Hotho Ko Sundar Kaise Banaye : अपने होठों को गुलाबी और खूबसूरत कैसे बनाएं, सरल उपाय जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hotho Ko Sundar Kaise Banaye : ऐसी महिलाएं जिनके होंठ काले होते हैं या जिनके होठ कटे-फटे होते हैं उन्हें अक्सर अपने होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार के महंगे महंगे लिपस्टिक या लिप बाम का उपयोग करना पड़ता है | और उससे भी उनके होंठ ड्राई और सूखे पड़ जाते हैं वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है लेकिन यह स्थाई नहीं है इनसे कुछ समय के लिए ही आप अपने होठों के रंग को गुलाबी कर सकते हैं |

आज के इस लेख में हम आपको होठों को खूबसूरत और मुलायम और गुलाबी बनाने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपना कर आसानी से अपने होठों को गुलाबी बना सकते हैं |

यह 5 तरीके अपनाएं Hotho Ko Sundar Kaise Banaye?

Hotho Ko Sundar Kaise Banaye यहां पर हम आपको पांच ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, अगर आप जिन्हें निगमित अपनाते हैं तो आपके काले होठों को आसानी से कुछ दिनों के अंदर गुलाबी बनाया जा सकता है | लेकिन आपको इन घरेलू उपाय को नियमित अपनाना होगा |

इन घरेलू उपाय के नियमित उपयोग से ही आप अपने सूखे हुए और काले और डार्क होठों का कलर गुलाबी कर सकते हैं |

नींबू का करें प्रयोग Hotho Ko Sundar Kaise Banaye ?

आपको बता दें कि नींबू त्वचा के लिए एक बड़ा ही फायदेमंद माना जाता है और यह आपकी त्वचा पर नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह त्वचा पर कार्य करता है जिसके द्वारा यह आपकी त्वचा से काले दाग धब्बों को आसानी से साफ करने में मदद करता है |

आप नींबू का इस्तेमाल अपने होठों पर इस के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकते हैं आपको रात में अपने होठों पर नींबू को रगड़ना है और सुबह से दो देना है |

Hotho Ko Sundar Kaise Banaye गुलाब जल का करें प्रयोग?

आपको अपने होठों पर गुलाब जल का प्रयोग करना है 30 से 45 मिनट के लिए आप गुलाब जल की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाएं इसके बाद आप अपने होठों को धो लें आपको कुछ दिनों के अंदर होठों में बदलाव नजर आएगा |

Hotho Ko Sundar Kaise Banaye
Hotho Ko Sundar Kaise Banaye

सोते समय दूध की मलाई का करें प्रयोग?

आपको रात में सोते समय दूध की मलाई को अपने होठों पर लगाना है और आप यह प्रत्येक रात को सोने से पहले करना है ऐसा करने से आपके होठों का कलर गुलाबी हो जाएगा और आपके होंठ सूखेंगे नहीं |

एलोवेरा जेल का कर्म प्रयोग?

एलोवेरा एक चमत्कारी औषधि है जो आपके होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आपकी मदद कर सकता है इसके लिए आपको एलोवेरा के जल को अपने होठों पर लगाना है और यह आपके होठों के कालेपन की समस्या को आसानी से दूर कर देगा |

शहद और नींबू का करें प्रयोग?

आपको एक चम्मच शहद के अंदर नींबू का रस की कुछ बूंदें मिलानी है और जब इसका मिश्रण तैयार हो जाता है तो इसे आपको अपने होठों पर लगाना है तकरीबन 1 घंटे यह आपके होठों पर लगा रहेगा उसके बाद आपको इसे धो लेना है इससे आपके होठों के कालेपन दूर हो सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Hoth gulabi karne ke gharelu upay

Hoth gulabi karne ke gharelu upayClick Here
Hotho Ko Sundar Kaise BanayeClick Here
? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें.

Hotho Ko Sundar Kaise Banaye :-

Leave a Comment