Banga bhumi land record Banglarbhumi.gov.in Khatian No,Plot information,Mutation Status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

www banglarbhumi land record | Banglarbhumi.gov.in Khatian No | Mutation Status | Plot information | Land Conversion Application

प्रिय दोस्तों अगर आपका Westbengal में कोई भूमि है या आप कहीं पर कोई खेत जमीन या मकान खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आप उसका विवरण किस प्रकार से निकालेंगे और Banglarbhumi की जानकारी कहां से प्राप्त करेंगे उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं तो अपने प्लॉट संबंधी Khatiya Status जानने के लिए यहां पर दी गई जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक का पड़े |

Banglarbhumi Land Record Key Highlights?

Service NameBanglarbhumi
Service Launched ByWest Bengal government
ObjectiveDigitalize land records West Bengal
StateWest Bengal
Official websitewww banglarbhumi.gov.in

Banglarbhumi Land Record के बारे में?

प्यारे दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दें की Banglarbhumi वेस्ट बंगाल की सभी भूमि का रिकॉर्ड रखती है और जो भी व्यक्ति यहां पर किसी भी भूमि को खरीदता है या बेचता है उसका सारा ब्यौरा अपने पास रखती है आपको यहां पर भूमि का खतियान नंबर और भूमि की समस्त जानकारी देखने को मिल जाएगी यह सेवा वेस्ट बंगाल के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है अगर आप किसी भी भूमि को खरीद रहे हैं तो यहां पर उसका संपूर्ण स्टेटस जान सकते हैं कि वह भूमि किसके नाम पर है और कितना उसका रकबा है कहां पर वह भूमि स्थित है यह सभी जानकारी आपको इस Banglarbhumi वेबसाइट से देखने को मिल जाएगी जहां पर आप Banglarbhumi खतियान नंबर एंड प्लॉट इंफॉर्मेशन आसानी से जान सकते हैं|

 

Banglarbhumi Land Record All Services List?

प्यारे मित्रों Banglarbhumi की वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है जिनकी सूची नीचे आपको दी गई है

  • Banglarbhumi Land Record वेबसाइट नया खाता  पंजीकरण |
  • दाखिल खारिज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • भूखंड की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • भूमि के नक्शे का अधिकार या प्लॉट का रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • संपत्ति के बारे में जानकारी।
  • ऑनलाइन मौज़ा मानचित्र अनुरोध करें |
  • मौज़ा मानचित्र की उपलब्धता की स्थिति  जाने |
  • दाखिल खारिज प्लॉट खतियान स्टेटस |

Banglarbhumi.gov.in पर अपना सिटीजन यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं |

Banglarbhumi की किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको यहां पर अपना सिटीजन यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है , Banglarbhumi का यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आप सभी सिटीजन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं चाहे आपको यहां से Banglarbhumi प्रॉपर्टी स्टेटस जानना हो चाहे आपको Banglarbhumi की शिकायत दर्ज करनी हो तो उन सभी के लिए यहां पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ही सभी प्रकार के काम कर सकते हैं , सिटीजन लोगिन करने के बाद आपको Banglarbhumi की सभी सेवाएं देखने को मिलती हैं , चलिए जान लेते हैं Banglarbhumi का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते हैं |

Get Banglarbhumi Citizen ID?

