CG Vyapam Form Online Apply 2024,Bumper recruitment on 260 technician posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cg vyapam : अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से आते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए छत्तीसगढ़ cg vyapam नौकरी के बारे में बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ राज्य के दसवीं पास और 12वीं पास इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर पास विद्यार्थियों को रोजगार का विशेष अवसर निकलकर आ रहा है |

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा cg vyapam के अंदर शानदार नौकरी निकल कर आ रही है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम cg vyapam Job notification के बारे में बताने वाले हैं तो अगर आप भी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर आपको नौकरी की संपूर्ण जानकारी और कहां पर कितने पद निकले हैं विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं cg vyapam नौकरी में आवेदन करने के लिए आर्टिकल कौ अंत तक जरूर पढ़ें |

cg vyapam Job Apply 2024

आर्टिकल का प्रकारcg vyapam Latest Govt Jobs
संस्था का नामChhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB), VYAPAM, Raipur
पताVyapam Bhawan, North Block, Sector -19, Atal Nagar, Raipur (C.G.) – 492002,Phone No.– 0771-2972780, Fax No.- 2972782,
आवेदन की सूचना764/251/2023 Dated – 04/10/2023
भर्ती का नामCG Vyapam Recruitment 2024 
लेख का नामCG Vyapam Recruitment 2024 Apply Online for 260 Laboratory Technician Post
पदLaboratory Technician
पदों की संख्या260
आवेदन की पात्रताIndian Citizen
आवेदन का माध्यमOnly Online
परीक्षा केंद्र8 जिला मुख्यालय में
आवेदन शुरू होने की तिथि19/01/2024 (Friday)
आवेदन की अंतिम तिथि18/02/2024 (Sunday) up to 11.59 PM.
आवेदन सुधार की अंतिम तिथि19/02/2024 to 21/02/2024
Official Website –vyapam.cgstate.gov.in

cg vyapam Job

छत्तीसगढ़ राज्य में अगर आप निवास करते हैं तो आपके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर 260 पदों पर भारतीय जारी की गई है जिम आपको प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं विज्ञप्ति संख्या 764/251/2023 के द्वारा आपके लिए सीधी भर्ती जारी की गई है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है |

cg vyapam

शैक्षिक योग्यताएं

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अनिवार्य शैक्षिक योग्यताओं के बारे में बताया गया है

  • उम्मीदवार के पास स्नातक की उपाधि के साथ प्रयोगशाला विषय होना अनिवार्य है जिसमें भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सैन्य विज्ञान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान, भूगोल, भूगर्भ विज्ञान एवं इन विषय पर स्नातक होना अनिवार्य है |

आयु सीमा

यहां पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा के बारे में बताया गया है कि आपकी आयु 21/06/2013 के प्रावधानों के अंतर्गत 01/01/2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गए हो इसके अलावा अगर अधिकतम आयु के बारे में बताया जाए तो 30/1/2019 के अनुसार 40 वर्ष हो गई हो वही बताया गया है कि आयु सीमा में राज्य सरकार के अनुसार अनुमानित छूट प्रदान होगी |

आवेदन की पात्रता

अगर आवेदन करता है इसके लिए आवेदन कर रहा है तो उसके लिए निम्नलिखित पत्रताएं रखेंगे हैं |

  • उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  • चयनित उम्मीदवार को समस्त दस्तावेजों की मूल्य प्रति प्रस्तुत करनी होगी|
  • समस्त प्रमाण पत्र दस्तावेजों की वैधानिक प्रमाणित करने का संपूर्ण भर अभ्यर्थी पर होगा |
  • उम्मीदवार को चयनित होने से पूर्व पुलिस वेरिफिकेशन और जिला चिकित्सालय चिकित्सा बोर्ड स्वास्थ्य फिटनेस वेरिफिकेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही सेवा के लिए चयनित किया जाएगा |
  • किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संपूर्ण निर्णय नियुक्ति करता अधिकारी का होगा |

चयन की प्रक्रिया

यहां पर चयन की प्रक्रिया के लिए आवेदन करता को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चुना जाएगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( cg vyapam )द्वारा लिखित परीक्षा जारी की जाएगी इसके बाद ही उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा |

उम्मीदवार से यहां पर निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार 100 पूर्णांक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बाद ही उम्मीदवार को चयन करने का मौका दिया जाएगा |

वेतन

चयनित उम्मीदवार को यहां पर तृतीय सेवा श्रेणी के रूप में चयनित किया जाएगा जिसके लिए 25300 – 80500 तक का वेतन निर्धारण किया जाएगा |

Note: वेतन और भत्ते की संपूर्ण पत्रताएं शासन एवं प्रशासन के नियम अनुसार और निर्देश अनुसार की जाएगी

cg vyapam Form Online Apply

अगर आप छत्तीसगढ़ व्यापम के अंतर्गत आई इन सरकारी जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |

cg vyapam Latest Govt Jobs
  • सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए https://vyapam.cgstate.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना है |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज के ऊपर मेनू बार में ऑनलाइन एप्लीकेशन का विकल्प दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपके सामने चल रही CG Vyapam Recruitment का नोटिफिकेशन यहां पर दिखाई देगा |
  • अब आपके यहां पर इस CG Vyapam Recruitment 2024 नोटिफिकेशन के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके यहां सबसे नीचे Online Application Form दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको यहां CG Vyapam Recruitment New Registration के ऊपर क्लिक करना है |
  • अब यहां अपना मोबाइल नंबर और First Name *,Middle Name,Last Name भरना होगा और Get OTP पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद यहां पर अपना अकाउंट बना ले |
  • अब आपके यहां पर अपने अकाउंट को लॉगिन करना है |
  • और फिर CG Vyapam Recruitmen Online Application Form को पूरा भरना होगा |
  • इसके बाद आपको यहां पर Photograph and Signature को अपलोड करना है |
  • फिर आपको यहां पर एप्लीकेशन का ऑनलाइन पेमेंट कर देना है |
  • इसके बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है |
  • आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आपको प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है |

महत्वपूर्ण लिंक – cg vyapam Form Online Apply

cg vyapam Form Online ApplyClick Here
cg vyapam NotificationClick Here
PDF NotificationClick Here
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
???? ✅TwitterClick Here
???? ✅Website Click Here