Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश जी की घर में कैसे करें स्थापना ! और पूजन विधि जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ganesh chaturthi 2023 :- गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की स्थापना कैसे करें और उनकी पूजा कैसे करें हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की स्थापना की जाती है | प्रत्येक शहरों में या प्रत्येक घरों में भगवान गणेश की मूर्ति रखी जाती है और इनकी झांकी प्रत्येक भक्त अपने घर में स्थापित करता है | उसके बाद भगवान गणेश की पूजा की जाती है अगर आप पूरे मन और श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं तो गणपति बब्बा की असीम अनुकंपा आपके ऊपर बनी रहती है और आप के ऊपर कोई विघ्न बाधा कभी नहीं आती है |

ganesh chaturthi 2022
ganesh chaturthi 2023

शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि किसी भी पूजा को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है इसलिए भगवान गणेश को सबसे पहले आवाहन किया जाता है उसके बाद ही दूसरे देवी देवताओं की पूजा की जाती है इसलिए इनका सबसे ऊंचा स्थान है इन्हें और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे लंबोदर, एकदंत, गजानंद, विनायक इत्यादि गणपति बब्बा के कई नाम हैं आइए जान लेते हैं इनकी पूजा कैसे करें और इनकी स्थापना विधि क्या है |

ganesh chaturthi 2023

गणेश चतुर्थी जन्मोत्सव इस वर्ष 31 अगस्त 2023 को मनाया जाने वाला है | गणेश भगवान की स्थापना 31 अगस्त को 11:00 बज के मिनट से लेकर दोपहर में 1:38 तक रहेगी जिसमें सभी भक्तों गणों को श्री गणेश भगवान की स्थापना करनी है | गणपति बब्बा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से इस दिन मनाया जाता है और भक्तगण पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ गणपति महाराज की पूजा करते हैं जिससे गणपति बब्बा अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं |

गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री

भक्त गणों को गणेश चतुर्थी के लिए निम्नलिखित पूजा सामग्री लेकर रख लेनी है

  • श्री गणेश भगवान की मूर्ति
  • जनेऊ
  • लाल कपड़ा
  • दूर्वा,
  • कलश
  • नारियल,
  • रोली
  • पंचामृत,
  • मौली लाल
  • पंचमेवा,
  • गंगाजल

गणेश भगवान की स्थापना करें

  • सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें
  • फिर आप साफ वस्त्र पहनकर भगवान श्री गणेश का स्मरण करें |
  • फिर गणेश भगवान के पूजा स्थल पर जाएं |
  • अब आप गणेश भगवान की स्थापना के लिए चौकी बनाएं |
  • फिर आपको चौकी पर सफेद या लाल कपड़ा बिछाना है उस पर चंदन और कुमकुम से स्वास्तिक का निशान बना देना है |
  • आपको यहां पर श्री भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करनी है और उनकी पूजा शुरू करनी है |

श्री गणेश भगवान पूजा विधि

  • सबसे पहले आपको गणेश भगवान को बुलाना है इसके लिए उनका आवाहन करना है |
  • फिर आपको श्री गणेश भगवान की चौकी के ऊपर जल छिड़कना है और ओम गन गणपतए नमः मंत्र का उच्चारण करना है |
  • फिर आपको श्री गणेश भगवान को हल्दी चावल चंदन सिंदूर मौली जनेऊ मिठाई फूल इत्यादि उन्हें अर्पित करना है |
  • फिर आपको धूप और दीप जलाकर भगवान गणेश की पूजा करनी है |
  • पूजा होने के बाद भगवान को लड्डुओं का भोग लगाना है और उनकी आरती करनी है |

महत्वपूर्ण लिंक – ganesh chaturthi 2023 muhurat

ganesh chaturthi 2022 date maharashtraClick Here
ganesh chaturthi 2022 date muhurat timeClick Here
???? Follow US On Google NewsClick Here
???? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
???? ✅Facebook PageClick Here
???? ✅InstagramClick Here
????✅ Telegram Channel Click Here
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
???? ✅TwitterClick Here

डिस्क्लेमर ; -यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार है हम इसकी पुष्टि नहीं करते इसकी पूरी पूजा विधि यह किसी प्रकार की जानकारी के लिए इसी एक्सपर्ट से सलाह लें

Leave a Comment