CSC BHIM App 16000 रुपए माहिन कामना का मौका ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CSC BHIM App-नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारत सरकार की नई स्कीम सीएससी भीम ऐप प्रोजेक्ट के बारे में बताने वाले हैं | दोस्तों अगर आप सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर खुले हुए हैं तो आप सीएससी भीम ऐप प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर लाभ उठा सकते हैं यह सभी VLE की जिम्मेदारी है कि वह पूरे भारत को कैशलेस बनाने में मदद करें इसके लिए सीएससी ने भीम पोर्टल की शुरुआत की है जिसकी मदद से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका प्रशिक्षण दे पाए या सभी दुकानदार और ग्राहकों को सीएससी भीम ऐप के बारे में बता पाए अगर आप भी एक वीएलई हैं या फिर भी VLE बनना चाहते हैं तो आप किस तरीके से सीएससी भीम ऐप में काम करेगी यहां पर इसकी पूरी जानकारी दी गई है आप इसे पूरा पढ़ें

arh

सीएससी भीम ऐप पोर्टल पर काम करने के लिए सबसे पहले VLE को इसका ID और पासवर्ड लेना होगा ID पासवर्ड लेने के लिए उसे अपने एरिया के सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा और उनको बताना होगा कि वह सीएससी भीम पोर्टल पर काम करना चाहता है इसके बाद कुछ जानकारी भी उसे अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के साथ साझा करनी होगी इसके बाद डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उसको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दे देंगे जिसके माध्यम से बाय सीएससी भीम एप्लीकेशन या भीम पोर्टल पर लॉग इन कर पाएगा चलिए आप जानते हैं कि लोगिन करने के बाद मर्चेंट किस तरीके से ऐड किए जाते हैं

How to add Merchant in CSC Bhim app (सीएससी भीम ऐप में मर्चेंट जोड़ने की प्रक्रिया)

  • सबसे पहले VLE(Sub VLE) को दुकान पे जाना है, और दुकानदार का मोबाइल सुनिश्चित कर ले की Android या IOS हो क्योंकि यह एप्लीकेशन वर्जन Android या IOS के लिए ही बनाया गया है इसके अलावा यह दूसरे प्लेटफॉर्म पर यूज नहीं आता है
  • उस मोबाइल के अंदर जो भी SIM कार्ड डाला हुआ है आप को सबसे पहले यह तय कर लेना है कि यह सिम का नंबर उसके बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक है अगर वह उसके बैंक अकाउंट से लिंक है तभी यह भीम ऐप की प्रक्रिया काम करेगी
  • इसके बाद मोबाइल में Play Store खोलें और भीम मेकिंग इंडिया कैशलेस एप्लीकेशन सर्च करें और उसे अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करें
  • इंस्टॉल के उपरांत भीम पे Click करे और Process ok करके जो Sim Link हो बैंक से उसे Select करे और आगे बढ़े.
  • इसके बाद आपकी SIM से एक मैसेज सेंड होगा जो कि आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगा अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक SIM डाली हुई है तो आप SIM का चयन करें और मैसेज सेंड हो जाएगा उसके तत्पश्चात आप अपने बैंक को सेलेक्ट करें और अपने खाते का चयन करें कि आप का करंट अकाउंट है या सेविंग अकाउंट है
  • बैंक अकाउंट सिलेक्ट हो जाने के बाद वह आपके खाते के आखिरी के कुछ अंक प्रदर्शित करेगा जिससे कि आप मिलान कर सकते हैं कि यह आपका खाता संख्या है
  • इसके बाद मर्चेंट को अपना एक पासकोड बनाना होगा जो कि 4 अंकों का होगा तो वह कोई भी 4 अंकों का अपना पासकोड चुन सकता है
  • इसके बाद आप ऊपर कार्नर में देखेंगे तो आपको तीन बिंदु नजर आएंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा क्लिक करने के पश्चात वहां पर लिखा होगा आई एम मर्चेंट जिस पर आपको क्लिक करके अपनी सारी इंफॉर्मेशन देनी होगी ध्यान रखें यह करना अति अनिवार्य है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक नहीं माना जाएगा
  • सारी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद और आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा वहां से आपको उनका बारकोड अपने मोबाइल पर ले लेना होगा और बारकोड को प्रिंट करके दुकान पर स्टैंड में लगाएं या फिर आपको कहीं दीवार पर चिपका देना होगा जिससे कि ग्राहक उस बारकोड के माध्यम से पेमेंट कर सकें
  • इसके पश्चात वीएलई को दो ट्रांजैक्शन अपनी भीम ऐप से मर्चेंट के BHEEM APP पर करना अनिवार्य है तभी उसको ₹80 का कमीशन दिया जाएगा और ट्रांजैक्शन नंबर सीएससी के पोर्टल में जरूर डालें और वीएलई जितने भी मर्चेंट बनाए उनकी सारी इनफार्मेशन सीएससी भीम डॉट इन पर लॉगिन करके वहां पर अपलोड कर दे अगर रियली अपने सभी मर्चेंट की इनफार्मेशन सीएससी भीम डॉट इन पर अपडेट नहीं करता है तो उसका कमीशन होते नहीं मिलेगा

इस प्रकार से VLE को मर्चेंट तैयार करने होंगे वीएलई जितने मर्चेंट तैयार करेगा उसे ₹80 पर मर्चेंट के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा अगर रियली 1 दिन में 10 मर्चेंट तैयार करता है तो उसे ₹800 का कमीशन पर डे के हिसाब से दिया जाएगा और यह कमीशन महीने के अंत में उसके बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा

Leave a Comment