दोस्तों अगर आप अपने सीएससी सेंटर पर CSC Hitachi ATM Lagwana चाहते हैं और अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आज के इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार से अपने सीएससी सेंटर पर हिताची एटीएम लगवा सकते हैं |
घर बैठे अच्छी कमाई करने के लिए और स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए CSC Hitachi ATM Kaise Lagwayen आप इसकी संपूर्ण प्रक्रिया आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े |
CSC Hitachi ATM Kya Hai?
सबसे पहले हम हिताची एटीएम के बारे में जानते हैं तो यह एक प्राइवेट कंपनी है जो की आपको अपने क्षेत्र में या गांव कस्बे में एटीएम मशीन लगाने की सुविधा देती है जो की एटीएम के प्रतीक ट्रांजैक्शन पर आपको अच्छा खासा कमीशन उपलब्ध कराती है|
तो अगर आप भी हिताची कंपनी से एटीएम लगवाते हैं तो आपको पर ट्रांजैक्शन के रूप में कमीशन मिलता है जो कि आपका एक बिजनेस मॉडल बन सकता है |
CSC Hitachi ATM लगवाने की सिक्योरिटी|
अगर आप सीएससी से हिताची एटीएम मशीन लगवाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सिक्योरिटी डिपाजिट करनी होती है जो की निम्नलिखित है |
- ₹100000 आपको सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होंगे जो की रिफंडेबल रहेंगे |
- ₹5000 महीना आपको इसके मेंटेनेंस के ऊपर देना होगा|
- अगर आप इस मशीन को लगवाने की 1 साल के पहले हटवाते हैं तो आपको ₹40000 प्लस जीएसटी चार्ज कट जाएगा या हो सकता है आपका सिक्योरिटी डिपाजिट भी चला जाए |
- अगर आप इस एटीएम मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करते हैं तो भी ₹40000 प्लस सर्विस चार्ज देना होगा |
CSC VLE ka Kya kam Hoga
अगर आप सीएससी से यह हिताची एटीएम मशीन लगवाते हैं तो आपकी इसमें निम्नलिखित जिम्मेदारियां होगी|
- आपको एटीएम मशीन की नियमित देखभाल करनी होगी |
- इसके बिजली बिल का भुगतान आपको करना होगा |
- इसकी साफ सफाई आपको करनी होगी |
- एटीएम मशीन में कैश लोड करने का काम आपका रहेगा |
- एटीएम मशीन में कैश उपलब्ध कराना उसका मैनेज करना आपका काम रहेगा |
CSC Hitachi ATM ka kam
आपको यह हिताची एटीएम मशीन लगाने के बाद कंपनी की क्या जिम्मेदारियां होगी|
- एटीएम मशीन की मॉनिटरिंग कंपनी द्वारा की जाएगी|
- किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या के लिए कंपनी उसका समाधान करेगी|
- अगर किसी का पैसा फस जाता है तो यह सारी जिम्मेदारी कंपनी की रहेगी|
- सभी प्रकार के मेंटेनेंस जो मशीन संबंधी हैं कंपनी के रहेंगे |
CSC Hitachi ATM कितना कमीशन मिलेगा
अगर आप अपने सीएससी सेंटर पर या अपने नजदीकी क्षेत्र में यह हिताची एटीएम मशीन लगवाते हैं तो आपको निम्नलिखित कमीशन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा |

- Transaction Slab Commission (₹ प्रति ट्रांजेक्शन)
- 1 – 1000 के ऊपर ₹5
- 1001 – 1500 के ऊपर ₹6
- 1501 – 2000 के ऊपर ₹7
- 2001 – 2500 के ऊपर ₹8
- 2501 – 3000 के ऊपर ₹8.5
- 3001 – 3500 के ऊपर ₹9.5
- 3501 – 4500 के ऊपर ₹10
- 4501+ के ऊपर ₹12.5
कैसे डिपॉजिट करने पर कमिशन
- प्रति माह 200 ट्रांजेक्शन से कम जमा पर:
- ₹10,000 तक – ₹5 प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से
- ₹10,000 से अधिक – ₹8 प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से
- प्रति माह 200 ट्रांजेक्शन से अधिक जमा पर
- ₹10,000 तक – ₹2 प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से
- ₹10,000 से अधिक – ₹4 प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से
- बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट पर एक से ₹2 कमीशन रहेगा
CSC Hitachi ATM Install Requrment
अगर आप सीएससी से हिताची एटीएम मशीन लगवाते हैं तो निम्नलिखित रिक्वायरमेंट पूरी करनी होगी|
- एटीएम मशीन लगाने के लिए 8*10 Feet दुकान होनी चाहिए|
- VSET लगाने के लिए छत होना चाहिए
- बैनर लगाने के लिए दुकान के आगे प्रॉपर जगह होनी चाहिए

CSC Hitachi ATM How to apply
हमने आपको सीएससी अधिकारियों के नंबर दिए हैं जिनसे आप संपर्क करके और सारी जानकारी लेकर ही यह एटीएम मशीन इंस्टॉल कर सकते हैं |
📞 Contact for ATM Booking
नीचे दिए गए अधिकारियों से संपर्क करें:
📱 Sanchit Srivastava
Mobile: 9839460300
Email: sanchit.srivastava@csc.gov.in
📧 Afifa Javed
Email: afifa.javed@csc.gov.in
Note : अगर आप सीएससी सेंटर नहीं चलाते हैं तो आप डायरेक्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं ध्यान दीजिए किसी को भी पैसा देने से पहले सत्यापित जरूर करना है सावधान रहना है और किसी को भी पैसा नहीं देना है