  • 1#- Banglarbhumi सिटीजन आईडी बनाने के लिए यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक ( Banglarbhumi.gov.in ) करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
banglarbhumi
  • 2#- जैसे ही आपके सामने Banglarbhumi की वेबसाइट सफलतापूर्वक खुल जाती है तो आपको यहां पर ऊपर साइन अप का पेज दिखाई देगा |
  • 3#- आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है , जैसा कि आपको नीचे पिक्चर्स के माध्यम से दिखाया गया है |
  • 4#- साइन अप की लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस दिखाई देगा | जैसा कि आपको नीचे की फोटो में दिखाया गया है |
banglarbhumi gov in
  • 5#- जैसे ही आप के सामने यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है तो आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी |
  • 6#- सबसे पहले अपना प्रथम नाम डाले |
  • 7#- उसके बाद अपना मध्यम नाम डालें ( अगर हो तो )
  • 8#- उसके बाद अपना लास्ट नाम डालें , इसके बाद अपने पिता का नाम भरे|
  • 9#- इसके बाद अपना पूरा पता डालें |
  • 10#- इसके बाद अपना पिन कोड डालें |
  • 11#- उसके बाद अपना ईमेल आईडी डालें , और उस पर आया हुआ ओटीपी डालें |
  • 12#- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें , और मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालें |
  • 13#- उसके बाद यहां पर आप अपना एक क पासवर्ड चुने और उसके बाद उसी पासवर्ड को दोबारा भरें |
  • 14#- इसके बाद अपना कैप्चा कोड भरें, और सबमिट के बटन पर क्लिक करें |
  • 15#- जैसे ही आप यहां पर सारी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं तो Banglarbhumi gov in की वेबसाइट का सिटीजन यूजर आईडी और पासवर्ड बनकर आपको प्राप्त हो जाता है |
  • 16#- अब आप Banglarbhumi की वेबसाइट पर सिटिजन लॉगइन कर सकते हैं |

How to login Banglarbhumi Citizen Portal?

  • सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Banglarbhumi.gov.in सिटीजन पोर्टल को लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं |
  • सिटीजन पोर्टल को लॉगिन करने के लिए ऊपर लॉगइन के पेज पर क्लिक करें |
  • लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे आपको यहां पर सिटिजन लॉगइन के ऑप्शन का चयन करना है
  • इसके बाद यहां पर आप अपना सिटीजन यूजर आईडी और पासवर्ड डालें |
  • यूज़र आईडी भरने के बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें |
  • अब आप लोग इन के बटन पर क्लिक करें आपका सिटीजन पोर्टल सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा |

How to login Banglarbhumi ( Department Login ) ?

  • डिपार्टमेंट लॉगइन क्लिक करने के लिए सबसे पहले लॉगइन पर क्लिक करें
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे यहां पर आपको डिपार्टमेंट लॉगइन का चयन करना है
  • अब आपको यहां पर अपना डिपार्टमेंट लॉगइन यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा जो कि आपको डिपार्टमेंट द्वारा दिया गया होगा |
  • इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक भरे |
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें आपका लॉगइन सफलतापूर्वक हो जाएगा |

Banglarbhumi Website पर दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?

Mutation Application करने के लिए निम्नलिखित तरीका स्टेप बाय स्टेप अपनाये |

  • 1#- Mutation Application ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Banglarbhumi ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • 2#- अब आप अपने सिटीजन पोर्टल को अपनी सिटीजन यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • 3#- अब आपको होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन की सर्विस दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है
  • 4#- सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन सर्विस पर क्लिक करें |
  • 5#- अब आपको यहां पर एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी |
  • 7#- Mutation Application पर क्लिक करना है |
  • 8#- अब आपके सामने Mutation Application फॉर्म खुल जाएगा |
  • 9#- अब आप से यहां पर इस आवेदन में निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी जो कि आपको इस आवेदन फॉर्म में भरना है |
  • :10#- आवेदक का संपूर्ण विवरण भरें
  • :11#- भूमि ट्रांसफर हो रही है उसका संपूर्ण विवरण भरें
  • 12#- भूमि का समस्त विवरण भरें
  • 13#- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें
  • 14#- अब आप अपने आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करें
  • 15#- अब आपका इस प्रकार से Mutation के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा |

How To Check Banglarbhumi Mutation Status

अपनी भूमि का दाखिल खारिज होने की स्थिति जानने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं |

  • दाखिल खारिज की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले ” Banglarbhumi ” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप अपने सिटीजन पोर्टल को अपनी सिटीजन यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें |
  • लॉगइन होने के बाद अब आपको यहां पर सिटीजन सर्विस दिखाई देंगे आप सिटीजन सर्विस के ऊपर क्लिक करें
  • अब आपको यहां पर दाखिल खारिज स्थिति जानने की सर्विस दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है |
  •  यहां पर आपके सामने दो आप नजर आएंगे पहला ऑप्शन ( १ ) Case wise search
    ( २ ) दूसरा ऑप्शन Deed wise search आप यहां पर अपने हिसाब से ऑप्शन का चयन कर सकते हैं |
  • अब आपके सामने सर्च करने के लिए पेज खुल जाएगा |
  • यहां पर आपको अपने  (डिस्ट्रिक्ट नेम ) ( ब्लॉक नेम ) और विलेज नेम ( मौजा ) का चयन करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप की आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

Online Apply Land Conversion Application?

