| Duplicate Voter id Card Download | NVSP Status Check Voter id | पहचान पत्र, voter card transfer, apply for voter id card in Delhi |
प्यारे दोस्तों अगर आपका VOTER ID कहीं पर खो गया है और आप परेशान हो रहे हैं कि आप अपने पहचान पत्र को कहां से डाउनलोड करेंगे तो हम आपको यहां पर पूरी जानकारी देने वाले हैं|
जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना duplicate voter id card download Or प्रिंट कर पाएंगे और NVSP Status Check चेक कर पाएंगे लेकिन ध्यान रखें दोस्तों यहां पर आप जब भी दूसरी बार VOTER ID Download या प्रिंट करते हैं|
तो वह उसका द्वितीय कॉपी होती है जिसे हम डुप्लीकेट VOTER ID ( duplicate voter id card download ) कहते हैं तो अगर आप भी इसे डाउनलोड Or प्रिंट करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें
What is a voter card?
Pahchan Patra एक हमारा महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो कि हमें यह बताता है कि हम भारत के नागरिक हैं यह इसका सबूत और प्रमाण है अगर आपका यह हो जाता है तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं|
क्योंकि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए यह एक सरकारी प्रमाण पत्र है जो कि आपको सभी जगह काम में आता है तो इसे खो जाने की स्थिति में आप पहचान पत्र अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं|
How To Duplicate Voter Id Card Download Or Print By NVSP
प्यारे दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दें कि अब आप बड़ी ही आसानी से अपने खोए हुए VOTER ID Online Download और प्रिंट कर पाएंगे क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग ने इसके लिए ऑफिशियल एप्लीकेशन जारी कर दिया है |
जहां से आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा अगर आपको VOTER ID में किसी प्रकार की समस्या है या voter card correction संबंधी समस्या है तो वह सारे समाधान इस एप्लीकेशन के माध्यम से सही हो जाते हैं चलिए जान लेते हैं|
हम इस एप्लीकेशन की मदद से VOTER ID Download प्रिंट करेक्शन मोबाइल नंबर लिंक सारे काम कैसे कर पाते हैं
सो दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदद से आप सभी काम कर पाएंगे अपने VOTER ID संबंधी चलिए हम यहां पर एक-एक करके इसकी सभी सेवाओं की जानकारी ले लेते हैं
Duplicate Voter Id Card Download :-
- अपना डुप्लीकेट VOTER ID Download ( Photo Voter Slip ) करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
- सफलतापूर्वक एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको यहां पर Personal Vault का ऑप्शन नजर आएगा |
- आपको उसके ऊपर क्लिक करना है जैसा कि आपको नीचे पिक्चर्स के माध्यम से दिखाया गया है|
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉगइन करने के लिए पेज खुल जायेगा ध्यान रखें अगर आपके VOTER ID के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप उस मोबाइल नंबर को डालकर लॉगिन कर लें अन्यथा आप कोई नया नंबर डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और Page खुल जाएगा|
- जिसमें आप से बोला जाएगा कि अगर आप इस मोबाइल नंबर को अपने पहचान पत्र के साथ लिंक करना चाहते हैं तो ओके के बटन पर क्लिक करें |
- और अगर लिंक नहीं करना चाहते हैं तो skip के बटन पर क्लिक करें |
- तो आप यहां पर OK के बटन पर क्लिक करके अपने इस मोबाइल नंबर को अपने VOTER ID के साथ लिंक अवश्य कर ले |
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें ऊपर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा और नीचे आपको ओटीपी के साथ सत्यापन कराना होगा |
- और उसके नीचे आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा जिसे आप पहचान पत्र के साथ लिंक करना चाहते हैं|
- और उसके नीचे आपको अपना VOTER ID Number यानि EPIC Number डालना होगा |
- और उसके नीचे आपको अपना एक पासवर्ड बनाना है |और दूसरे बार उसी पासवर्ड को कंफर्म पासवर्ड में डालना है|
- और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है|
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको ओटीपी से वेरीफाई कराने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके VOTER ID के साथ लिंक कर दिया जाएगा |
- जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आपके पहचान पत्र के साथ लिंक हो जाता है और जब आप उसे लॉगइन करते हैं तो आपके सामने आपके डिजिटल वोटर स्लिप दिखाई देती है|
- जो कि आपके फोटो के साथ आती है अगर आपके पहचान पत्र के साथ आपकी कलर फोटो लगी होगी तो आपको अपनी कलर फोटो दिखाई देगी अन्यथा आपको अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो दिखाई देगी यहां से आप अपने इस डिजिटल वोटर स्लिप को डाउनलोड करके रख सकते हैं |
Nvsp registration New Voter ID Card Online ?
चलिए दोस्तों हम जान लेते हैं कि हम अपने VOTER ID को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं |
दोस्तों इसके लिए आप आवेदन अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं या फिर अगर आपके पास मोबाइल और कंप्यूटर नहीं है|
तो आप अपने एरिया के BLO अधिकारी से संपर्क करके भी अपना VOTER ID बनवा सकते हैं लेकिन दोस्तों हम आपको यहां पर पहचान पत्र बनवाने का ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं|
जिससे कि आप घर बैठे और बड़ी आसानी से अपने हाथों से अपने पहचान पत्र बनाने के लिए अपना आवेदन कर दें|
NVSP Voter Card Apply 2023
- न्यू डुप्लीकेट VOTER ID को बनवाने के लिए आपको NVSP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भी नए डुप्लीकेट VOTER ID बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- चलिए हम यहां पर सबसे पहले एप्लीकेशन की मदद से आवेदन करते हैं|
- तो इसके लिए आप एप्लीकेशन को ओपन कर ले एप्लीकेशन का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen&hl=en_IN????
- जैसे ही आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज खुल जाएगा आपको यहां पर Forms के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
- जैसे या फॉर्म के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा|
- यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन न्यू के बटन पर क्लिक करना होगा फ्रेंड जैसे आप अप्लाई ऑनलाइन न्यू के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा |
- इसके बाद जैसे ही आप न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करते हैं आपके सामने Forms 6 खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे अपना नाम मोबाइल नंबर अपना पता सारी जानकारी निम्न भरने के बाद आपको यहां पर इस आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना होगा|
- सफलतापूर्वक आवेदन सबमिट करने के बाद आपको यहां पर एप्लीकेशन नंबर दे दिया जाएगा|
- इस एप्लीकेशन नंबर को आप नोट कर के रख लें क्योंकि भविष्य में आवेदन की स्थिति पता करने के लिए यह नंबर आपके काम आएगा |
How to apply for Duplicate Voter ID Card?
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने राज्य की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद यहां पर आपको डुप्लीकेट VOTER ID अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा आप यहां से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इसमें दी गई समस्त जानकारी को भरें |
- आवेदन में समस्त जानकारी भरने के बाद इसके साथ एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ अटैच करें जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पुलिस एफ आई आर या सरपंच द्वारा या किसी अधिकारी द्वारा एफिडेविट |
- सभी दस्तावेज इसके साथ अटैच करने के बाद आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी निर्वाचन आयोग कार्यालय में जमा करें
- जमा करने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस में जानकारी भेज दी जाएगी |
- इसके बाद आपके एड्रेस पर BLO द्वारा आपका नया VOTER ID आपके पते तक पहुंचा दिया जाएगा |
How To nvsp status check ?
- प्यारे दोस्तों आपने जो भी VOTER ID बनवाने के लिए आवेदन किया है या फिर आपने VOTER ID में कोई भी करेक्शन किया है|
- तो आप इसके लिए nvsp status check कर सकते हैं nvsp status check करने के लिए सबसे पहले आपको nvsp की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- इसके लिए यहां पर दी गई लिंक पर क्लिक ( https://www.nvsp.in/Account/Register ) करें |
- इसके बाद दोस्तों जैसे ही यह पेज आपके सामने खुल जाता है |
- तो यहां पर आपको आवेदन करते टाइम जो रेफरेंस नंबर दिया गया था जहां पर उस रेफरेंस नंबर को डालना है|
- रिफरेंस नंबर डालने के बाद आपको ट्रेक स्टेटस पर क्लिक करना है|
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपका पूरा विवरण आ जाएगा और यहां पर बता दिया जाएगा|
- कि आपके VOTER ID की क्या स्थिति है तो दोस्तों इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से nvsp status check कर सकते हैं
What is NVSP ?
