एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां साक्षात बैठे हैं प्रभु श्री राम ! आपको भी इसके दर्शन एक बार जरूर करने चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir : आज के इस आर्टिकल में हम आपको भगवान श्री राम के 1 अनोखे धाम के बारे में बताने वाले हैं जहां श्री राम भगवान साक्षात अपने भक्तों को दर्शन देते हैं | अगर आपने भी ऐसे मंदिर को नहीं घूमा है तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां आने वाले भक्तों की संख्या लगी रहती है |

ओरछा नगरी में देश-विदेश से अंग्रेजी यात्री भी आते हैं और इसके अलावा कई देशों के यात्री यहां आना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर राजाओं की पुरानी विरासत और प्राचीन मंदिर और प्राचीन किले मौजूद हैं जिनसे आप पुरानी संस्कृति और पुराने इतिहास का अंदाजा लगा सकते हैं |

इसके साथ-साथ ओरछा धाम में भगवान श्री राम का बहुत ही बड़ा मंदिर है और ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त इस मंदिर आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तो अगर आप भी इस मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं |

Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir

Overview – Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir

मंदिर का नामOrchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir
स्थान का नामOrchha
राज्य का नाममध्य प्रदेश
जिले का नामनिवाड़ी
ओरछा की स्थापनारूद्र प्रताप सिंह बुंदेला
घूमने के स्थानप्राचीन मंदिर और किले
स्थापना वर्षसन् 1501
देशभारत

ओरछा में घूमने के मुख्य स्थान

Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir : अगर आप ओरछा जा रहे हैं और आप यहां घूमना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां पर आपको रामराजा सरकार मंदिर के अलावा और भी किले देखने को मिल जाएंगे जिनकी जानकारी आपको यहां पर दी गई है जहां आप घूम सकते हैं |

Orchha Dham रामराजा सरकार मुख्य मंदिर :

इतिहास के अनुसार ऐसा बताया जाता है की वर्ष 1554 से 1592 के मध्य यहां के राजा मधुकर शाह की पत्नी गणेश्वर राजे द्वारा भगवान श्री राम राजा सरकार की स्थापना की गई थी |

इसके पीछे की कहानी यह है कि एक बार राजा मधुकर शाह ने अपनी पत्नी को वृंदावन जाने के लिए कहा लेकिन उनकी पत्नी भगवान श्री राम की भक्ति थी और उन्होंने वृंदावन जाने से मना कर दिया इस पर राजा क्रोधित हो गए और उन्होंने कहा कि तुम अगर राम की भक्त हो तो राम को ही ओरछा क्यों नहीं ले आती | इस पर रानी अयोध्या गई और सरयू नदी के तट पर भगवान की आराधना करने लगी कुछ महीनों बाद जब भगवान ने दर्शन नहीं दिए तो उन्होंने सरयू नदी में ही डुबकी लगा दी |

इसके बाद भगवान श्रीराम ने उन्हें दर्शन दिए उसके बाद महारानी ने उनसे आग्रह किया कि वह ओरछा चलें उस पर भगवान ने तीन शर्ते बताएं |

  • पहली शर्त कि वह पैदल यात्रा के द्वारा चलेंगे
  • दूसरी शर्त वह केवल पुष्प नक्षत्र में चलेंगे
  • तीसरी शर्त वह जहां एक बार विराजमान हो जाएंगे वहां से फिर नहीं उठेंगे

इन तीनों शर्तों को मानने के बाद रानी उन्हें ओरछा में ले आए और उन्होंने राजा को संदेश भेजा कि वह रामराजा सरकार को लेकर आ रहे हैं इस पर राजा ने ओरछा में भव्य चतुर्भुज मंदिर का निर्माण कराया | लेकिन जब रानी ओरछा पहुंची तो उन्होंने मूर्ति महल में ही रख दी और उसके बाद यह मूर्ति यही विराजमान हो गई उसके बाद चतुर्भुज मंदिर में फिर भगवान ने जाने से मना कर दिया |

