सहज जन सेवा केंद्र खोल के कमाए 10 से ₹15000 महीना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sahaj jan seva kendra – सहज जन सेवा केंद्र  भारत के कुछ राज्यों के अंतर्गत सरकारी और अर्ध सरकारी है सेवाओं को गांव और शहरी इलाकों में पहुंचाता है यह गांव को डिजिटल बनाने का एक अच्छा साधन है इसमें लोगों को बिजली पानी पैन कार्ड डिजिटल लेन-देन इनकम टैक्स बीमा आय जाति निवास संबंधित सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया कराई जाती हैं जिससे गांव के लोगों को शहर में चक्कर नहीं लगाने होते हैं (Sahaj jan seva kendra Online Apply)

sahaj jan seva kendra भारत के कुछ राज्यों में जैसे उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल बिहार इत्यादि राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है यह काफी पुराना पोर्टल है जो काफी दिनों से लोगों को सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाएं प्रदान कर रहा है |

इसके लिए आवेदन करके आप अपने गांव में भी एक सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं इसके अंतर्गत आने वाली सेवाएं आप अपने ग्रामीण इलाकों के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे उन्हें इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए शहरों में जाकर चक्कर नहीं लगाने होंगे उन सेवाओं का लाभ उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही मिल जाएगा

sahaj jan seva kendra के अंतर्गत कौन-कौन सी सेवाएं दी जाती हैं

  • पैन कार्ड सर्विस
  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • उत्तर प्रदेश ई डिस्टिक सेवाएं
  • ई स्टांप सर्विस
  • इंश्योरेंस सेवाएं
  • मेडिकल सर्विस
  • लोन सर्विस
  • मार्केटिंग सर्विस
  • मोबाइल रिचार्ज
  • वित्तीय बैंकिंग संबंधी सेवाएं
  • ई लर्निंग सेवाएं इत्यादि

> अपनी दुकान ऑफिस में HDFC बैंक ATM DIGI POS मशीन कैसे लगाएं

sahaj jan seva kendra खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए

  • सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपका आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • कैंसिल चेक
  • आप की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • और इसके साथ (₹ )का डीडी (सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पैसे लिए जाते हैं लेकिन यह सेवा फ्री नहीं है)

Sahaj Jan Seva Kendra ऑनलाइन आवेदन

  • नया सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंचने के बाद वहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी सबसे पहले वहां पर आपको VLE कैटेगरी सिलेक्ट करना है
  • जहां पर आप सहज मित्र चुन सकते हैं उसके बाद आपको एक आवेदन भरना होगा
  • तो आप के नीचे सारा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा आवेदन में सारी मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद आवेदन को सही-सही भरें
  • सबसे पहले ग्रामीण व शहरी चुने उसके बाद अपना नाम मध्य नाम अंतिम नाम डालें उसके बाद फादर्स नेम मदर्स नेम डेट ऑफ बर्थ जेंडर मैरिटल स्टेटस एजुकेशन क्वालीफिकेशन भरे
  • उसके बाद अपनी मार्कशीट अपलोड करें मार्कशीट अपलोड करने के बाद अपना व्यवसाय भरे और पूरा एड्रेस भरे एड्रेस को भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करें
  • उसके बाद अपना परमानेंट ऐड्रेस भरे और केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि सारी जानकारी भरकर नेक्स्ट कर दे और आवेदन को सबमिट कर दें
  • आवेदन को सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको यहां पर रिफरेंस नंबर प्राप्त हो जाएगा इस रेफरेंस नंबर को आप संभाल कर रख ले भविष्य में इससे आप सहज के आवेदन की स्थिति का पता कर सकते हैं इसके कुछ दिनों बाद आपसे सहज के अधिकारी संपर्क करेंगे और आपको इसकी प्रक्रिया समझाएगे और हम आपको बता दें कि यह फ्री नहीं है इसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग चार्ज लिए जाते हैं तो अगर आप इनके चार्ज से सहमत हैं तो ही आप सहज जन सेवा केंद्र खोलें

इन्हें भी देखें :))

3 thoughts on “सहज जन सेवा केंद्र खोल के कमाए 10 से ₹15000 महीना”

  1. SIR MERA NAAM AMIT JAISWAL HAI. sTATE-ASSAM, DIST.-DIBRUGARH,TOWN-NAHARKATIYA. PLEASE TELL ME THE FULL PROCESS. I HAVE AADHAAR CARD, PAN CARD AND ALL DOCUMENTS NEEDED FOR SAHAJ REGISTRATION. BUT I NEED TO KNOW THE EXPENDITURE TO AVAIL THE SAHAJ ID.

Leave a Comment