Punjab National Bank new ATM card Apply | पंजाब बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन कैसे करते हैं
पंजाब बैंक एटीएम कार्ड धारक अब बड़ी ही आसानी से अपना नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसा कि आप सब को पता है की सभी बैंकों द्वारा पुराने एटीएम कार्ड को बंद कर दिया है अगर आपके पास भी बिना चिप वाला एटीएम है तो आप अपने एटीएम कार्ड को रिप्लेस करवाकर नया एटीएम कार्ड पंजाब बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
क्योंकि आप पुराने एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी नहीं कर सकते हैं बैंक ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि बिना चिप वाले एटीएम कार्ड से पैसे नहीं निकाले जाएंगे और आपका पुराना एटीएम कार्ड स्वता ही बंद कर दिया जाएगा क्योंकि बिना चिप वाले एटीएम कार्ड से कई प्रकार के इलीगल प्रकार से पैसे निकल जाते थे जिससे ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान होता था हैकर बड़ी ही आसानी से ग्राहकों का पैसा उनके खाते से चुरा लेते थे इसलिए इन्हीं हरकतों को मध्य नजर रखते हुए बैंक की तरफ से यह नए कदम उठाए गए हैं तो चलिए नया चिप वाला एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन कैसे करना है उसकी प्रक्रिया जान लेते हैं |
Punjab National Bank new ATM card Apply
प्रिय ग्राहक अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक का नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए क्या प्रक्रिया होती है और कैसे आवेदन करना होता है उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने जा रहे हैं और साथ ही यह भी बताने जा रहे हैं कि यह कितने दिनों में आपके पास आ जाता है या फिर अगर आप तुरंत ही नया एटीएम कार्ड बैंक के माध्यम से प्राप्त करते हैं तो वह किस प्रकार से होता है और जो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर भेजा जाता है उसमें क्या डिफरेंस होता है |
PNB new ATM card request procedure | Punjab National Bank new ATM card Apply
Punjab National Bank new ATM card Apply : पंजाब बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आपको एक प्रोसेस अपना नहीं होगी आपको नीचे एप्लीकेशन मिल जाएगी इस एप्लीकेशन को आप सही तरीके से देख ले और जो भी इसमें खाली स्थान है आप अपने अनुसार उसे भर ले और इस एप्लीकेशन को आप बैंक में जाकर बैंक मैनेजर को दे सकते हैं |
यह एप्लीकेशन बैंक मैनेजर प्राप्त करने के बाद आपके एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट लगा देगा और अगर आप इंसटैंटली एटीएम कार्ड चाहते हैं तो बैंक कर्मचारी आपको तुरंत ही इंसटैंटली पैन कार्ड दे देगा लेकिन दोनों में डिफरेंट है जो कि मैं आगे आपको बताने जा रहा हूं नीचे एप्लीकेशन दी जा रही है तो आप इसे एक बार अवश्य देख लें.
[su_button url=”https://www.pnbindia.in/document/download-form/ATM_FORM_PNB-1068.pdf” target=”blank” background=”#2e2def” size=”7″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]Form Download Click Hare ![/su_button]
- फॉर्म में दी गई जानकारी एक बार सही तरीके से पढ़े और उसके बाद उस फॉर्म को सफलतापूर्वक भरे.
- फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं सिगनेचर करें .
- फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करें जैसे बैंक पासबुक फोटो कॉपी आधार कार्ड फोटो कॉपी पैन कार्ड फोटो कॉपी (जो भी बैंक द्वारा मांगी गई हो ) इत्यादि.
- सभी प्रकार के दस्तावेज को पूर्ण रूप से कंप्लीट कर कर इसे बैंक के कर्मचारी को सौंप दें.
- इसके बाद 5 से 10 दिन के अंदर आपके दिए हुए पते पर पंजाब बैंक द्वारा एटीएम कार्ड भेज दिया जाएगा कृपया ध्यान रहे अपने बैंक से मोबाइल नंबर अवश्य रजिस्टर्ड कराएं अन्यथा पिन बनाने में आपको समस्या आएगी |
इंस्टेंट एटीएम कार्ड और डाक द्वारा भेजा गया ATM कार्ड में क्या अंतर है
इंस्टेंट एटीएम कार्ड के ऊपर खाता धारक का नाम नहीं लिखा होता है क्योंकि यह बैंक के पास पहले से रखे होते हैं और बैंक इसे तुरंत ही उस व्यक्ति के खाते के नाम पर रजिस्टर्ड करके दे देता है लेकिन जो एटीएम कार्ड आपको डाक के द्वारा भेजा जाता है इसमें व्यक्ति का नाम लिखा होता है और खाताधारक जब भी कोई ऑनलाइन कनेक्शन करता है तो उसे अपने एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ नाम ही वहां पर देना होता है
महत्वपूर्ण लिंक – Punjab National Bank new ATM card Apply
- पहचान पत्र आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें
- पहचान पत्र में सुधार करने के लिए यहां क्लिक करें
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
Hello sir 30 din ho gay mara abi atm card nahi aaya sir kyo
मेरा नया ATMलेने के लिये
Punjab national guard