Addhar center new update | UIDAI ने निकाले नए नियम अब आधार कार्ड बनाना पड़ सकता है महंगा ?
हेलो दोस्तों अगर आप एक आधार केंद्र चलाते हो या फिर आप आधार केंद्र खोलना चाहते हो तो यूआईडीएआई ने अपने नियमों में बहुत ही बड़े बदलाव किए हैं अगर आप इन नियमों को नहीं मानते हो तो आपको भारी जुर्माना और और जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है तो चलिए इन नियमों के बारे में जान लेते हैं और जान लेते हैं कि हम नया अगर आधार केंद्र खोलना चाहते हैं तो हमें कौन-कौन से नियमों को मानना होगा और कौन-कौन सी फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा ( Addhar center new update )
( Addhar center new update )
प्रिय आधार केंद्र संचालक
20 जून 2017 से यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए नए ओएम के अनुसार, दंड संरचना में निम्नलिखित अतिरिक्त परिवर्तन किए गए हैं
- किसी भी नामांकन केंद्र (आधार केंद्र ) में अतिभारित होने या किसी भी तरह के कदाचार के लिए जुर्माना 10,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये प्रति मामले में दर्ज किया जायेगा
- अगर कोई ऑपरेटर बायोमेट्रिक कैप्चर को बायपास करने के विभिन्न मामलों के कारणों मैं पकड़ा जाता है तो यूआईडीएआई ने ऑपरेटर बायोमेट्रिक को बायपास करने के जुर्म मैं 100,000 प्रति नामांकन स्टेशन का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।
- . अगर कोई भी VLE जिसे CSC एसपीवी के तहत आधार सेवा शुरू करने की आवश्यकता है, तो उसको CSC एसपीवी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे जो समझौते में दिए गए सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करते हैं। यह नियम सभी VLE के लिए लागू है चाहे मौजूदा या नये|
- अगर कोई भी CSC VLE आधार कार्ड का काम स्टार्ट करता है तो उसको 100000 रुपए की राशि CSC एसपीवी को गारंटी के रूप में जमा करनी होगी जो कि पहले 5000 थी अब उसको बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है और अगर जो भी VLE 1 जुलाई तक एक लाख रुपए गारंटी के रूप में नहीं रखते हैं तो उनका मशीन को निरस्त कर दिया जाएगा और वह आधार कार्ड नहीं बना पाएंगे |
- और जो भी CSC VLE ने अपने पहले अग्रीमेंट करने के लिए 5000 रूपये की राशि दी थी वह उसको CSC एसपीवी द्वारा वापस कर दी जाएगी
- एक VLE को केवल अपने CSC आईडी से केवल 3 आधार मशीन के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि वह केवल 1 आधार किट, एक टैबलेट और 1, आधार यूसीएल स्टेशन को ही CSC रजिस्टर कर सकते हैं। कोई VLE 1 किट, 1 टैबलेट या 1 यूसीएल स्टेशन से अधिक नहीं करा सकता है अगर बह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कर्यबाही की जाएगी |
- अगर किसी भी आधार केंद्र संचालक के खिलाफ कोई भी कंप्लेंट आती है या फिर बह बायोमेट्रिक मशीन से छेड़छाड़ करता है या किसी प्रकार की CSC यूआईडीएआई द्वारा नियमों की अवहेलना करता है तो उसके मशीन को निरस्त कर दिया जाएगा और उसकी CSC ईद को भी बंद कर दी जाएगी और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी|
How To Link Your Aadhaar Card To Mobile Number
नमस्कार मित्रों भारत सरकार के नियम अनुसार सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों को अपने नंबर के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य है अगर आप अपने मोबाइल नंबर के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाते हो या नहीं की अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करवाते हो तो आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा भारत सरकार के नियमानुसार बहुत से फर्जी से में चलाई जा रही हैं और जिससे लोगों को बहुत प्रकार के नुकसान भी हो रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक करना चाहिए |लिंक कैसे कराना है इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है |(Link Mobile Number on Aadhaar Card)
(Who should link the Aadhar cards to individuals) कौन व्यक्तियों को आधार कार्ड लिंक करवाना है
उन सभी व्यक्तियों को अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर कराना अनिवार्य है जिन्होंने सिम खरीदते समय यानी कि मोबाइल नंबर खरीदते समय अपने आधार कार्ड से अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था जिन व्यक्तियों ने सिम खरीदते समय अपने अंगूठे से अपनी केवाईसी को पूरा किया था उनको आधार कार्ड लगाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आधार कार्ड को लिंक कराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है अगर आपने केवल डॉक्यूमेंट के माध्यम से अपने आधार कार्ड को दिया था तो भी आपको अपनी आधार केवाईसी कराना अनिवार्य है
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
How to make Aadhaar KYC आधार केवाईसी कैसे कराएं |
आधार eKYC आप दो माध्यम से करवा सकते हैं या तो ऑनलाइन और ऑफलाइन ?
आधार कार्ड ऑनलाइन केवाईसी कराने की प्रक्रिया कुछ ही मोबाइल ऑपरेटर ने अभी शुरुआत की है अगर आप आपके मोबाइल ऑपरेटर ने ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया स्टार्ट नहीं की है तो आप अपने माध्यम से ईकेवाईसी को कंप्लीट नहीं कर सकते हो और आपको अपने नजदीकी किसी भी अपने मोबाइल ऑपरेटर स्टोर के पास जाना होगा और वहां पर आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक करा सकते हो|
How to know where our SIM Store is कैसे पता करें हमारा सिम स्टोर कहाँ है
दोस्तों अगर आप अपने नजदीकी सिम स्टोर का पता करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे कुछ लिंक दे रहा हूं जिन पर आप अपने ऑपरेटर के लिंक पर क्लिक करके और अपनी लोकेशन को चुनकर अपने एरिया के अपने नजदीकी सिम स्टोर का पता लगा सकते हैं |
Addhar center new update
Find Airtel SIM Store Click here
Find Vodafone SIM Store Click hare
Find IDEA SIM Store Click hare
Find Telenor SIM Store Click hare
Find TATA DOCOMO SIM Store Click hare
Find Reliance SIM Store Click hare
Find BSNL SIM Store Click hare
अगर आधार का काम करना चाहते हैं तो यह फॉर्म भरे
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |