Google Mera Naam Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है : Google Assistant Activate kare 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में क्या क्या है

गूगल मेरा नाम क्या है? ( google mera naam kya Hai ) अगर आप है गूगल से पूछ रहे हैं | और गूगल आपका नाम नहीं बता रहा है, इसका मतलब आपने Google voice assistant को शुरू नहीं किया है | अगर आप Google assistant को शुरू करके ( Google Mera Naam Kya Hai ) गूगल मेरा नाम क्या है| इस तरीके से सवाल जवाब करना चाह तो हम आपको बताएंगे कि आप Google assistant द्वारा ” Google Mera Naam Kya Hai “ कि ऐसे पूछ पाएंगे और इसके साथ-साथ Google voice assistant कैसे काम करता है और गूगल सर्च पर आप इसका प्रयोग कैसे करेंगे वह सभी हम आपको यहां पर बताएंगे|

Google Mera Naam Kya Hai? अगर आप गूगल से पूछते हैं| तो वहां पर आपका नाम बता दिया जाता है| गूगल मेरा नाम क्या है? यह अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन पर पूछते हैं| जिससे गूगल आप के सभी सवालों के जवाब दे देता है| इसके साथ-साथ आप अपना पता, अपनी जन्मतिथि और भी सवाल अपने बारे में पूछ सकते हैं|

यह सारी सुविधाएं आपको गूगल असिस्टेंट प्रदान करती है| तो हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को शुरू कैसे करेंगे | क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को शुरू करते हैं | तो आप उससे सभी प्रकार के सवाल कर पाएंगे |

गूगल मेरा नाम क्या है [ google mera naam kya hai ]

✅ Article NameGoogle mera naam kya hai – गूगल मेरा नाम क्या है
✅ Service ByGoogle
✅ Assistant NameGoogle voice assistant
✅ DevicesMobile,Computer,Laptop,Tablet,etc
✅ Google AppClick Here

Google Mera Naam Kya Hai?

जैसे कोई आपको पता होगा आज के समय में सभी लोग गूगल असिस्टेंट का यूज कर रहे हैं जिनके पास स्मार्टफोन होता है वह ” OK GOOGLE ” या ” HAY GOOGLE ” करके गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछते हैं अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं ” गूगल मेरा नाम क्या है ” तो आपको गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देती है| लेकिन इसके लिए पहले आपको आपका नाम गूगल असिस्टेंट को पहले से बताना होता है यानी कि पहले आपको अपना नाम वहां पर सेट करना होता है|

गूगल मेरा नाम क्या है? ( Google Mera Naam Kya Hai )

गूगल मेरा नाम क्या है | अगर आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं | तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगी जैसे- जब मैंने यहां पर पूछा गूगल मेरा नाम क्या है? तू मुझे गूगल असिस्टेंट का जवाब आया आपका नाम राहुल झा है| जैसा कि हम आपको सूचित कर दें कि गूगल असिस्टेंट आपका नाम पहली बार वही बताती है| जो आपका गूगल अकाउंट में पहले से सेट होता है | अगर आप अपना नाम बदलना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंट से कहें| गूगल मेरा नाम बदलें इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका कोई और नाम बता सकते हैं |

गूगल मेरा नाम क्या है

Google Assistant Kya HAi?

गूगल असिस्टेंट की शुरुआत 18 मई 2016 को शुरू की गई थी यह Google Assistant app आपकी बात को सुनकर गूगल द्वारा आपके सवालों के जवाब देता है जो गूगल में पहले से उपलब्ध होते हैं|
गूगल मेरा नाम क्या है | यह आपको गूगल असिस्टेंट से पूछना होता है| तो इसका जवाब गूगल असिस्टेंट द्वारा दिया जाता है जैसा कि हम आपको बता दे गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक रूप है जिसका काम उन सभी सवालों के जवाब देना है|

जो गूगल सर्च इंजन में पहले से डाले गए हैं और जैसा कि आपको पता है गूगल द्वारा दुनिया भर की सभी जानकारी को व्यवस्थित तरीके से लोगों के हित में पहुंचाने के लिए गूगल की शुरुआत की गई थी और बोलकर आसानी से गूगल पर चीजों को ढूंढने के लिए Google voice assistant का प्रयोग किया जाता है जो कि आपके मोबाइल में एक पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करता है, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को हे गूगल बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं|

Google Assistant Kya karta hai?

गूगल द्वारा बनाया गया अपना Google voice assistant लोगों को मोबाइल में बोलकर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है | गूगल असिस्टेंट द्वारा आप अपने स्मार्टफोन टीवी वॉच बल्ब इत्यादि को कंट्रोल कर सकते हैं और यह सब आपके मोबाइल से ही व्यवस्थित किए जाते हैं | इसके साथ-साथ आप गूगल को फोन लगाने के लिए गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम पूछ सकते हैं|

इसके लिए आपको कहना होगा हे गूगल मेरा नाम क्या है? और गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगी लेकिन गूगल असिस्टेंट में आपको अपना नाम सबसे पहले सेट करना होता है और इसके साथ-साथ गूगल असिस्टेंट को भी एक्टिवेट करना होता है | जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं| मेरे दोस्त का क्या नाम है सूरज जिओ मेरी अगली मीटिंग कौन सी है|

Kaise Use Kare – Google Mera Naam kya hai-गूगल मेरा नाम क्या है?

आपका नाम क्या है ? Google से यह पूछने के लिए कि आपका नाम क्या है, आपको सबसे पहले Google Assistant को खोलना होगा । Google voice assistant के अलावा , कई नए मोबाइल फोन में होम बटन या होम आइकन ( * ) होता है जिसे सहायक को सक्रिय करने के लिए कुछ सेकंड के लिए दबाया जा सकता है , या आप सहायक को आमंत्रित करने के लिए “Ok Google” या “Hey Google” कह सकते हैं।

Google voice assistant को सक्रिय करने के बाद आप “Google मेरा नाम क्या है” पूछ सकते हैं या “Google मेरा नाम क्या है ” टाइप कर सकते हैं।

अगर आप Google से अपना नाम जानना चाहते हैं , तो Google Assistant खोलें और माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करें । प्रश्न पूछें ” मेरा नाम क्या है ?” या अपने कीबोर्ड पर मेरा नाम क्या है टाइप करें। Google Assistant आपको दोनों तरह से आपका नाम बताएगी ।

जब आप पहली बार Google से आपका नाम पूछते हैं , तो यह आपके Google खाते के आधार पर आपको आपका नाम बताएगा । आप उसे कोई दूसरा नाम भी दे सकते हैं । बाद में, जब आप उससे “व्हाट इज गूगल माई नेम” या ” मेरा नाम क्या है ” पूछेंगे , तो वह आपको अपना नाम बताएगी । प्रदान किया गया। जब आप इसे अपना नया नाम बताते हैं, तो यह इसे आपके उपनाम के रूप में सहेजता है और फिर अनुरोध पर इसे आपका नया नाम बताता है।

गूगल पर अपना नाम कैसे सेट करे ? [ Google Mera Naam kya hai ]

यदि आप अपना उपनाम बदलना चाहते हैं या Google को दूसरा नाम देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • 1#- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
  • आप Google Assistant को “ Ok Google ” या ” Hey Google ” कहकर या होम बटन को कुछ देर दबाकर एक्टिवेट कर सकते हैं ।
  • Google से आपका नाम पूछें , और वह आपके Google खाते के अनुसार आपको आपका नाम बताएगी ।
  • अब आपको Google से कहना है ” मेरा नाम बदल दो ” और आप नाम बदलने के लिए कह कर मेरा नाम बदलने के लिए कह सकते हैं ।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा , “ठीक है, मैं आपको क्या बुलाऊं । ” इसके बाद आपको अपना नया नाम बोलना चाहिए । उदाहरण के लिए, मैंने कहा RAHUL JHA । फिर मुझसे पूछा गया , “आप चाहते हैं कि मैं आपको राहुल कुमार कहूं , क्या यह सही है?”
  • इसके बाद मैंने “हां” में जवाब दिया । इसके बाद जवाब आया ” ओके ” और मैं अभी से आपको RAHUL कहूंगा । जैसा कि मैंने बताया कि आप बोलकर भी Google को अपना नाम बता सकते हैं।
  • वैकल्पिक रूप से, मेरा यह कहना कि मेरा नाम राहुल झा नहीं है, भी पर्याप्त हो सकता है।
  • अगर यह सही है, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप [ आपका नया नाम] कहलाना चाहते हैं ।
  • फिर आपको हां या ना में जवाब देना होगा । फिर आपका नाम बदल दिया जाएगा ।

Google Assistant कैसे एक्टिव करे ?

अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछ रहे हैं कि { Google Mera Naam kya hai } गूगल मेरा नाम क्या है| या आप गूगल असिस्टेंट से पूछ रहे हैं| कि गूगल मेरी जन्म तिथि बताओ तो यह सभी सवाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Assistant Activate करना होगा आप अपने मोबाइल डिवाइस में Google Assistant Activate कर सकते हैं| लेकिन गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए आपका एंड्रॉयड डिवाइस का जो संस्करण हैं वह 7 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका एंड्राइड वर्जन 7 से ऊपर है तो आप इसमें Google Assistant Activate एक्टिवेट करके इसका प्रयोग कर सकते हैं| चलिए Google Assistant को कैसे एक्टिवेट करना है इसके बारे में हम जान लेते हैं|

Google voice assistant Activate है या नहीं पता करें ?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Ok Google या Hay Google कहना है अगर आपका गूगल असिस्टेंट यह कहने से एक्टिवेट हो जाता है | तो आप समझ लीजिए कि आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट है और वह काम कर रहा है और आपको ऐसे दो ना दोबारा एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपका गूगल असिस्टेंट ओके गूगल कहने से शुरू नहीं होता है | तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा|

Google Assistant Setup Kaise kare?

