SEBI PACL Refund : कब तक होगा PACl का पैसा वापसी पूरी प्रोक्रिया जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में क्या क्या है

Sebi pacl refund online application | SCBI PACL HINDI : SEBI PACL Refund Com : PACL Refund Status Check 2022 | कब तक होगा PACl का पैसा वापसी और कितनों को मिलेगा इसका रिफंड |

PACL Chit Fund company Refund को लेकर हाल ही में SEBI द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है अगर आप का भी पैसा पीएसीएल में फंसा हुआ है तो PACL किस प्रकार से आपका पैसा वापस देगी उसके लिए कैसे आवेदन करना है उसकी प्रक्रिया हमने आपको यहां पर बताई है |

अगर आपका भी PACL COMPNY में पैसा फसा हुआ है और आप भी सोच रहे हैं कि आपका पैसा कब वापस मिलेगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से पीएसीएल द्वारा पैसा रिफंड ( Sebi pacl refund ) ले सकते हैं |

क्योंकि काफी लंबे समय से पी ए सी एल कंपनी के पास हजारों ग्राहकों का पैसा जमा है लेकिन कंपनी ने अभी तक पैसा नहीं दिया है इसके लिए पैसे देने की प्रक्रिया चालू की जा रही है और इसके लिए जल्दी ग्राहकों के पैसे दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है तो किस प्रकार से आप PACL Chit Fund company से पैसा रिफंड ले सकते हैं उसकी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने वाले हैं |

जो लोग अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं उनके लिए ” sebi pacl refund online application ” प्रक्रिया को शुरू किया गया है  अगर आपका पैसा भी PACl चिटफंड कंपनी में रुका हुआ पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कहां से इसके लिए Online आवेदन कर पाएंगेऔर अपना पैसा प्राप्त करेंगे चलिए उसके बारे में जान लेते हैं | PACl Refund लेने के लिए Online आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी हम आपको यहां पर देने जा रहे हैं  ( SCBI PACL IN HINDI : SEBI PACL Refund Com : PACL Refund Status Check )

How To Refund to investors of PACL 

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम. लोढ़ा समिति (PACl लिमिटेड के मामले में) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (“Sebi”) द्वारा गठित एक समिति है,|

जो 02 फरवरी, 2016 को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश और उसके बाद के आदेशों के अनुसार है सुब्रत भट्टाचार्य वी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सीए नंबर 13301/2015) और अन्य जुड़े मामलों में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम की अध्यक्षता में PACL Ltd की संपत्तियों को बेचने के लिए लोढ़ा और PACL लिमिटेड (“समिति”) में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को वापस करने के लिए बिक्री आय का उपयोग करता है।

समिति ने PACl के निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें रु। 5,000 / – और अब तक 3,81,603 ऐसे निवेशकों / आवेदकों को भुगतान किया गया है। हालाँकि, कुछ अनुप्रयोगों को एक या अधिक कमियों के कारण संसाधित नहीं किया जा सकता है।

तदनुसार, निवेशकों / आवेदकों को रु। तक के दावों के साथ। 5,000 / – का अनुरोध है कि इस वेबसाइट (sebipaclrefund.co.in) पर उनके दावे के आवेदनों की स्थिति की जाँच करें और यदि कोई हो, तो कमियों को सुधारें। दावा आवेदनों की स्थिति और / या कमियों को सुधारने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 होगी।

Sebi pacl refund online application 2022 ?

  1. SEBI द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी निवेशकों का पैसा PACL द्वारा जल्द से जल्द वापस कर दिया जाएगा और यह प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से शुरू हो गई है जिसमें कुल प्रिंसिपल राशि ₹2500 से अधिक है
  2. SEBI द्वारा PACL निवेशकों का पैसा वापस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया www.sebipaclrefund.co.in पर शुरू कर दी गई है
  3. ऑनलाइन Sebi PACL Refund आवेदन करने की के लिए आपको PACL की सभी रसीदें और डॉक्यूमेंट एकत्रित करने होंगे |
  4. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको SEBI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा |

Online Sebi PACL Refund Status Check

अगर आपने Sebi PACL Refund लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ था तो आप यह बता कर सकते हैं |कि आपको कितना पैसा मिला हुआ है यह सारी प्रक्रिया Sebi PACL Refund Status Check ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

  • Sebi PACL Refund Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको Sebi PACL Refund की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • सीधे ही वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दी गई लिंक पर क्लिक ( sebipaclrefund.co.in ) करें|
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने ऊपर दिखाया गया भेजा जाएगा आपको यहां पर इंक्वायरी अबाउट्स पेमेंट स्टेटस के ऊपर क्लिक करना होगा |

Pacl Refund

  • जैसे ही आप इंक्वायरी के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपसे PACL certificate number मांगा जाएगा और आपको Captcha कोड भरना होगा और SEARCH के बटन पर क्लिक करना होगा |

sebi pacl refund

  • जैसे ही आप यहां पर सारी जानकारी देकर सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको यहां पर अपने Sebi PACL Refund Status Check दिखाई देगा |

Sebi PACL Refund लेने हेतु डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट

  • PACL certificate के अनुसार निवेशक का नाम
  • प्राप्त की जाने वाली राशि का विवरण (रुपये में)
  • पीएसीएल खाता धारक का मोबाइल नंबर
  • PACL योजना Receipt Number
  • पीएसीएल प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी
  • खाता धारक का आधार
  • रिफंड लेने के लिए खाता धारक का पैन नंबर
  • Refund लेने के लिए  बैंक खाता संख्या और IFSC कोड
  •  PACL द्वारा दावेदार निवेशक को जमीन आवंटित की गई है या नहीं
  • PACL certificate number

Questions asked for SEBI PACL refund.