राज महल Orchha Dham

ओरछा के सबसे प्राचीन स्मारकों में से एक है जहां पर आपको 17वीं शताब्दी के कई स्मारक देखने को मिल जाएंगे इसका निर्माण मधु करता बुंदेला द्वारा करवाया गया था इसके बाद राजा वीर सिंह बुंदेला इसके उत्तराधिकारी हुए |

जहांगीर महल ओरछा

ओरछा के राजा और जहांगीर के दोस्ती की निशानी ओरछा में मौजूद है और यह ओरछा के मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जैसे ही आप यहां प्रवेश करते हैं तो आपको द्वार पर दो झुके हुए हाथी बने हुए दिखाई देंगे और राजा के स्वागत में वीर सिंह जूदेव द्वारा बनवाया गया यह तीन मंजिला अकेला बहुत ही आकर्षक है |

लक्ष्मी नारायण मंदिर ओरछा

यह लक्ष्मी नारायण मंदिर ओरछा राजा वीर सिंह जी द्वारा बनवाया गया था यह मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित है यहां पर आपको झांसी की लड़ाई के कुछ दृश्य और भगवान कृष्ण जी के कुछ दृश्य यहां पर दिखाई देंगे |

सुंदर महल ओरछा

यह महल यहां के राजा जुझार सिंह जी बुंदेला के पुत्र द्वारा बनवाया गया था जिसकी मृत्यु के बाद यह महल क्षतिग्रस्त हो गया है |

चतुर्भुज मंदिर ओरछा

दर्शकों के लिए यह चतुर्भुज मंदिर बड़ा ही पसंद आता है क्योंकि यह मंदिर श्री भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है इस मंदिर की आकृति चतुर्भुज आकार है और इसका निर्माण राजा मधुकर सा बुंदेला द्वारा करवाया गया था |

ओरछा आने का आवागमन

अगर आप ओरछा धाम दर्शन करने आना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित मार्गों से ओरछा धाम पधार सकते हैं |

रेल मार्ग ओरछा यात्रा

अगर आप और रेल मार्ग से ओरछा यात्रा करना चाहते हैं और आप दिल्ली,मुंबई, चेन्नई,कोलकाता जैसे मार्गो से आ रहे हैं तो आपको इस का नजदीकी रेलवे स्टेशन झांसी रेलवे स्टेशन है जिसका नाम परिवर्तित करके ( वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया है ) आपको यहां उतरना होगा और यहां से आप वाहन करके 17 किलोमीटर दूर ओरछा धाम पहुंच सकते हैं |

सड़क मार्ग ओरछा धाम यात्रा

अगर आप स्वयं के वाहन से ओरछा धाम आना चाहते हैं तो इसके लिए झांसी आना होगा यहां से आपको ओरछा जाने के लिए बस सेवाएं मिल जाएंगे जो कि आपको ओरछा पहुंचा देंगे | या आप स्वयं से यहां से ओरछा जा सकते हैं आपको गूगल मैप लोकेशन भी उपलब्ध करा दी जाएगी |

हवाई मार्ग से ओरछा धाम यात्रा

अगर आप चाहते हैं कि आप हवाई मार्ग से ओरछा धाम आए तो इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है और ओरछा धाम की दूरी खजुराहो एयरपोर्ट से मात्र 163 किलोमीटर है यहां के लिए फ्लाइट दिल्ली से लगातार चलती रहती हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Orchha Dham Yatra

गूगल मैप लोकेशन Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandirयहां देखें
सरलतम जाने का मार्गदिल्ली या भोपाल से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी आ सकते हैं
झांसी से ओरछा की दूरी18-20 किलोमीटर
ललितपुर से आने वालों के लिए मार्गललितपुर से आने वाले बबीना टोल टैक्स के आगे चकरपुर गांव से सीधा रास्ता ओरछा के लिए जाता है
अन्य मार्गझांसी टीकमगढ़ मार्ग पर ओरछा धाम स्थित है
✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैंClick Here
✅WebsiteClick Here

Orchha Dham Ram Raja Sarkar Mandir

Leave a Comment