iVoomi e-Scooter : अगर आप भी पेट्रोल या डीजल जलाकर परेशान हो गए हैं तो इस स्कूटर से आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं एक बार फुल चार्ज करने पर 240 किलोमीटर की रेंज देने वाला यह स्कूटर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है ऐसे में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी निकल कर आई है जो अपने स्कूटर पर 240 किलोमीटर रेंज तक चलने का दावा करती है |
अगर यह स्कूटर 240 किलोमीटर की रेंज पूरी करती है तो भारतीय बाजार में इसे खरीददारों की लाइन लग जाएगी जल्दी 1 दिसंबर से यह स्कूटर भारतीय बाजार में बिकने के लिए आने वाला है नए साल से इस स्कूटर को खरीदने वाले जीरो डाउन पेमेंट पर 100% फाइनेंस पर इसे आसानी से खरीद पाएंगे. चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं |
iVoomi e-Scooter के जबरदस्त फीचर्स
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर हमेशा कंपटीशन चलता रहता है एक से बढ़कर एक कंपनियां अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लाते हैं लेकिन दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ती जा रही है ऐसे में अब iVoomi Scooter का दावा है कि वह अपने स्कूटर पर 240 किलोमीटर की रेंज दे सकती है हालांकि यह दावा कहां तक साबित होता है स्कूटर को लॉन्च होने के बाद ही पता चल जाएगा|
iVoomi Scooter निर्माता कंपनी iVoomi Energy द्वारा S1 80,S1 100, और इसके अलावा S1 240 जैसे मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है स्कूटर की रेंज शुरुआती द्वार पर ₹69999 से शुरू होती है और इनकी अधिकतम कीमत ₹121000 तक एक्स शोरूम प्राइस जाती है |
कब से होगी बिक्री शुरू iVoomi e-Scooter
भारतीय बाजार में iVoomi Energy अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है जल्दी ऐसा बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर 2022 से यह अपनी S1 सीरीज के नए स्कूटर को लॉन्च करने वाली है और यह स्कूटर 100% फाइनेंस पर उपलब्ध होंगे जिसे आप आसानी से खरीद पाएंगे और ऐसा बताया जा रहा है कि यह स्कूटर जल्द ही देश के विभिन्न कोने में ग्राहकों को उपलब्ध हो जाएंगे |
क्या होगी रेंज और इसके मोड
iVoomi e-Scooter : इन बाइक की रेंज का असर इसके पैसे के ऊपर पड़ने वाला है आप iVoomi Energy के अगर सबसे महंगे मॉडल को खरीदते हैं तो उसकी रेंज आपको 240 किलोमीटर तक मिलने वाली है इसके अलावा अगर हम इसमें ड्राइविंग मोड की बात करें तो इसके अंदर आपको तीन ड्राइविंग मोड मिलने का दावा किया जा रहा है अगर हम इसके चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह लगभग 3 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी ऐसा कंपनी का दावा है |
अगर हम गाड़ी की स्पीड की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 3:30 सेकेंड में ही है 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी और यह गाड़ी लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में चल सकती है |
महत्वपूर्ण लिंक – iVoomi Scooter
????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैं | Click Here |
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
???? ✅Website | Click Here |
- 75 KM दोड़ेगी एक बार चार्ज मैं, Foldable Electric Bike, आते ही मचा दिया तहलका,कीमत और फीचर्स जाने !
- Bajaj New Pulsar 150cc : हीरो होंडा और बुलेट को टक्कर देने आ रही है बजाज की यह नई Pulsar फीचर, जानकर दीवाने हो जाओगे!
- Car Bike Insurance Claim Kaise Kare : ऐसे होगा आपका कार्य बाइक का इंश्योरेंस क्लेम तुरंत मिलेगा पैसा
- आ गया Nokia का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 6700 रुपए, मिल रहे हैं यह बेहतरीन फीचर्स !