Q. मैं अपने SEBI PACL Refund लेने हेतु किस प्रकार से आवेदन कर सकता हूं

Ans. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही साथ अपना मोबाइल नंबर और कैप्चर भरना होगा यह सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा सफलतापूर्वक ओटीपी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा अब आपको अपने रिफंड लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी और सफलतापूर्वक आवेदन को संपन्न करना होगा |

Q. मैं अपने SEBI PACL Refund संबंधी दावे करने हेतु कैसे लॉगिन कर सकता हूं |

Ans. जैसे ही आप का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाता है अब आपके सामने कंप्यूटर पर पासवर्ड बनाने के लिए पेज खुल जाएगा अब आपको यहां पर अपना पसंद पासवर्ड बना सकते हैं यह पासवर्ड आठ से 16 अंकों के बीच होना चाहिए और इसमें कुछ नंबर और कैरेक्टर होने चाहिए सफलतापूर्वक अपना पासवर्ड बना लेने के बाद अपना PACL रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं |

Q. Sebi PACL Refund फॉर्म भरने के लिए हमें कौन-कौन सी जानकारी देनी होगी |

Ans. आपको अपना सही नाम भरना होगा जैसा कि आपका PACL के प्रमाण पत्र के ऊपर लिखा हुआ है और आपको वह रकम भरनी होगी जो कि आपके प्रमाण पत्र पर उल्लेखनीय है यहां पर आपको ठीक वैसे ही जानकारी डालनी होगी जैसे आपने PACL में पैसा लगाते वक्त की थी यहां पर आपको सही पैन नंबर आधार नंबर और अपनी खाता संख्या बैंक आईएफएससी कोड सही-सही भरना होगा |

Q. मुझे कौन-कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे Sebi PACL Refund लेने हेतु |

Ans आपको व सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे अपना PAN CARD की कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो रद्द किया हुआ कैंसिल चेक PACL प्रमाण पत्र और सभी रसीदें यह सभी जानकारी आपको Sebi PACL Refund डॉट कॉम पर उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करने होंगे |

Q. अगर मैंने अपने आवेदन को पूरा नहीं भरा है तो क्या वह इससे बाहर निकल सकता हूं |

Ans. जी हां अगर आप लगा उसके बटन पर क्लिक करते हैं तो आप बाहर निकल सकते हैं और अगर आप सिर्फ एंड नेक्स्ट के बटन विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी यहां पर सेव हो जाती है और आप बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन संबंधी जानकारी फिर से पूरी भर सकते हैं |

Q. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त दस्तावेज को किस फॉर्मेट में अपलोड करना होगा |

Ans. दस्तावेजों को PDF, JPG,JPEG  फॉरमैट में अपलोड किया जा सकता है PACL Refund लेने हेतु |

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि Sebi PACL Refund का फॉर्म सफलतापूर्वक भरा गया है |

Ans. सभी जरूरी जानकारियां पूरी करने के बाद आप फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म देखने का PAGE खुल जाएगा जिसमें आप अपने आवेदन को पूरा चेक कर सकते हैं अगर आपके यहां दी गई सभी जानकारी सत्य होती है तब उसके बाद आवेदन सफलतापूर्वक सम्मिट कर दें और आपको ए आर एन नंबर यहां पर प्राप्त हो जाएगा भविष्य में आप अपने Sebi PACL Refund की स्थिति जानने हेतु इस नंबर को संभाल कर रखें |

Q. अगर मेरे पास PAN CARD नहीं है तो क्या मैं Sebi PACL Refund लेने के लिए आवेदन कर सकता हूं

Ans. जी नहीं अगर आपके पास PAN CARD नहीं है तो आप Sebi PACL Refund लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप अपना PAN CARD बनवाएं उसके बाद आवेदन करें |

Sebi pacl refund online application Video?

sebi pacl refund online application?

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें|

इन्हें भी देखे?

3 thoughts on “SEBI PACL Refund : कब तक होगा PACl का पैसा वापसी पूरी प्रोक्रिया जाने”

  1. Hey sebi Valo Jin logon ka Bound 2013,14me pacl me jama kiya hai,
    Unlogon ke paas siraf aknowdge ment receipt hai.
    Online kaise hoga,
    6saal se garib apna paise keliye mar raha hai,
    Sebi vale aknowdge ment receipt ke bareme kuch nahi bataya.

  2. Sir ji mera 5500 ka refund nahi Hua hai Ramkrapal certificate no U284045285 hai abhi tak sebi chor banks bathi hai 6years ho gaya garib logo ka paisa dena hi nahi chahti

Leave a Comment