवान श्री कृष्ण के साथ प्रेम देखकर इनके गुरु श्री गोविंद राम जी मिश्रा द्वारा इन्हें जय किशोरी के नाम से पुकारा गया गुरु के संरक्षण में इन्हें किशोरी की उपाधि प्राप्त हुई है |

महत्वपूर्ण लिंक – Jaya Kishori Biography in Hindi

✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

इन्हें भी पढ़ें-

FAQs Jaya Kishori Biography

Jaya Kishori Age Kya Hai?

जया किशोरी की आयु लगभग 25 वर्ष है |

Jaya Kishori husband name?

जया किशोरी जी अभी अविवाहित हैं |

जया किशोरी जी ने कहां तक पढ़ाई की है |

जया किशोरी जी ने बैचलर ऑफ कॉमर्स किया है

जया किशोरी के बचपन का नाम क्या है

जया किशोरी के बचपन का नाम जया शर्मा है

Leave a Comment