CSC App : दोस्तों अगर आप भी सीएससी सेंटर चलते हैं और आप यहां पर सभी प्रकार की सेवाओं पर काम करते हैं तो आपको कभी ना कभी CSC App की आवश्यकता पड़ती होगी आज हम आपको सीएससी में प्रयोग होने वाले ऐसे पांच जरूरी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो सीएससी सेंटर पर हमेशा प्रयोग में ले जाते हैं |
आप इन मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सीएससी की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसमें आपको बैंकिंग संबंधी सेवाएं और आधार इनेबल्ड पेमेंट संबंधी सेवाएं देखने को मिल जाती है तो अगर आप भी इन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
New CSC App Work On CSC
प्रत्येक VLE को अपने मोबाइल में इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके रखना चाहिए जिससे उसे आसानी से सभी प्रकार की सेवाओं पर काम करने की आजादी मिल सके अब यह पांच एप्लीकेशन कौन से हैं उनके बारे में हम आपके यहां पर बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से यहां से इन पांच एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और उनके काम के बारे में भी जान सकते हैं |

Digipay Lite Phone Applications:
CSC App : पहले जो यहां पर हमारा एप्लीकेशन है वह है CSC Digipay Lite Phone Applications: इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे की निकासी पैसे को जमा करना बैलेंस इंक्वारी और भी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ यहां से उठा सकते हैं इसलिए यह एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल में होना चाहिए, इन सभी एप्लीकेशन के लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे|
KYC Onboarding App
अगर आपके द्वारा Digipay Lite Phone App की केवाईसी करनी हो तो आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से डिजिटल लाइट एप्लीकेशन की ऑनबोर्डिंग और केवाईसी की जाती है|
Face Authentication App:
अगर आपको किसी भी काम करने के लिए अगर फेस ऑथेंटिकेशन केवाईसी की आवश्यकता पड़े तो आपके लिए Aadhar Face Authentication App: बहुत जरूरी होता है इसे आपको अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करके रखना चाहिए, इसकी लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगी |
Digipay Mobile App Download:
अगर आप अपने मोबाइल में Digipay Mobile App के द्वारा बैंकिंग संबंधी सेवाओं के लाभ देना चाहते हैं जो कि प्रत्येक VLE अपने सीएससी सेंटर से उपलब्ध कराता है तो उसके लिए यह एप्लीकेशन भी डाउनलोड करना जरूरी होता है|
DMT Service CSC App
अगर आप किसी को मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं यानी कि सीएससी से पैसा भेजने का काम करना चाहते हैं तो आपके पास यह डीएमडी सर्विस एप होना जरूरी होता है लेकिन यह ऐप अपने मुख्य अप के साथ कनेक्ट होकर ही चलता है तो जब तक आप इसका में ऐप डाउनलोड नहीं करेंगे तब तक यह ऐप काम नहीं करेगा तो इसे भी आपको डाउनलोड करना चाहिए |
Cashout Service CSC App
अगर आप CSC के मुख्य ऐप से बैंकिंग का काम करते हैं और आप उससे पैसे का पे आउट लेना चाहते हैं तो आपको इस कैश आउट सर्विस अप का भी इस्तेमाल करना होगा जिसकी मदद से आप अपने पैसे को वापस अपने बैंक खाते में ले सकते हैं|
MATM Service CSC App
अगर आप अपने सीएससी सेंटर पर एटीएम मशीन के द्वारा पैसे की निकासी करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में यह एम एटीएम मशीन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आपकी मिनी एटीएम मशीन से कनेक्ट होकर यह एप्लीकेशन एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की सर्विस उपलब्ध कराता है तो इसलिए यह एप्लीकेशन की आवश्यकता प्रत्येक सीएससी केंद्र संचालक को पड़ती है|
| CSC Main App: | Click Here |
| CSC DMT Service App: | Click Here |
| CSC Cashout Service App: | Click Here |
| CSC AEPS Service App: | Click Here |
| CSC MATM Service App | Click Here |
| CSC KYC Onboarding App | Click Here |
| CSC Face Authentication App: | Click Here |