अगर आपका Google Assistant Active नहीं दिखाता है और वह काम नहीं करता है तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं और अपना Google Assistant Active करें|

  • सर्ब प्रथम आपको अपने मोबाइल में गूगल ऐप को खोलना है जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है |
Google Assistant Setup
  • अब आपको इस ऐप में 3 dot दिखाई देंगे आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है |
मेरा नाम क्या है
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और विकल्प दिखाई देगा सेटिंग का तो आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है |
ok google mera naam kya hai
  • सेटिंग के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको इसमें वॉइस का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है|
Hey Google
  • Voice Match पर क्लिक करें और फिर Hey Google को इनेबल करें। एक नया पेज दिखाई देगा।
  • कृपया अगला क्लिक करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद I Agree पर क्लिक करें।
ok google
  • अगले पेज में आपको दो बार ” ओके गूगल ” और दो बार ” हे गूगल ” बोलने के लिए कहा जाएगा । इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको ऑडियो सेव करने का विकल्प दिखाई देगा । अभी नहीं पर क्लिक करें । अब गूगल असिस्टेंट इनेबल हो गया है ।
hay google
  • इससे आप Google से पूछ सकते हैं कि आपका नाम क्या है या ” मेरा नाम क्या है ” लिखने के लिए या उसे अपने मोबाइल से संबंधित कुछ भी करने के लिए कहें , जैसे कि ओके गूगल, अलार्म लगाएं । या आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे जाने? ( Google Mera Naam kya hai )

अगर आप Google Assistant से अपना नाम जानना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जाना है और ओके गूगल कहना है |
  • अगर ” OK GOOGLE ” काम नहीं कर रहा है तो आप होम बटन को दबाए रखें|
  • इसके बाद आपका माइक स्टार्ट हो जाएगा और आपको कहना है कि गूगल मेरा नाम बताओ या आपको कहना है गूगल मेरा नाम क्या है |
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट में जो आपने नाम सेट किया है वह आपको सुनाई देगा|
  • अगर आपको नाम पसंद नहीं आता है तो आप गूगल असिस्टेंट में ऊपर बताए गए तरीके से नाम बदल सकते हैं|

गूगल असिस्टेंट से अपना जन्मतिथि कैसे जाने?

Hay गूगल मेरी जन्म तिथि ( DOB ) क्या है जानना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जाना है और ओके गूगल कहना है |
  • अगर ” Hay Google ” काम नहीं कर रहा है तो आप होम बटन को दबाए रखें|
  • इसके बाद आपका माइक स्टार्ट हो जाएगा और आपको कहना है| कि गूगल मेरा DOB बताओ या आपको कहना है गूगल मेरी जन्म तिथि क्या है |
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट में जो आपका DOB सेट किया है तो वह आपको सुनाई देगा|
  • अगर आपका DOB सही नहीं बताया तो आप उससे बदलने को कह सकते हैं |
Google Assistant majedar sawal?

Google Assistant majedar sawal?

यहां पर आपको Google Assistant के कुछ मजेदार सवाल बताने वाले हैं हालांकि इन सवालों का कोई मतलब नहीं निकलता है लेकिन फिर भी लोग मनोरंजन के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट से यह सवाल पूछते रहते हैं|

  • गूगल तुम्हारा नाम क्या है?
  • google mera naam kya hai?
  • आपका पसंदीदा गाना कौन सा है?
  • मुझे नींद नहीं आ रही है?
  • गूगल तुम्हारी उम्र कितनी है?
  • गूगल तुम्हारे पापा का नाम बताओ?
  • तुम्हारे इंजीनियर कौन है?
  • तुम छुट्टी मनाने कहां जाओगी?
  • आपके कितने भाई हैं?
  • मेरा नाम क्या है?
  • मेरे पापा का क्या नाम है?
  • तुम क्या कर सकती हो?
  • तुम्हारी शादी कब हुई?
  • गूगल तुम्हारा जन्मदिन कब है?

गूगल असिस्टेंट जनरल नॉलेज सवाल?

