Mrutyu Praman Patra apply : मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए ऑनलाइन मिलेगा सरकारी योजना का लाभ 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mrutyu Praman Patra apply, Death Certificate Online Apply| Death Certificate Download | Mrutyu Praman Patra apply,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना सीखें

Death Certificate- प्यारे दोस्तों अगर आप जन्म प्रमाण पत्र या Death Certificate Online बनाना चाहते हैं | तो हम आपको यहां पर पूरा तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकें ( How to Get Death Certificate Online : Death Certificate Download )|

Death Certificate और जन्म प्रमाण पत्र कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मांगा जाता है | ऐसे में अगर आपके पास यह प्रमाण पत्र नहीं होता है तो आप इन सेवाओं से वंचित रह जाते हैं इसलिए आपको Death Certificate और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अति आवश्यक है |

तो अगर आप भी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं | तो उसके लिए कैसे आवेदन करना होता है | उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं | तो Death Certificate बनाने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको ” Death Certificate ” बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

What Is Mrutyu Praman Patra apply?

प्यारे दोस्तों Death Certificate एक ऐसा दस्तावेज है जो कि यह दर्शाता है, या कहें तो यह प्रमाणित करता है कि जिसके नाम पर यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है | उस व्यक्ति को सरकारी तौर पर मृत घोषित कर दिया है |

Mrutyu Praman Patra apply

यह प्रमाण पत्र तहसील या ग्राम विकास अधिकारी की सत्यापन रिपोर्ट और ग्राम प्रधान की रिपोर्ट के अनुसार तैयार किया जाता है | और साथ ही साथ यह प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मृत घोषित होने वाले व्यक्ति की संपत्ति को उसके परिवार के नाम पर स्थानांतरित कर दी जाती है |

Death Certificate Apply Or Download highlights?

Service NameMrutyu Praman Patra apply
आवेदन आरम्भ की तिथिआवेदन आरभ्भ है
मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करें यहां क्लिक करें
Death Certificate Online Applyयहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://crsorgi.gov.in/

CRS Portal Death certificate Apply 2024?

प्रिय यूजर अगर आप किसी भी सरकारी portal के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र या Death Certificate बना रहे हो तो आपको पता होगा कि यह सेवा राज्य सरकार के ईडिस्टिक portal पर बंद कर दी गई है और वहां से अब कोई भी Death Certificate जारी नहीं किया जा रहा है |

Death Certificate बनाने का काम CRS portal के माध्यम से किया जा रहा है | हाल ही में शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए CRS portal पर पंजीकरण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं वर्तमान में ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर से यह सभी पंजीकरण CRS portal के माध्यम से किए जा रहे थे |

benefits of  Mrutyu Praman Patra apply ?

प्यारे दोस्तों अगर आपने भी अपने किसी मृतक का Death Certificate नहीं बनवाया है तो आप यहां पर Death Certificate के लाभ जान लीजिए |

  • मृत्यु प्रमाण पत्र के कई लाभ हो सकते हैं जैसे के बिना Death Certificate के आप एलआईसी बीमा क्लेम नहीं कर सकते हैं |
  • किसी भी व्यक्ति को बिना मृतक घोषित किए और उसका Death Certificate बैंक में जमा किए उसका बैंक खाता बंद नहीं करा सकते हैं | और उस व्यक्ति के बैंक खाते के पैसे किसी दूसरे के पास ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं या उसके नॉमिनी के पास ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं |
  • अगर मरने वाले व्यक्ति के नाम पर मकान या कोई भूमि या कोई और संपत्ति थी तो बिना मृत्यु प्रमाण पत्र लगाए आप उसको अपने नाम ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं |
  • अगर मरने वाले व्यक्ति के नाम पर शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में पैसा लगा हुआ था तो वहां पर भी मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |
  • मरने वाले व्यक्ति के नाम पर सरकारी डाक घर में या कहीं पर भी फिक्स डिपॉजिट किया हुआ था तो उसे लेने के लिए Death Certificate देना होगा |
  • अगर मरने वाला व्यक्ति पेंशन धारक था और उसके खाते में पैसे आते हैं तो आप बना Death Certificate लगाएं वह पैसा नहीं ले सकते हैं |

Documents Death Certificate Apply 2024?

