CSC digital Seva Kendra online apply | सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र लेने के लिए कैसे अप्लाई करें 2022
CSC Digital Seva Kendra (डिजिटल सेवा केंद्र) खोलने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी अगर आप भी CSC Digital Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ा मौका हो सकता है Digital Seva Kendra बिल्कुल निशुल्क दिया जाता है
इसका किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा आप से नहीं लिया जाता है और इसे लेने की प्रक्रिया भी बड़ी सीधी और सामान्य है इसमें कई प्रकार की सर्विस से आपको दी जाती हैं CSC Digital Seva Kendra भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र की योजना भारत के सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सीएससी केंद्र स्थापित करना है तो अगर आपके गांव या ग्राम पंचायत नगर क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससीडिजिटलसेवाकेंद्र नहीं खुला हुआ है तो आप यहां नीचे बताए गए तरीके के माध्यम से सीएससीडिजिटलसेवाकेंद्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं
डिजिटल सेवा केंद्र यानी कि सीएससी को अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेना चाहिए इन्हीं के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |
CSC digital Seva Kendra online apply
- CSC Digital Seva Kendra Apply:- करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और आप के आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होने चाहिए या उससे जुड़े होने चाहिए यह अत्यंत आवश्यक है अगर आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक नहीं है तो आप सबसे पहले आधार केंद्र पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कराएं इसके बाद सीएससी के लिए आवेदन करें
- CSC Digital Seva Kendra Apply:- करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप सबसे पहले अपना पैन कार्ड बना लीजिए और आपको ध्यान रखना है कि आपके पैन कार्ड पर आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
- CSC Digital Seva Kendra Apply :- करने के लिए आपके पास बैंक का कैंसिल चेक होना चाहिए या फिर आपके पास बैंक पासबुक का प्रथम पेज स्कैन होना चाहिए या उसकी प्रतिलिपि होनी चाहिए
- CSC Digital Seva Kendra Apply करने के लिए आपके पास आपकी दुकान के अंदर बाहर के दो फोटो आपके पास होने चाहिए आप किसी प्रकार से अपनी दुकान में एक कंप्यूटर या लैपटॉप रख के अंदर का एक फोटो खींचे और एक बैनर बनवा कर दुकान के फ्रंट पर लगा कर दुकान के आगे का फोटो की खींच लें यह फोटो जब आप सीएससी के लिए अप्लाई करेंगे तब वहां पर आपको अपलोड करना होगा
- CSC Digital Seva Kendra Apply :- करने के लिए आपने दुकान के जो फोटो खींचे हैं आपको उन फोटो को जियोटैग बनाना है जियोटैग बनाने के लिए आप गूगल पर जियो टैग सर्च करिए और उसके बाद जो भी वेबसाइट खुलती है उनमें आप अपनी इन फोटो को अपलोड करके जियोटैग बना सकते हैं अगर आप जियो टैग नहीं बना पाते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें हम नीचे एक लिंक प्रोवाइड करा देंगे
सीएससी अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए दस्तावेज आवश्यक रूप से होने चाहिए
A) Applicant photo
B) Copy of highest educational certificate
C) Proof of Identity
D) Proof of Address
D) Cancelled copy of cheque
F) Pan Card Copy
G) CSC Centre Photos (Inside and Outside)
Note:-अगर आपके परिवार में से किसी के पास भी यह सभी दस्तावेज उपलब्ध होते हैं तो आप उनके नाम से सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं
चाहे वह महिला हो या पुरुष हो लेकिन आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए
>>नया सीएससी खोलने के लिए यह वीडियो पूरा देखें <<
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यहां ऑनलाइन अप्लाई करें
Ek panchayat me csc chalana chate hai
Sir mere ko bhi cSC lena hai aur Aeps aadhar payment Bank Chlana Hai
To puri Registration ki process kya hai…….