TRAI Oder : एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जिओ, आइडिया, बीएसएनएल सिम चलाने वाले सभी लाभार्थियों के लिए ट्राई की तरफ से एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है पहले रिचार्ज 28 दिनों का प्लान ही आता था लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिए गए हैं
अगर आप अपने मोबाइल सिम में रिचार्ज करा करा कर परेशान हो गए हैं और आपका सिम रिचार्ज खत्म होने के तुरंत बाद बंद हो जाता है. तो ट्राई की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब इसकी समय सीमा में बदलाव किए जाएंगे | तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि अब आपकी सिम रिचार्ज कितने दिन तक चलती रहेगी तो उसकी यह जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं जिससे आपको रिचार्ज खत्म होने की अवधि को और कितना बढ़ाया जाएगा |
रिचार्ज खत्म होने के कितने दिन तक चलेगी से?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि जब महीना 30 दिन का या 31 दिन का होता है फिर भी हमारा रिचार्ज 28 दिन का क्यों होता है| तो यही सवाल ग्रह कौन है टेलीकॉम कंपनियों से उठाया है और इसी के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं इसके लिए जब ग्राहकों ने टेलीकॉम अथॉरिटी से शिकायत की तब जाकर ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए निर्देश जारी किए और उनके लिए नए प्लान लाने के लिए आदेश दिए जिससे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्राणों में बदलाव कर दिए हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है |
TRAI Oder ?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा नया आदेश के बाद प्रत्येक टेलीकॉम कंपनियों को अपने पास कम से कम एक 30 दिनों वाला प्लान रखना जरूरी होगा ग्राहकों की शिकायत पर टेलीकॉम कंपनियों के लिए TRAI द्वारा यह फैसला लिया गया है | अप्रैल के महीने के बाद ट्राई ने यह आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिया था जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपना एक रिचार्ज प्लान 30 दिनों का कर दिया है चलिए जान लेते हैं कौन-कौन से प्लान पर ट्राई के आदेश का असर पड़ा है |
Jio के प्लान पर TRAI Oder?
ट्राई के आदेश करने के बाद जिओ के प्लान में भी बदलाव किए हैं अब जिओ को भी अपना प्लान 30 दिनों का रखना होगा | इसलिए जिओ ने भी अपने रिचार्ज प्लान में 2 प्लान नए जुड़े हैं जिसमें 1 महीने वाले जिओ प्लान की वैधता 30 दिन की रहेगी इस प्लान की कीमत ₹259 रखी गई है |
TRAI Oder bsnl?
बीएसएनएल के ऊपर ट्राई का असर पड़ा है जिसमें बीएसएनएल ने अपने कुछ नए प्लान शुरू किए हैं जिसमें उन्होंने 30 दिनों की वैलिडिटी रखी है | BSNL ने 199 रुपए का 30 दिनों वाला वैलिडिटी प्लान शुरू किया है जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की रहेगी इसके अलावा ₹299 का एक प्लान और दिया है जिसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है |
Trai Oder VI?
ड्राई द्वारा यह नए आदेश निकालने के बाद vodafone-idea पर भी असर पड़ा है इन्होंने भी अब अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं और नए रिचार्ज प्लान जारी के लिए है जिसमें इन नए रिचार्ज प्लान की वैधता भी 30 दिन की रखी गई है सबसे पहले उन्होंने ₹137 का एक रिचार्ज प्लान कस्टमर के लिए जारी किया इस प्लान में आपको 10 लोकल नाइट्स मिनट और 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से कॉलिंग दरें लागू होंगे | इसके अलावा उन्होंने ₹141 का एक और नया प्लान लागू किया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Trai Oder VI?
Follow US On Google News | Click Here |
✅Whatsapp Group Join Now | Click Here |
✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
✅ Telegram Channel | Click Here |
✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
✅Website | Click Here |