Pm Kisan Physical Verification 2024 : सभी किसानों को कराना होगा अपना फिजिकल वेरिफिकेशन, ऐसे होगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan physical Verification– ऐसे किसान भाई जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान सम्मान निधि योजना का पैसे का लाभ ले रहे हैं | और उन्हें अब अगली बार भी किस्त का पैसा उनके खाते में भेजा जाना है, तो अगर ऐसे किसान भाई जिनका अभी तक ” Pm Kisan Physical Verification ” नहीं हुआ है उनके लिए 12वीं किस्त का पैसा नहीं भेजा जाएगा |

अगर आप भी एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं | और आपने भी अभी तक अपना पीएम किसान वेरिफिकेशन नहीं कराया है, तो आपको Pm Kisan Verification कहां से कराना है और ” pm kisan physical verification form ” कहां से मिलता है उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर विस्तार से बताएंगे | तो Pm Kisan Verification कराने संबंधी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें |

PM Kisan physical Verification Ka Hai?

जिन किसानों को नहीं पता कि PM Kisan physical Verification क्या है? उनके लिए हम आप बता दें कि सरकार इसके द्वारा अपात्र किसानों की जांच कर रही है या जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है या जिनके पास खेती नहीं है, उन्होंने अपनी खेती बेच दी है या कुछ किसान अपात्र हो चुके हैं | उनके लिए किसान संबंधी योजना से हटाया जाए या जिनके पास गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा पहुंच गया है उनसे वापस लिया जाए |

Pm Kisan Physical Verification

किसानों की होगी जांच ( PM Kisan Verification )

सभी किसान जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सहायता राशि मिलती है तो उनके लिए अब फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होगा केंद्र सरकार ऐसे सभी किसानों की जांच करेगी जिन को किसान सम्मान निधि योजना की सहायता राशि दी जाती है जिससे अपात्र किसानों का पता चल सके |

कुछ किसान ऐसे हैं , जिनको पैसा दिया जा रहा है लेकिन वह इसके पात्र नहीं है तो केंद्र सरकार अब पीएम किसान वेरिफिकेशन के द्वारा ऐसे सभी किसानों की जांच की जाएगी और सभी अपात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची से निकाला जाएगा |

PM Kisan Physical Verification के उद्देश्य?

किसानों का सत्यापन प्रक्रिया के द्वारा अपात्र किसानों को पैसा देना बंद किया जाएगा और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा साफ-सुथरे और पात्र लोगों को ही पैसा दिया जाएगा इसलिए अब सरकार द्वारा पीएम किसान योजना पर निगरानी की जा रही है जिससे सही और पात्र लोगों को ही पैसा मिल सके |

कैसे होगा PM Kisan Physical Verification?

जो किसान भाई अपना PM Kisan Verification कराना चाहते हैं उनके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |

पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए चयनित किए गए नामों की जांच होगी और यह जांच पंचायत सचिव, लेखपाल या पटवारी द्वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी और उनके द्वारा किसानों की जांच की जाएगी इसलिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |

लेखपाल या पंचायत सचिव आपका फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे और उसके साथ साथ अगर PM Kisan physical Verification Form की आवश्यकता होगी तो वहीं से आपको उपलब्ध कराया जाएगा, और उसके बाद वहीं से आपका PM Kisan Verification संपन्न कराया जाएगा और उनके बाद आपकी पीएम किसान वेरीफिकेशन रिपोर्ट लगा दी जाएगी और आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको पीएम किसान अगली किस्त का पैसा मिलता रहेगा |

इन किसानों के नाम हटाए जाएंगे?

ऐसे अपात्र लोगों के नाम पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन में हटा दिए जाएंगे जो इस योजना के पात्र नहीं है फिर भी ₹2000 की पीएम किसान किस्त ले रहे हैं |

  • ऐसा कोई किसान जो किसी संवैधानिक पद पर हो या जिसने नौकरी प्राप्त कर ली हो
  • ऐसे किसान जो इनकम टैक्स भरते हो |
  • पेशावर इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंट इत्यादि को लाभ नहीं दिया जाएगा |
  • ₹10000 से अधिक पेंशन वाले व्यक्ति
  • जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद
  • राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारी इस योजना से वंचित रहेंगे |
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
PM Kisan 11th kist Status CheckClick Here
pm kisan physical verification listClick Here
pm kisan physical verification formClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है | तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें |

FAQs pm kisan physical verification form

Kisan physical verification kya Hai?

पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन में अपात्र किसानों को हटाया जाएगा |

कैसे कराएं पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन ?

यह pm kisan physical verification form सरकार द्वारा कराया जा रहा है

क्या Pm Kishan अपात्र लोगों को पैसा मिलना बंद हो जाएगा?

जी हां ऐसे व्यक्ति जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र हैं उन्हें पैसा नहीं दिया जाएगा

pm kisan verification form Kya HAi?

इसके बारे में जानकारी आपको ऊपर आर्टिकल में दी गई है

pm kisan physical verification list कैसे देखें?

आपके पंचायत सचिव या लेखपाल के पास यह लिस्ट है वहां से आप देख सकते हैं |

Leave a Comment