CSC NIELIT CENTER Registration | Open CSC NIELIT FACILITATION CENTER,CSC NIELIT FACILITATION CENTER REGISTRATION (STUDY CENTER OF ACC,BCC,CCC,CCC+ AND ECC)
नाइलिट सुविधा केंद्र सेंटर खोलें और लाखों रुपए कमाए NIELIT FACILITATION CENTER के बारे में जानकारी ?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलिट) एक स्वायत्त वैज्ञानिक समाज है जो गैर औपचारिक क्षेत्र के माध्यम से उच्च और पेशेवर शिक्षा प्रदान करता है। सीएससी नाइलिट द्वारा प्रस्तावित एसीसी, बीसीसी, सीसीसी, सीसीसी + और ईसीसी के लिए सुविधा केंद्र प्रदान कर सकते हैं।
CSC NIELIT FACILITATION CENTER APPLY?
नीलेट एक ऐसी सोसायटी है जो भारत सरकार और इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रभावी मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है यह इलेक्ट्रॉनिक की आधुनिक क्षेत्र में कंप्यूटर क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करती है यह अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली को बहुत ही गुणवत्ता तरीके से सुधारा हुआ है यह आईटी स्तर पर कुछ आईटी क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम को चलाती है|
और जिनके प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाते हैं इसके अंदर आप आईटी क्षेत्र के अनेक प्रकार के कोर्स कर सकते हैं इसके लगभग 40 कार्यालय हैं और पूरे भारत में इसका नेटवर्क फैला हुआ है पूरे भारत में इसकी लगभग 700 से अधिक संस्था में उपस्थित हैं और भारत में अपना नेटवर्क फैलाए हुए हैं यह भारत सरकार सूचना पर कि मंत्रालय के अधीन कार्य करता है इसमें बेसिक कंप्यूटर जैसे कई कोर्स कराए जाते हैं |
NIELIT FACILITATION CENTER खोलने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए
- 1# – वीएलई / संकाय योग्यता: नाइलिट सीसीसी या एमसीए / एमएससी (कंप्यूटर साइंस) / बीई / बीटेक / नाइलिट ओ / ए / बी / सी क्वालीफायर / बीसीए / पीजीडीसीए।
- 2# – NIELIT FACILITATION CENTER चलाने के लिए आपके पास 5 से 10 कंप्यूटर होने चाहिए या लैपटॉप होने चाहिए
- 3# – NIELIT FACILITATION CENTER चलाने के लिए आपके 200 या इससे अधिक स्क्वायर फीट का कमरा होना चाहिए
- 4# – NIELIT FACILITATION CENTER चलाने के लिए आपके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए
- 5# – NIELIT FACILITATION CENTER चलाने के लिए आपके पास इन Bettry Backup या यूपीएस होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिक सिटी का कोई सोर्स होना चाहिए
- 6# – NIELIT FACILITATION CENTER चलाने के लिए आपके पास इन Bettry Backup या यूपीएस होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिक सिटी का कोई सोर्स होना चाहिए |
- 7# – आपके पास पर्याप्त फर्नीचर होना चाहिए और आपके सेंटर के पास उचित व्यवस्था होनी चाहिए और उचित माहौल होना चाहिए |
नाइलिट के सुविधा केंद्र के निम्न लाभ हैं ? nielit facility Centre profit
- आपका सीएससी नाइलिट सुविधा केंद्र बन जाएगा और आप उम्मीदवारों को अपने नाइलिट केंद्र में एसीसी, बीसीसी, सीसीसी, सीसीसी + और ईसीसी के लिए पढ़ सकते हैं।
- आपका सीएससी नाइलिट के लोगो का उपयोग कर सकता है।
- आपके केंद्र का नाम (आम सेवा केंद्र + सीएससी आईडी) आपके उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों पर दिखाई देगा।
- आप अध्ययन के लिए किसी भी राशि का शुल्क ले सकते हैं लेकिन आपको नाइलिट की परीक्षा का भुगतान करना होगा।
How to apply csc nielit facility centre ?
NIELIT FACILITATION CENTER आफ 2 तरीके से खोल सकते हैं :
- अगर आप CSC NIELIT CENTER Registration खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर लेना होगा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आपने NIELIT FACILITATION CENTER खोल सकते हैं |
- जब आप सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर ले लेते हैं तो आपको उनकी सर्विस के अंदर NIELIT FACILITATION CENTER रजिस्टर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है |
- वहां पर आपसे एक फॉर्म बनवाया जाता है फॉर्म भरने के बाद आपको उसकी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है उसके बाद सीएससी आपको अप्रूवल दिला देता है और आपका NIELIT FACILITATION CENTER ओपन हो जाता है|
- दूसरा तरीका थोड़ा सा मुश्किल है इसमें आपको NIELIT फैसिलिटी सेंटर खोलने के लिए स्वयं NIELIT से संपर्क करना होगा |
- आपको उन्हें बताना होगा कि आपके पास पर्याप्त स्थान और पर्याप्त जगह है और आप अपने क्षेत्र में NIELIT सर्विसेज देना चाहते हैं |
- और आपको उन्हें संपूर्ण जानकारी देने के बाद उन्हें सारी जानकारी लिखित में देनी होगी इसके बाद NIELIT आप की जांच करेगी |
- अगर आपका जगह और स्थान उनके हिसाब से पाया जाता है और वह वेरीफाई कर लेते हैं तो आपके स्थान पर NIELIT फैसिलिटी सेंटर खोल दिया जाता है |
- इसमें आपको NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क करना होता है या फिर आपके नजदीकी क्षेत्र में जहां NIELIT का सेंटर खुला हुआ है उनसे जाकर जानकारी ले सकते हैं
CSC NIELIT सेंटर खोलने के रजिस्ट्रेशन शुल्क?
अगर आप CSC NIELIT सेंटर खोलते हैं तो आपको निम्नलिखित फीस देनी होगी FEE: Rs. 8260/-
Note:-यहां पर दी गई जानकारी अत्यधिक सोच समझकर और शुद्धि पूर्वक दी गई है फिर भी इसमें कोई कमी है गलती पाई जाती है यह वेबसाइट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है इस की ओर से जानकारी के लिए आप nielit.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट या csc.gov.in पर जाकर संपर्क करें|
HOME | Click Here |
Telegram | Join Now |
- CSC Ayushman Bharat Yojana (5 Lakh Bima Yojana) Smart Card Online apply
- SBI yono app money withdrawal ATM machine without ATM card |
- UP Ration Card List 2021,उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की संपूर्ण सूची
- RNFI agent registration, RNFI services Commission list
Csc Lena hai .Mo,9576355746
How to open a New NEILT center and Csc please send me the details and links pls
Ccc help me
I want to open my own online.ccc centre in industrial area Naini Allahabad up pl send me your details our noms Thanking you
i am csc VLE & my csc id 664667=