Mantra Mfs100 Driver : अगर आपके पास मंत्रा फिंगरप्रिंट डिवाइस है का सेट अप करना चाहते हैं और ड्राइवर किस प्रकार से डाउनलोड करना है और कैसे इसे मोबाइल में चलाना है उसकी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर विस्तार पूर्वक दी जा रही है जिससे आप भी फिंगरप्रिंट डिवाइस का सेटअप अपने मोबाइल में कर सकें पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट डिवाइस का सेट अप करें |
मंत्रा ड्राइवर डाउनलोड करें
Mantra Mfs100 Device Driver Download फिंगर प्रिंट डिवाइस प्रयोग करने वालों के लिए यहां पर हम आपको एक बड़ा अपडेट देने वाले हैं|
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि Mantra Mfs100 फिंगरप्रिंट डिवाइस ने हाल ही में अपने Driver में बदलाव कर दिया है| जिससे के Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस और भी ज्यादा सरल और आसान हो गई है|
तो अगर आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप उसे कैसे सही करेंगे और अपने Mantra Mfs100 Driver को कहां से डाउनलोड करेंगे कैसे इनस्टॉल करेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं|
जिससे कि आप आसानी से मंत्र mfs100 डिवाइस के ड्राइवर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सके | (Mantra Mfs100 Device Driver Download )
Mantra Mfs100 क्या है
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सबको बता दे Mantra Mfs100 एक फिंगर प्रिंट Device हैं| जोकि आपके बायोमेट्रिक को सत्यापित करती है |जिसे आप किसी भी सिक्योरिटी फीचर्स के लिए प्रयोग कर सकते हैं Mantra Mfs100 फिंगरप्रिंट डिवाइस का प्रयोग आधार डेटाबेस के सत्यापन के लिए प्रयोग किया जाता है|
इसे हम सरल भाषा में eKYC के नाम से जानते हैं अगर आपका कहीं पर भी फिंगरप्रिंट की केवाईसी प्रक्रिया संपन्न होनी हो तो वहां पर आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस की आवश्यकता होती है और ऐसे में आप Mantra Mfs100 फिंगर प्रिंट डिवाइस को उस काम के लिए प्रयोग कर सकते हैं|
किस जगह प्रयोग करते हैं Mantra Mfs100
जैसा की आप सबको पता है कि mantra mfs100 का प्रयोग eKYC प्रक्रिया को संपन्न कराने में किया जाता है तो दोस्तों आजकल प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं में eKYC प्रक्रिया का सत्यापन होता है| जैसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम इसके अलावा दोस्तों कई स्कूलों में फिंगर प्रिंट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है| प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में भी फिंगरप्रिंट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है|
इसके अलावा अगर आप सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर का प्रयोग करते हैं| तो वहां पर भी फिंगर प्रिंट डिवाइस को प्रयोग में लाया जाता है| सरकारी सभी कामकाज में फिंगरप्रिंट डिवाइस प्रयोग में लाई जाती है तो आप इन सभी जगह पर mantra mfs100 का प्रयोग कर सकते हैं|
Mantra Mfs100 Device Driver Download
चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि हम अपने Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस के ड्राइवर को कहां से डाउनलोड करेंगे और कैसे इन्हें अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करेंगे|
- Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस ड्राइवर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप Mantra की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे|
- जहां पर आपको इसके सारे सॉफ्टवेयर और ड्राइवर मिल जाएंगे हम आपको यहां पर सभी सॉफ्टवेयर और ड्राइवर की लिंक भी दे रहे हैं|
- जिससे कि आप आसानी से अपना Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस का ड्राइवर डाउनलोड कर सकें( https://download.mantratecapp.com/Forms/DownLoadFiles ) Click here
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार से वेबसाइट खुल जाएगी जैसे आपको ऊपर दिखाया गया है |
- यहां से आपको अपने कंप्यूटर से संबंधित ड्राइवर को डाउनलोड कर लेना है |
- अगर आपका कंप्यूटर विंडोज XP को सपोर्ट करता है तो आपको यहां से xp,7,8,10 के ड्राइवर डाउनलोड कर लेने हैं|
- इसके अलावा अगर आप मोबाइल में प्रयोग करना चाहते हैं तो आप यहां से मोबाइल के लिए भी ड्राइवर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं|
Install On Mobile Mantra Mfs100 Driver
अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Mantra Mfs100 Driver को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन फाइल को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में ले जाना होगा |और अगर आप अपने प्ले स्टोर से इन फाइल को डायरेक्ट इंस्टॉल करना चाहते हैं| तो उसके लिए अपनी प्ले स्टोर को खोल लेना होगा यहां पर हम आपको प्ले स्टोर से इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना बता रहे हैं|
इस प्रकार से आप इन एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल कर लें इसका लिंक हम आपको यहां पर दे रहे हैं इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इन्हें अपने मोबाइल में प्रयोग कर पाएंगे ध्यान रखें फिंगर प्रिंट डिवाइस को मोबाइल में प्रयोग करने के लिए आपके पास ओटीजी केबिल होनी चाहिए तभी आप इसका प्रयोग कर पाएंगे |
मोरफ़ो फिंगरप्रिंट डिवाइस ड्राइवर को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें :-
MFS Mantra Mfs100 Driver Install On Computer
- इसके लिए सबसे पहले आप Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस के ड्राइवर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें और फाइल को एक्सट्रैक्ट करें
- और फिर राइट क्लिक करके सॉफ्टवेयर को एडमिनिस्टर के ऊपर रन करें
- जैसे ही आप अपनी Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस ड्राइवर को run as administrator करके इंस्टॉल करते हैं तो कुछ समय के बाद यह ड्राइवर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाते हैं आपको नेक्स्ट नेक्स्ट करके इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है
- अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को एक बार रीस्टार्ट कर ले और रीस्टार्ट करने के बाद अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ कनेक्ट करें आपकी डिवाइस काम करना शुरू कर देगी
तो इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस ड्राइवर को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं |
Video Mantra Driver Setup
अगर आपको यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपके मदद करने में आपकी सहायता करेंगे |
- DigiPay How To Download And Install Step By Step In CSC 2022
- Ayushman Bharat Yojana Online apply – morpho device settings 2022
- eKYC MAKE PAN CARD WITH BIO-METRIC DEVISE
- morpho rd service registration, download Morpho rd service check 2022
- PM Kisan KYC Setting : केवाईसी करने के लिए करनी होगी, कंप्यूटर की यह सेटिंग,जल्दी करें 2022