CSC Digital Seva Kendra transfer in Panchayat Bhawan, CSC CENTRE SHIFTING in panchayat, CSC Panchayat shifting 2021, Digital Seva Kendra transfer In Panchayat Bhawan |
CSC जन सेवा केंद्र चलाने वाले भाइयों के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी सीएससी की तरफ से निकल कर आ रही
Contents
CSC VLE को जन सेवा केंद्र पंचायत भवन में खोलने के बाद क्या फायदा होगा |
- पंचायत भवन में सीएससी रियली को फ्री इंटरनेट दिया जाएगा अगर पंचायत भवन में इंटरनेट लगा हुआ है
- पंचायत भवन का सीएससी VLE से कोई किराया नहीं लिया जाएगा |
- CSC VLE पंचायत भवन में काम करने के बाद भी उसे पूरा कमीशन दिया जाएगा |
- CSC VLE पंचायत भवन में IRCTC,PMG DISHA,DIGIPAY,पैन कार्ड आदि सेवाएं दे पाएंगे |
- अगर सभी राज्यों में सीएससी की तरफ से VLE को सैलरी देने की सुविधा शुरू की जाती है तो आपको भी सैलेरी मिलेगी |
CSC(सीएससी)केंद्र कैसे स्विफ्ट करें पंचायत भवन में |
सभी सीएससी जन सेवा केंद्र संचालकों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि वह किस तरीके से अपने केंद्र को अपने पंचायत भवन में ले जायेंगे उनके लिए कहां से परमिशन लेनी होगी और कौन-कौन से फॉर्म भर कर देना होगा इसी की पूरी जानकारी यहां पर आपको देने जा रहे हैं हम आपको नीचे पंचायत भवन में शिफ्ट होने के लिए फॉर्म दे रहे हैं|
आपको इस फॉर्म को भरकर अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर को देना होगा जिसके बाद आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपका सीएससी सेंटर पंचायत भवन में ले जाने की परमिशन सीएससी एसपीवी द्वारा दिला देंगे उसके बाद ही आप अपना सीएससी सेंटर पंचायत भवन में ले जाएंगे इस फॉर्म में आपको अपने ग्राम प्रधान या पंचायत सेक्रेट्री की परमिशन लेना अनिवार्य होगा तभी आप अपने सीएससी केंद्र को पंचायत भवन में ले जा पाएंगे |
पंचायत भवन में शिफ्ट होने के लिए फॉर्म डाउनलोड करें
csc center shift grampanchayat शिफ्ट होने के बाद क्या मिलेगी सैलरी |
CSC केंद्र संचालकों के मन में पंचायत भवन में शिफ्ट होने के बाद एक सवाल आता होगा कि क्या उन्हें पंचायत भवन में शिफ्ट होने के बाद सैलरी दी जाएगी तो हम आपको यहां पर बता दें कि अभी सीएससी की तरफ से ऐसी कोई न्यूज़ निकल कर नहीं आई है जिसमें यह बताया गया है|
कि सीएससी VLE को पंचायत भवन में शिफ्ट होने के बाद सैलरी दी जाएगी यह कुछ राज्यों में उनकी राज्य सरकार द्वारा यह प्रावधान किया गया है लेकिन सभी राज्यों में यह नियम लागू नहीं होता है आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से बात करें और जानकारी ले कि आप की सरकार आपको पंचायत भवन में सीएससी केंद्र खोलने के बाद सैलरी देगी या नहीं अगर आपको जानकारी नहीं मिलती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सवाल का जवाब देंगे |
“CSC Centre Panchayat Bhawan Shift form in Hindi “
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यहां ऑनलाइन अप्लाई करें
Meri csc id dhar district ki he or mujhe khandwa district me id tranfer karna he kya process he