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास यहां पर बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए इसके बाद ही आप Death Certificate Online बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा |

  1. मृतक का आधार कार्ड⬅️
  2. मृतक का पहचान पत्र⬅️
  3. मृत्यु का प्रमाण जैसे मृत्यु कार्ड या ग्राम प्रधान या वार्डन द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र⬅️
  4. तहसील द्वारा जारी किए गए ₹10 के स्टांप पर नोटरी ( ध्यान रखें स्टांप आवेदन कर्ता के नाम से होगा ना कि मृतक के नाम से )⬅️
  5. मृतक का फोटो⬅️
  6. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड⬅️
Death Certificate

ऊपर दिखाया गया यह प्रमाण पत्र अपने ग्राम प्रधान द्वारा भरकर सत्यापित करा लें जिसके बाद आप आसानी से Death Certificate निर्गत करा पाएंगे |

Death certificate Online apply on CRS portal

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि अब आप Death Certificate CRS portal के माध्यम से बनवा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपना CRS portal पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा |

चलिए जान लेते हैं CRS portal पर यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते हैं |⬅️

CRS portal registration
  • ऊपर दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी |
  • सबसे पहले यहां पर अपना एक यूजरनेम चुने |⬅️
  • उसके बाद यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें |⬅️
  • इसके बाद यहां पर अपना ईमेल आईडी बनए⬅️
  • और यहां पर डेट डालें |⬅️
  • इसके बाद यहां पर नीचे अपना पूरा एड्रेस चुने और कैप्चा कोड भर के रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करें⬅️

Note – प्यारे दोस्तों यहां पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप ध्यान रखें कि आप जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन मृत्यु और जन्म के 21 दिन के अंदर कर लें अन्यथा यहां पर रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा |

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपने एप्लीकेशन को लॉगइन करें |
  • इसके बाद यहां मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरे और आवेदन को सबमिट कर दें |
  • 15 दिन के अंदर आपका मृत्यु प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो जाएगा आप यहां से उसको डाउनलोड कर सकते हैं |

How To Death Certificate Download Online?

प्यारे दोस्तों अपने Death Certificate Download करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें |

  • Death Certificate Download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |⬅️
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें |⬅️
  • अब आपके द्वारा बनाया गया डेथ सर्टिफिकेट आपको वहां पर दिखाई देगा |⬅️
  • अब आप यहां पर Death Certificate Download ऑप्शन का चयन करें |⬅️
  • इसके बाद आप यहां से अपना Death Certificate Download करें |⬅️

make a death certificate from Citizen Portal

  • .मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के सिटीजन portal पर जाएं नीचे आपको यूपी सिटीजन portal का लिंक मिल जाएगा | Click Hare APPLY ||
Mrutyu Praman Patra apply
  •  सिटीजन portal खुलने के बाद आपको वहां पर अपने आप को रजिस्टर करके अपना एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा |⬅️
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आप सिटीजन portal पर लॉगइन हो सकते हैं |⬅️
  •  सिटीजन portal में लॉगइन होने के बाद आप सर्विस के ऑप्शन का चयन करें और मृत्यु प्रमाण पत्र पर जाएं और मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन पर क्लिक करके आवेदन खोलें |
  • आवेदन खुलने के बाद आवेदन में मांगी गई समस्त जानकारी सही सही भरे जैसे के नाम पता एड्रेस मोबाइल नंबर इत्यादि |
  •  इसके बाद आपको नीचे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे तो आप अपलोड सेक्शन में जाकर ऊपर दिए गए फोटो आधार कार्ड या पहचान पत्र की फोटो कॉपी और ग्राम प्रधान द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रारूप अपलोड करें अगर आप शहर में आते हैं तो आप अपने नगर पालिका परिषद या वार्ड मेंबर का मृत्यु प्रमाण पत्र भी लगा सकते हैं या फिर आप एमबीबीएस डॉक्टर या सरकारी हॉस्पिटल की रिपोर्ट भी लगा सकते हैं अगर मृत्यु अस्पताल में हुई है तब |
  •  सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फार्म को सबमिट करें और एक बार चेक करके पेमेंट के पेज पर जाएं |
  •  इसके बाद इन डोकोमेंट्स का पेमेंट करें इसका चार्ज आप से ₹10 लिया जाता है यूपी सिटीजन portal पर पेमेंट सफलतापूर्वक कंपलीट होने के बाद आपको पेमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगी जिसे निकाल कर आप अपने पास रख सकते हैं |
  • 10 से 15 दिन के बाद आप का मृत्यु प्रमाण पत्र बन कर उसे portal में इनबॉक्स में आ जाता है जिसे प्रिंट निकाल कर आप अपने पास रख सकते हैं इसमें किसी भी मोहर सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं होती है यह डिजिटल सिगनेचर से कंप्लीट होता है |

नीचे दी गई वीडियो में आपको पूरा तरीका समझाया गया है, तो यहां से आप वीडियो को पूरा देखकर डेथ सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते हैं |

Death Certificate Download or Apply

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

मृत्यु प्रमाण पत्र

इन्हें भी देखें :-

Leave a Comment