Varasat Online Registration 2024 : भूमि और संपत्ति पर उत्तराधिकारी यों के नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Varasat Online Registration : वरासत रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं जी हां दोस्तों अगर आपके परिवार के किसी बुजुर्ग की मृत्यु हो जाती है और उसकी संपत्ति उसके बारिशों के नाम पर रजिस्टर्ड करनी होती है | तो मुखिया के बारिशों के नाम पर भूमि या संपत्ति पर नाम जोड़ने के लिए बारासत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन किया जाता है जिसके बाद मुखिया की बारासत उसके बारिशों के नाम पर हस्तांतरित कर दी जाती है |

तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Warasat online Registration कैसे किया जाता है और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तो यह संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं | जिससे आप स्वयं से वरासत रजिस्ट्रेशन करके मुखिया की संपत्ति पर उसके बारिशों के नाम को जोड़ सकें

Varasat Online Registration
UP Varasat Registration

highlight UP Varasat Praman Patra Online

योजना का नामVarasat Online Registration 2023
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
वर्ष2023
सेवा का माध्यमऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://vaad.up.nic.in/index2.html

Varasat Praman Patra Kya Hai?

जब किसी व्यक्ति को उसके वंशानुगत उसे संपत्ति मिलती है जो उसके पिता या उसके दादा के नाम से उसके पास आती है तो इस संपत्ति को अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराने के लिए विरासत पंजीकरण कराना होता है या हम यूं कहें जब मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यह संपत्ति या भूमि उसके बारिशों के नाम पर पंजीकृत कर दी जाती है उसके लिए यह विरासत रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है और उसके बाद उसके बारिशों को Varasat Praman Patra दिया जाता है |

UP Varasat Praman Patra Online जरूरी दस्तावेज

अगर आप UP Varasat Registration करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • मुखिया का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • सभी बारिशों के आधार कार्ड
  • भूमि का खसरा
  • खतौनी की नकल
  • संपूर्ण भूमि का विवरण

varasat online Registration Kaise karen?

आपको वरासत रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

warasat online
  • इसके बाद आपको वरासत रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करना है |
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी से सत्यापन कराकर आगे बढ़ना है |
UP Varasat Praman Patra Registration
  • फिर आपके सामने बड़ा साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
varis praman patra
  • अब आपके सामने आवेदन में 4 स्टेप आएंगे आपको सभी स्टेप में मांगी गई जानकारी को सफलतापूर्वक भरना है |
  • पहले स्टेप में आपको आवेदक की संपूर्ण जानकारी भरनी है |
  • दूसरे स्टेट में आपको मृत व्यक्ति का ब्यौरा भरना है |
  • तीसरे स्टेप में आपको भूमि का संपूर्ण ब्यौरा भरना है जिस पर आप बारिशों के नाम जुड़वाना चाहते हैं |
  • चतुर्थ स्टेप में आपको बारिशों का संपूर्ण ब्यौरा भरना है |
  • आवेदन को सफलतापूर्वक भरने के बाद एक बार इसकी जांच करनी है |
  • जांच होने के बाद बारासत रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सम्मिट कर देना है |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आना है और varasat online Registration Slip को डाउनलोड कर लेना है |

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लेखपाल के पास जमा करें

जब आप ऑनलाइन एक बार varasat online Registration Form को भर देते हैं फिर आपको इसका प्रिंट निकाल कर और इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को जोड़कर अपने लेखपाल के पास जाकर जमा करना है इसके साथ-साथ आपको नीचे दी गई लिंक से varasat online Registration मैनुअल फॉर्म को भी डाउनलोड करना है और उसमें स्वयं से अपनी जानकारी भरनी है और उसे भी इन सभी दस्तावेजों के साथ लेखपाल के पास जमा करना है |

Varasat Praman patra Status Check

जब आप बारासत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर देते हैं तो निम्नलिखित प्रकार से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं |

  • सबसे पहले इसकी अधिकारिक साइट पर जाना है |
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना है |
  • फिर आपको Varasat Praman patra Status Check पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको यहां पर आपका स्टेटस दिखाई देगा |

Varasat Praman patra Download Kaise Karen?

अगर आप अपने Varasat Praman Patra Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं

  • सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करना है |
  • फिर अगर आपका बारासत प्रमाण पत्र जांच प्रक्रिया संपन्न हो गई होगी तो यहां पर दिखाई देगा |
  • जांच होने के पश्चात आप यहां से अपने Varasat Praman patra Download कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – UP Varasat Praman Patra Registration

???? ✅ UP Varasat Praman patra Status CheckClick Here
???? ✅ Varasat Praman Patra DownloadClick Here
???? ✅UP Varasat Praman Patra RegistrationClick Here
????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैंClick Here
???? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
???? ✅TwitterClick Here
???? ✅Website Click Here

FAQs UP Varasat Praman Patra Download

Varasat Praman Patra Download कैसे करें?

अगर आपका बड़ा सा प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद अप्रूव हो जाता है तो आप उसे लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं |

विरासत पर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने के कितने दिन बाद नाम जुड़ जाते हैं?

यहां पर Varasat Online Registration करने के बाद 30 से 60 दिन का समय लगता है |

Online Varasat Praman Patra Status Check किया जा सकता है?

जी हां आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Varasat Praman Patra Status Check कर सकते हैं

विरासत रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है?

जिस व्यक्ति को अपने वंश के अनुसार विरासत के तौर पर संपत्ति मिलती है मैं उसे अपने नाम पर पंजीकृत कराने के लिए आवेदन करता है |

Varasat Praman Patra Download नहीं हो रहा क्या करें?

अगर आपका Varasat Praman Patra Download नहीं होता है तो इसके लिए आप अपने लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं |

Leave a Comment