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) को 25 जनवरी 2015 को भारत के राष्ट्रीय मतदाता दिवस माननीय पूर्व राष्ट्रपति डॉ। अब्दुल कलाम के अवसर पर लॉन्च किया गया है। मतदाताओं को एक ही पोर्टल पर सभी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, NVSP की शुरुआत की गई थी जहाँ पर आपको VOTER ID से जुडी हुई सारी सेवाएं उपलब्ध कराइ जा रही हैं |
NVSP मैं आवेदन करने की पात्रता ?
- ➡️आवेदन करता भारत का नागरिक होना चाहिए |
- ➡️आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- ➡️आवेदन करता मानसिक रूप से गंभीर नहीं होना चाहिए या पागल दिवालिया नहीं होना चाहिए |
- ➡️कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसकी भारत सरकार द्वारा नागरिकता छीन ली गई हो |
NVSP application fees ?
आवेदन करने के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है यह आपको पूर्ण रूप से बिल्कुल फ्री है अगर कोई सरकारी कार्यालय में आपसे पैसे की मांग की जाती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं
दस्तावेज होने चाहिए ?
- आईडी प्रूफ –
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड ,
- ड्राइविंग लाइसेंस ,
- पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ-
- पैन कार्ड ,
- पासपोर्ट ,
- ड्राइविंग लाइसेंस ,
- राशन कार्ड
- Passport Size Photo
NVSP Form link ?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको डायरेक्ट यहां पर सभी आवेदन कर सकते हैं|
- ➡️Apply online new voter ID
- ➡️Transfer and shifting voter ID
- ➡️Voter ID Deletion (form 7 )
- ➡️Voter ID correction of entries ( Form 8 )
- ➡️voter ID issue of Replacement Electra photos electric identity card (EPIC)
- ➡️Transposition voter ID ( form 8 )
NVSP status Chek Offline ?
VOTER ID की समस्त जानकारी आप ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपके गांव जिले या आपके वार्ड में BLO अधिकारी होता है |जिसके पास पहचान पत्र की समस्त जानकारी होती है वहां से आप सभी प्रकार के स्टेटस पता कर सकते हैं और पहचान पत्र संबंधी सभी आवेदन करवा सकते हैं|
NVSP Contact Information ?
अगर आपको अपने पहचान पत्र संबंधी कोई भी समस्या है तो आप इसके लिए NVSP कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर उन्हें ईमेल कर सकते हैं
Election Commission of India,
Nirvachan Sadan, Ashoka Road,
New Delhi 110001
Email ID- complaints@eci.gov.in , ecitechsupport@eci.gov.in
Phone No.- 23052219, 23052223-25
Toll free number:- 1800111950
इसके अलावा सभी जिलों में निर्वाचन आयोग कार्यालय की स्थापना की गई है तो आप अपने जिले के अंदर निर्वाचन आयोग जाकर किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं और साथ ही साथ इसके अलावा सभी ग्राम पंचायत में एक-एक BLO भी बनाया गया है जिसे बूथ लेवल ऑफिसर कहते हैं आप उससे भी संपर्क कर सकते हैं|
Voter id Card Download
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://hinditime.org के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Hinditime
?? Sarkari Yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??
? Follow US On Google News | Click Here |
? ✅Whatsapp Group Join Now | Click Here |
? ✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
?✅ Telegram Channel | Click Here |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
? ✅Website | Click Here |
प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें
- iti result 2020-21, mis portal marksheet Download, ITI Original marksheet download online
- UP Scholarship Status Check,UP Scholarship NIC IN Apply 2020-21
- Apply Online Fino Payment Bank csp, फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने
- PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan: PMGKY एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन व लाभ