Land conversion आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी चरणों का पालन करें

  • इसके लिए सबसे पहले ” Banglarbhumiकी ऑफिशियल वेबसाइट खोलें |
  • सिटीजन यूजर आईडी से अपने सिटीजन पोर्टल को लॉगइन करें |
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करें और आपके सामने सभी एप्लीकेशन की सूची दिखाई देगी |
  • यहां पर आप Conversion Application’ सेवा का चयन करें
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर आप सारी जानकारी भरें |
  • समस्त जानकारी भरने के बाद आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर दें |
  • अब आपको यहां पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिखाई देगा आप इसको संभाल कर रख लें |

Banglarbhumi Land Record | Plot Status?

  • 1#- Banglarbhumi के अंतर्गत अगर आपकी कोई प्रॉपर्टी है और आप उसका रिकॉर्ड देखना चाहते हैं कि उसका कितना प्लाट एरिया है और वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है तो यह जान ले के लिए आप नीचे बताया गया तरीका अपनाएं |
  • 2#- इसके लिए सबसे पहले आप Banglarbhumi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद Know Your Property के ऊपर क्लिक करें जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है |
banglarbhumi land records
  • 3#- जैसे ही आप Know Your Property के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी|
  • 4#- जैसे सबसे पहले आपको यहां पर अपने जिले का चयन करना होगा |
  • 5#- सफलतापूर्वक जिले का चयन करने के बाद आपको यहां पर अपने ब्लॉक का चयन करना होगा |
  • 6#- सफलतापूर्वक ब्लॉक का चयन करने के बाद अब आपको यहां पर अपने मौजा ( village ) का चयन करना होगा |
  • 7#- सफलतापूर्वक village का चयन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे ( 1 ) पहला आप यहां पर अपना Khatian No डालकर अपनी प्रॉपर्टी का स्टेटस देख सकते हैं |
  • 8#- ( 2 ) और दूसरा आप अपने Plot information डालकर यहां पर अपनी प्रॉपर्टी का स्टेटस जान सकते हैं |
Banglarbhumi Land Record
  • 9#- जैसे ही आप यहां पर यह सारी जानकारी भर के व्यू के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके प्लॉट की इनफार्मेशन निकलकर आपके सामने आ जाती है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं |
banglarbhumi gov in khatian & plot information map
  • 10#- यहां पर आपको उस खाताधारक का नाम दिखाई देगा और साथ में यहां पर उस Khatian No के अंतर्गत जितने खाताधारक होंगे उनकी सूची दिखाई देगी |
  • 11#- उनके पास कितनी भूमि है उसका विवरण आपको एकड़ में दिखाई देगा और साथ ही साथ यह किसी के साथ बंधक है या नहीं है उसका भी विवरण आपको यहां पर पूर्ण रूप से दिखाई देगा इसे आप चाहे तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं |

How to Pay Banglarbhumi Fee?

Banglarbhumi वेबसाइट पर सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन भुगतान कैसे करना है उसके बारे में जाने |

  • 1#- सेवा का भुगतान करने के लिए सबसे पहले ” Banglarbhumi land record “ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • 2#- सिटीजन पोर्टल को लॉगइन करें |
  • 3#- एप्लीकेशन सर्विस के ऊपर क्लिक करें |
  • 4#- इसके बाद आपको ड्रॉपडाउन सर्विस में फी पेमेंट की सर्विस दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
  • 5#- अब आपको यहां पर फॉर्म दिखाई देगा आप किसके बारे में शुल्क देना चाहते हैं |
    • Conversion
    • Mutation
    • Certified Copy
    • Plot Information
    • Plot Map
  • 6#- इसके बाद आपको यहां पर एप्लीकेशन नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड भर के नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • 7#- इसके बाद आप पेमेंट गेटवे के पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको पेमेंट करने के सभी तरीके दिखाई देंगे यहां पर आप एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना पेमेंट कर सकते हैं |
  • 8#- सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद आपके सामने कन्फर्मेशन की स्क्रीन आ जाएगी जहां पर आपको सक्सेसफुल दिखाई देगा और आपको ट्रांजैक्शन नंबर मिल जाएगा |

Banglarbhumi app Download Kaise kare?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की प्ले स्टोर में जाएं
  • सफलतापूर्वक प्ले स्टोर खुल जाने के बाद सर्च बॉक्स में Banglarbhumi app सर्च करें|
  • अब आपको यहां पर Banglarbhumi app दिखाई देगा|
  • आपको इस Banglarbhumi app के ऊपर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप इसे आपके ऊपर क्लिक करेंगे यह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा|
  • अब आपको यहां पर Banglarbhumi app install करना है|
  • जैसे ही आपके मोबाइल में Banglarbhumi app सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा आप इसका प्रयोग कर सकते हैं|

Filling Public Grievance Banglarbhumi?

अगर आपको Banglarbhumi वेबसाइट पर किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इसके लिए Banglarbhumi वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं |

  • ऑनलाइन Banglarbhumi वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दी गई लिंक पर ( https://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action ) क्लिक करें |
Public Grievance Banglarbhumi
  • जैसे ही आपके सामने सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाती है तो आपको ऊपर Public grievance का ऑप्शन नजर आएगा | जैसा कि आपको ऊपर बताई गई फोटो के माध्यम से दिखाया गया है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे आपको पहला Grievance Application के ऊपर क्लिक करना होगा |
Grievance Application
  • जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने कंप्लेंट करने का पूरा ऑप्शन खुल जाएगा यहां पर आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी |
  • सबसे पहले आपको यहां पर अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना होगा , > उसके बाद आपको यहां पर अपना ब्लॉक चुनना होगा, > उसके बाद आपको यहां पर अपना मौजा चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको यहां पर आवेदक की जानकारी भरनी होगी > जैसे आवेदक का पूरा नाम देना होगा > किस बारे में वह शिकायत करना चाहता है उसकी जानकारी भरनी होगी |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर डालना होगा > आवेदक का आधार नंबर डालना होगा > और दोनों को वेरीफाई कराना होगा |
  • उसके बाद आवेदक के पिता नाम डालना होगा >> और आवेदक का पूरा पता भरना होगा |
  • इसके बाद आवेदक का प्लॉट नंबर डालना होगा |
  • सारी जानकारी भरने के बाद आवेदक को यहां पर कुछ अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • तो अगर आप यहां पर कोई लिखित में शिकायत देना चाहते हैं तो आप उसको टाइप करवा कर भी यहां पर अपलोड कर सकते हैं |
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नीचे कैप्चा कोड भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें |
  • सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद यहां पर आपको URN नंबर दे दिया जाएगा यह नंबर आप संभाल कर रख लें कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए यह आपके काम आएगा |

Checking Banglarbhumi land record Grievance Status?

अगर आपने Banglarbhumi की किसी समस्या को चलते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी और आप उसकी स्थिति जानना चाहते हैं तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं |

  • शिकायत की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले ” Banglarbhumi ” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुलने के बाद आपको Public grievance के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको Grievance Status / Description के ऊपर क्लिक करना होगा |
Banglarbhumi Grievance Status
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर बताया गया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना URN नंबर डालना होगा जो कि आपको शिकायत करते वक्त मिला हुआ था उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सोकर बटन पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति आ जाएगी |

banglarbhumi Contact Information?

इस लेख का लक्ष्य आपको बंगलाभूमि पोर्टल के बारे में सभी विवरण प्रदान करना था । यदि आपको कोई समस्या है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर पहुंच सकते हैं या उन्हें हल करने के लिए एक ईमेल भेज सकते हैं ।

Helpline Number- 18003456600
Email Id- d1rswb@gmail.com

banglarbhumi gov in? land record

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://hinditime.org  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Hinditime

? Sarkari Yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

इन्हें भी देखें :-

banglarbhumi gov, banglarbhumi land record, banglarbhumi wb, banglarbhumi 2021, banglarbhumi gov sitemap, banglarbhumi. gov. in 8080, banglarbhumi gov,land record, banglarbhumi gov in.com

Leave a Comment