आप इस प्रकार के सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछ कर आनंद उठा सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं|

  • 1#- गांधी का पूरा नाम क्या है?
  • 2#- महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है|
  • 3#- गांधी जी की माता का क्या नाम था?
  • 4#- गांधी जी की माता का नाम पुतलीबाई गांधी था|
  • 5#- हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है ?
  • 6#- हॉकी का जादूगर मेजर ध्यानचंद को कहा जाता है|
  • 7#- मास्टर ब्लास्टर किसे कहते हैं?
  • 8#- सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है|
  • 9#- किस प्रधानमंत्री ने कभी शादी नहीं की?
  • 10#- अटल बिहारी वाजपेई जीने|
  • 11#- ज्यादा देर रात सोने से क्या होता है?
  • कमजोरी आती है|
  • 12#- भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
  • 13#- भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे|
  • 14#- भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे?
  • 15#- भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे|
  • 16#- पहले भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
  • 17#- डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे|

गूगल के मजेदार सवाल पूछें?

  • 1#- गूगल मेरा नाम क्या है?
  • 2#- गूगल अपना नाम बताओ?
  • 3#- गूगल तुम्हारा जन्मदिन कब है?
  • 4#- तुम क्या कर सकती हो?
  • 5#- बैकग्राउंड म्यूजिक बंद करो सुनिधि चौहान के वीडियो चला

आप गूगल असिस्टेंट से यह भी पूछ सकते हैं?

  • सोनू निगम के वीडियो चलाओ
  • मेरी पिछली फ्लाइट की जानकारी दिखाओ
  • व्हाट्सएप पर मैसेज भेजो
  • अतुल के घर के नंबर पर कॉल करो
  • राहुल को एसएमएस भेज कर क्या इस वीकेंड पर बाहर खाना खाने चलें
  • जयपुर में मौसम कैसा है
  • स्पेनिश भाषा में थैंक्यू कैसे कहेंगे
  • खबर चलाओ
  • मुझे मेरे फोटो दिखाओ
  • पेरिस में कितने बजे हैं
  • तुम किस तरह का हिसाब लगा सकती हो
  • बीना को हाइक पर नमस्ते कहो
  • सूरज कब निकलेगा
  • टनल पर डब्ल्यू सी पी चलाओ
  • मेरी टीवी पर रुक जाना
  • लोरी सुनाओ
  • सुकून पहुंचाने वाली आवाजें सुनाओ
  • google mera naam kya hai

गूगल असिस्टेंट से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

  • कौन सी फिल्में लगी है.
  • यह मूवी चल रही है.
  • 6.35 किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं.
  • आकस्मिक का क्या मतलब है
  • रिमाइंडर लगाओ
  • क्रिकेट
  • आस-पास कोई कैफ़े है?
  • google mera naam kya hai
  • google meri shadi kab hogi
  • गूगल मेरी सदी कब होगी

Google Mera Naam Kya hai? [ VIDEO ]

गूगल मेरा नाम क्या है? अगर आप गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस वीडियो को ध्यान से देखना होगा इस वीडियो में हमने आपको गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करने की पूरी प्रक्रिया बताइए |

google mera naam kya hai-गूगल मेरा नाम क्या है?

google meri shadi kab hogi?

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें|

google mera naam kya hai-गूगल मेरा नाम क्या है

यह भी पढ़ें:

FAQ google mera naam kya hai?

गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पूछे?

आपको अपने गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करके कहना है गूगल मेरा नाम क्या है और उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगा|

मेरी जन्म तिथि बताओ?

जब आप गूगल असिस्टेंट से कहते हैं कि मेरी जन्म तिथि बताओ तो आपकी जो भी जन्मतिथि गूगल अकाउंट में सेट होती है वहां से गूगल असिस्टेंट आप की जन्मतिथि चेक करके आपको बता देती है|

मेरे फ्रेंड का क्या नाम है?

जब आप यह सवाल गूगल से पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आप से फ्रेंड लिस्ट में गूगल का नाम जोड़ने को कहेगी जब आप फ्रेंड लिस्ट में अपने दोस्तों को जोड़ देंगे तो वह आपके दोस्तों का नाम बता देगी|

आप गूगल से पूछ सकते हैं गूगल मेरा पूरा नाम क्या है तो गूगल क्या बताएगा?

अगर आप पूछते हैं कि गूगल मेरा पूरा नाम बताओ तो सबसे पहले आपको गूगल में अपना पूरा नाम सेट करना होगा उसके बाद गूगल आपका नाम बता देगा|

गूगल आपका नाम क्या है इसका जवाब क्या आता है?

जब आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल आपका नाम क्या है तो गूगल की तरफ से बताया जाता है कि मैं गूगल असिस्टेंट हूं|

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा शुरू किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट है जो कि 2016 में शुरू किया गया था जिसके द्वारा गूगल आसानी से मोबाइल यूजर्स को उनकी जरूरी जानकारी खोजने में मदद करता है|

Google Mera Naam Kya Hai? – ( गूगल मेरा नाम क्या है )

गूगल मेरा नाम क्या है अगर आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगी |

Leave a Comment