Aadhar Exam / Aadhar operator inactive active procedure | How to Aadhar supervisor or operator inactive active procedure इन एक्टिव हुए आधार के सुपरवाइजर और ऑपरेटर को कैसे दोबारा एक्टिव करें ?
हेलो दोस्तो अगर आप आधार कार्ड काम कर रहे हैं और आपका सुपरवाइजर का ऑपरेटर का ID इन एक्टिव हो गया है तो आपको उसे किस तरीके से एक्टिव कराना है उसकी सारी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक का पूरा जरूर पढ़िए |
How do these become active base supervisors and operators | aadhar exam
यूआईडीएआई के निर्देशानुसार उन सभी ऑपरेटर और सुपरवाइजर को निष्क्रिय कर दिया गया है जो कि फर्जीवाड़ा काम कर रहे थे और यूआईडीएआई ने यह निर्देश दिया है कि अब जो भी ऑपरेटर सुपरवाइजर ऐसा काम करते पकड़ा जाएगा उसके ऊपर 50000 से 100000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा ? और जो सुपरवाइजर और ऑपरेटर अपनी कंपनी (आधार एजेंसी) को हमेशा परिवर्तित करते रहते हैं एक कंपनी से दूसरी कंपनी में आते-जाते रहते हैं तो यूआईडीएआई उनको निष्क्रिय कर देता है और वह आधार का काम नहीं कर पाते हैं
इन एक्टिव हुए आधार और सुपरवाइजर की ऑपरेटर दोबारा कैसे एक्टिव होते हैं ? (How activated these operators and Supervisors operators are active again?)
अगर आपकी आधार यूजर क्रेडेंशियल फाइल को इन एक्टिव कर दिया गया है और आप आधार का काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिस कंपनी में काम कर रहे थे आपको उस कंपनी के अपने आधार कोर्डिनेटर से संपर्क करना होगा और आपको उनके लिए कंसेंट लेटर फॉर्म भरकर देना होगा आपको कंसेंट लेटर फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके और इसे भरकर अपने यूआईडीएआई आधार कोर्डिनेटर को दे सकते हैं और अगर आप एक सीएससी वीएलई है तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं |
Aadhar Exam
आप अपने आधार कोऑर्डिनेटर को भी यह फॉर्म भरकर दे सकते हैं आपकी आधार यूजर क्रेडेंशियल फाइल सुपरवाइजर या ऑपरेटर को दोबारा से एक्टिव होने में 30 से 40 दिन का टाइम लगता है और आपको यूआईडीएआई की तरफ से एक मेल आता है जिसमें आपको सारी जानकारी दी हुई होती है और फिर आपको अपने आधार कोर्डिनेटर से संपर्क करके अपने UCL आधार के सॉफ्टवेयर या अपने चाइल्ड एनरोलमेंट क्लाइंट टैबलेट को दोबारा रजिस्टर्ड करा सकते हैं |
न्यू कंसेंट लेटर फॉर्म लिंक — Click Hare
Excel Sheet —- Click Hare
Sample Consent Form: Hare ( aadhar exam )
.
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
sir meri id no ns159528 inactive ho gayi hai
or mai apani id ko active karvana chahata hu
sir meri id m bhul gya aur inactive id ko active bhi karna h plse help me sir,thanks